{"_id":"694842ae40b70f1c770279a7","slug":"mandhars-team-defeated-dhaulra-to-win-the-cricket-trophy-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1023-148603-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: मंधार की टीम ने धौलरा को हराकर जीती क्रिकेट ट्रॉफी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: मंधार की टीम ने धौलरा को हराकर जीती क्रिकेट ट्रॉफी
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:25 AM IST
विज्ञापन
गांव संधाला में मास्टर सतपाल कांबोज को सम्मानित करते आयोजक। स्वयं
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेेंसी
रादौर। युवा क्लब संधाली की ओर से रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंधार की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गांव धौलरा व मंधार की टीमों के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करते हुए धौलरा की टीम ने निर्धारित तीन ओवर में तीन विकेट खोकर 28 रन बनाए। जवाब में मंधार की टीम ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ दी मैच नैतिक कांबोज को चुना गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता व गुरुकुल कुरुक्षेत्र के चेयरमैन मास्टर सतपाल कांबोज मंधार ने किया। कांबोज ने कहा कि ग्रामीण युवा खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। जिससे क्षेत्र व गांवो का नाम रोशन हो रहा है। ग्रामीण युवा नशे से दूर रहकर खेलों में अपना पसीना बहा रहा है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलो में अपना भविष्य बनाने का आग्रह किया।
Trending Videos
रादौर। युवा क्लब संधाली की ओर से रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंधार की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गांव धौलरा व मंधार की टीमों के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करते हुए धौलरा की टीम ने निर्धारित तीन ओवर में तीन विकेट खोकर 28 रन बनाए। जवाब में मंधार की टीम ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ दी मैच नैतिक कांबोज को चुना गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता व गुरुकुल कुरुक्षेत्र के चेयरमैन मास्टर सतपाल कांबोज मंधार ने किया। कांबोज ने कहा कि ग्रामीण युवा खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। जिससे क्षेत्र व गांवो का नाम रोशन हो रहा है। ग्रामीण युवा नशे से दूर रहकर खेलों में अपना पसीना बहा रहा है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलो में अपना भविष्य बनाने का आग्रह किया।