{"_id":"692c967b1d404a4d690cdd64","slug":"sadhvi-told-the-formula-to-simplify-human-life-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-147545-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: साध्वी ने मानव जीवन को सरल बनाने के बताए सूत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: साध्वी ने मानव जीवन को सरल बनाने के बताए सूत्र
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Mon, 01 Dec 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन
व्यासपुर में साप्ताहिक सत्संग में प्रवचन सुनते श्रद्धालु। संस्थान
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
व्यासपुर। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान आश्रम व्यासपुर में रविवार को साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग में साध्वी सुमान्या भारती ने प्रवचनों से मानव जीवन को सरल बनाने के लिए कुछ अचूक सूत्र बताए।
उन्होंने कहा कि जन्म से लेकर मृत्यु पर्यन्त हमारे विचार और कर्म जिस दिशा में प्रवाहित होते हैं, वो दिशा ही हमारे भविष्य की दशा को निर्धारित करती है। यदि कोई व्यक्ति वर्तमान में सुखी व समृद्ध है तो निश्चित ही उसने पूर्वकाल में कभी ना कभी किसी ऐसी दिशा का चुनाव किया होगा, जिसके कारण उसके अनुकूल जीवन दशा का वो आनंद भोग रहा है, किंतु इसके विपरीत वर्तमान समय में दुखी व पीड़ित व्यक्ति की दशा के लिए पूर्वकाल में उसके द्वारा चुनी गई दिशा ही उत्तरदायी है। प्रत्येक चुनाव हमारे बौद्धिक स्तर पर ही आधारित होता है।
Trending Videos
व्यासपुर। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान आश्रम व्यासपुर में रविवार को साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग में साध्वी सुमान्या भारती ने प्रवचनों से मानव जीवन को सरल बनाने के लिए कुछ अचूक सूत्र बताए।
उन्होंने कहा कि जन्म से लेकर मृत्यु पर्यन्त हमारे विचार और कर्म जिस दिशा में प्रवाहित होते हैं, वो दिशा ही हमारे भविष्य की दशा को निर्धारित करती है। यदि कोई व्यक्ति वर्तमान में सुखी व समृद्ध है तो निश्चित ही उसने पूर्वकाल में कभी ना कभी किसी ऐसी दिशा का चुनाव किया होगा, जिसके कारण उसके अनुकूल जीवन दशा का वो आनंद भोग रहा है, किंतु इसके विपरीत वर्तमान समय में दुखी व पीड़ित व्यक्ति की दशा के लिए पूर्वकाल में उसके द्वारा चुनी गई दिशा ही उत्तरदायी है। प्रत्येक चुनाव हमारे बौद्धिक स्तर पर ही आधारित होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन