सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   A young man who went to America via the Donkey Route lost Rs 64 lakh

Yamuna Nagar News: डंकी रूट से अमेरिका गए युवक ने गंवाए 64 लाख

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Mon, 01 Dec 2025 01:03 AM IST
विज्ञापन
A young man who went to America via the Donkey Route lost Rs 64 lakh
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

साढौरा। गांव चाहड़वाला निवासी युवक गुरप्रीत को अमेरिका भिजवाने के नाम पर ठग लिया गया। उससे 64 लाख रुपये ठगे गए। आरोप धर्मेंद्र व उसकी पत्नी सोनिया और बेटे दुष्यंत पर लगा है। आरोपियों ने रुपये लेकर उसे डंकी रूट से भिजवाया।
जंगलों के रास्ते जब वह मैक्सिको बार्डर पर पहुंचा तो वहां पुलिस ने पकड़ लिया। 11 माह तक जेल में रहना पड़ा। बाद में उसे डिपोर्ट किया गया। साढौरा थाना पुलिस ने आरोपी दंपती और उसके बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। शिकायत में चाहड़वाला निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह विदेश जाना चाहता था। इसके लिए दूर की रिश्तेदारी के सुंदरनगर कालोनी फेस दो निवासी धर्मेंद्र, उसकी पत्नी सोनिया व बेटे दुष्यंत से बात हुई। आरोपियों ने उसे बताया था कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं। फरवरी 2024 में आरोपी धर्मेंद्र का कॉल आया और कहा कि वह अमेरिका का वीजा लगवा देगा। इस समय वीजा खुले हुए हैं। उसकी बातों में आकर तैयार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

आरोपी ने आश्वासन दिया कि वह अमेरिका में काम भी दिलवाएगा। आरोपियों ने उसे 64 लाख रुपये का खर्च बताया। उनकी बातों में आकर अलग-अलग कर दस्तावेज व 64 लाख रुपये दे दिए। कुछ समय बाद आरोपियों ने बताया कि वीजा लग गया है। उसकी 17 जुलाई 2024 को दिल्ली से फ्लाइट होगी। उसे दिल्ली बुलाया, लेकिन वहां से अमेरिका नहीं भेजा। पांच दिन तक एक होटल में रखा। बाद में उसे दुबई भेज दिया। साथ में तीन अन्य युवकों को भी भेजा।
उनसे भी इसी तरह से विदेश भिजवाने के रुपये लिए गए थे। दुबई में सात दिन तक होटल में रखा। वहां रहने का खर्च भी स्वयं उठाया। बाद में आरोपी धर्मेंद्र ने और रुपयों की मांग की। यह रुपये भी उसे दे दिए। आरोपियों ने दुबई से मुंबई बुलाया। यहां 20 दिन तक होटल में रखा। इसके बाद अगस्त माह में आरोपियों ने डंकी रूट से भिजवाया। जंगलों के रास्तों से ब्राजील, बोलवियों, पेरु, इक्वाडोर, कोलंबिया लेकर गए।
एजेंटों से इस बारे में बात की तो वह गालियां देने लगे। विरोध करने पर मारपीट करते। यहां तक धमकी दी कि यदि घर पर बताया तो जान से मार देंगे। वहां से किसी तरह से मैक्सिको बॉर्डर पर पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद आरोपी धर्मेंद्र ने फिर घर पर कॉल किया और रुपयों की मांग की। जब मैक्सिको बॉर्डर से पार करने लगे तो आर्मी ने पकड़ लिया। लगभग 11 माह तक वहां जेल में रहना पड़ा। 11 माह बाद भारत डिपोर्ट किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed