सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   2073 students took NMMSS exam

Yamuna Nagar News: 2073 विद्यार्थियों ने दी एनएमएमएसएस परीक्षा

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 01 Dec 2025 03:48 AM IST
विज्ञापन
2073 students took NMMSS exam
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र। हरियाणा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित शिक्षा प्रोत्साहन योजना (एनएमएमएसएस) की परीक्षा रविवार को जिले में शांतिपूर्ण व नकल रहित वातावरण में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए कुल 2494 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 2073 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, जबकि 421 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने बताया कि परीक्षा आयोजन के लिए गीता कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महंत प्रभातपुरी स्कूल, मेजर नितिन बाली गीता निकेतन स्कूल, पूजा मॉडर्न स्कूल पिपली, एसएमबी गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और जय भारती विद्या मंदिर सहित कुल आठ केंद्र बनाए गए थे, जिनमें प्रत्येक में 312-312 परीक्षार्थियों का आबंटन किया गया था।
Trending Videos


परीक्षा संचालन विशेष सतर्कता, कड़ी व्यवस्था और पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया गया। सभी केंद्रों पर केंद्र अधीक्षक और पर्यवेक्षकों ने तय समय पर परीक्षा शुरू करवाई और नियमों के अनुसार हर गतिविधि पर नजर रखी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र से नकल, अव्यवस्था या अनुचित साधनों के प्रयोग की कोई शिकायत नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिला गणित विशेषज्ञ संजय कौशिक ने बताया कि प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा, सील बंद लिफाफों की जांच, सीसीटीवी निगरानी, दस्तावेजों के सत्यापन और परीक्षार्थियों के प्रवेश से लेकर प्रश्न-पत्र संग्रह तक सभी औपचारिकताएं निर्धारित दिशा-निर्देशों के मुताबिक पूरी की गईं। विभागीय अधिकारियों ने स्वयं प्रत्येक चरण की निगरानी की। परीक्षा केंद्रों के बाहर भी भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। जिले में परीक्षा का माहौल अनुशासित, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रहा, जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा देने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed