{"_id":"692c9708d5b4012f510ded05","slug":"1775-took-part-in-the-nmmss-exam-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1020-147536-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: एनएमएमएसएस परीक्षा में 1775 ने लिया हिस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: एनएमएमएसएस परीक्षा में 1775 ने लिया हिस्सा
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Mon, 01 Dec 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
परीक्षा का निरीक्षण करते जिला शिक्षा अधिकारी। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जगाधरी। राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृति योजना (एनएमएमएसएस) की परीक्षा रविवार को सात केंद्रों पर करवाई गई। परीक्षा के लिए जिलेभर से कुल 2080 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। वहीं 1775 विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे और 305 अनुपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर विभाग सतर्क रहा और सभी केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी रही।
परीक्षा सुबह 11 बजे से दो बजे तक चली। विद्यार्थियों को परीक्षा समय से आधा घंटा पहले पहुंचना था। परंतु विद्यार्थी सुबह ही केंद्रों के बाहर पहुंचने लगे थे। जांच के बाद विद्यार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। सभी परीक्षा केंद्र शहर के बीच और आसपास बनाए गए थे, जहां पहुंचने में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। परीक्षा का प्रश्न पत्र हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया गया था।
परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी, उपजिला शिक्षा अधिकारी, उपजिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला गणित विशेषज्ञ सहित अन्य परीक्षा अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान किसी केंद्र पर नकल इत्यादि का कोई केस सामने नहीं आया। सभी केंद्रों पर निर्धारित समय पर शुरू हुई और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
यह परीक्षा केवल आठवीं के विद्यार्थियों के लिए करवाई गई थी, जिसमें राजकीय विद्यालय से 60 प्रतिशत अंकों के साथ सातवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा में विद्यार्थियों की मानसिक योग्यता को जांचने के लिए गणित, विज्ञान व सामान्य ज्ञान पर आधारित 90 प्रश्न पूछे गए। परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को सरकार की ओर से 48,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
यह छात्रवृत्ति नौवीं से 12वीं कक्षा तक हर माह एक हजार रुपये के रूप में चार साल तक मिलेगी। यह परीक्षा नोडल अधिकारी जिला गणित विशेष कर्णवीर सिंह राठी के नेतृत्व में करवाई गई। जिला गणित विशेषज्ञ कर्णवीर सिंह राठी ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इसका परिणाम जनवरी के मध्य तक आ जाएगा।
किस केंद्र पर कितने ने द परीक्षा
डीएवी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन में 312 विद्यार्थियों का केंद्र था और यहां 284 ने परीक्षा दी और 28 अनुपस्थित रहे। डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोबिंदपुरी रोड में 312 में से 261ने परीक्षा दी और 51 अनुपस्थित रहे। शहीद नवीन वैद्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन केंद्र पर 312 में से 259 ने परीक्षा दी और 53 अनुपस्थित रहे। इसी तरह राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरानी सब्जी मंडी केंद्र पर 312 में से 269 ने परीक्षा और 43 परीक्षा के लिए नहीं आए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल कॉलोनी के केंद्र पर 312 में से 60 अनुपस्थित रहे और कुल 252 ने परीक्षा दी। इसी तरह मुकंद लाल राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन के केंद्र पर 312 में से 266 परीक्षा देने पहुंचे और 46 अनुपस्थित रहे। वहीं, न्यू ईरा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 208 विद्यार्थियों का केंद्र बनाया गया था। यहां पर 184 विद्यार्थियों ने परीक्षा और 24 अनुपस्थित रहे।
Trending Videos
जगाधरी। राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृति योजना (एनएमएमएसएस) की परीक्षा रविवार को सात केंद्रों पर करवाई गई। परीक्षा के लिए जिलेभर से कुल 2080 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। वहीं 1775 विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे और 305 अनुपस्थित रहे। परीक्षा को लेकर विभाग सतर्क रहा और सभी केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी रही।
परीक्षा सुबह 11 बजे से दो बजे तक चली। विद्यार्थियों को परीक्षा समय से आधा घंटा पहले पहुंचना था। परंतु विद्यार्थी सुबह ही केंद्रों के बाहर पहुंचने लगे थे। जांच के बाद विद्यार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। सभी परीक्षा केंद्र शहर के बीच और आसपास बनाए गए थे, जहां पहुंचने में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। परीक्षा का प्रश्न पत्र हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी, उपजिला शिक्षा अधिकारी, उपजिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला गणित विशेषज्ञ सहित अन्य परीक्षा अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान किसी केंद्र पर नकल इत्यादि का कोई केस सामने नहीं आया। सभी केंद्रों पर निर्धारित समय पर शुरू हुई और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
यह परीक्षा केवल आठवीं के विद्यार्थियों के लिए करवाई गई थी, जिसमें राजकीय विद्यालय से 60 प्रतिशत अंकों के साथ सातवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा में विद्यार्थियों की मानसिक योग्यता को जांचने के लिए गणित, विज्ञान व सामान्य ज्ञान पर आधारित 90 प्रश्न पूछे गए। परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को सरकार की ओर से 48,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
यह छात्रवृत्ति नौवीं से 12वीं कक्षा तक हर माह एक हजार रुपये के रूप में चार साल तक मिलेगी। यह परीक्षा नोडल अधिकारी जिला गणित विशेष कर्णवीर सिंह राठी के नेतृत्व में करवाई गई। जिला गणित विशेषज्ञ कर्णवीर सिंह राठी ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इसका परिणाम जनवरी के मध्य तक आ जाएगा।
किस केंद्र पर कितने ने द परीक्षा
डीएवी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन में 312 विद्यार्थियों का केंद्र था और यहां 284 ने परीक्षा दी और 28 अनुपस्थित रहे। डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोबिंदपुरी रोड में 312 में से 261ने परीक्षा दी और 51 अनुपस्थित रहे। शहीद नवीन वैद्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन केंद्र पर 312 में से 259 ने परीक्षा दी और 53 अनुपस्थित रहे। इसी तरह राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरानी सब्जी मंडी केंद्र पर 312 में से 269 ने परीक्षा और 43 परीक्षा के लिए नहीं आए। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल कॉलोनी के केंद्र पर 312 में से 60 अनुपस्थित रहे और कुल 252 ने परीक्षा दी। इसी तरह मुकंद लाल राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन के केंद्र पर 312 में से 266 परीक्षा देने पहुंचे और 46 अनुपस्थित रहे। वहीं, न्यू ईरा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 208 विद्यार्थियों का केंद्र बनाया गया था। यहां पर 184 विद्यार्थियों ने परीक्षा और 24 अनुपस्थित रहे।