सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Scientists will provide information on space and robotic science

Yamuna Nagar News: वैज्ञानिक देंगे स्पेस और रॉबोटिक साइंस की जानकारी

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Mon, 01 Dec 2025 12:45 AM IST
विज्ञापन
Scientists will provide information on space and robotic science
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos




जगाधरी। विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुझान उत्पन्न करने के उद्देश्य से सरकार की ओर से विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। अब विद्यार्थी रॉकेट व स्पेस साइंस के बारे भी जान सकेंगे। इसके लिए इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव) के तहत होगा। यह महोत्सव छह से नौ दिसंबर तक पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में केंद्रीय मंत्रालय की ओर से करवाया जा रहा है।
इस विज्ञान महोत्सव में नौवीं से 12वीं के विद्यार्थी भाग लेंगे। यह कार्यक्रम भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की ओर से करवाया जा रहा है। महोत्सव में प्रदेश के सभी जिलों के विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके लिए चार से छह जिलों का जोन बनाया गया है। यमुनानगर के साथ पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल जिलों को एक जोन में रखा है। इस जोन की जिम्मेदारी यमुनानगर के जिला विज्ञान विशेषज्ञ को मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस दौरान सभी छह जिलों से हर दिन एक हजार विद्यार्थियों को भ्रमण करवाया जाएगा। यह कार्यक्रम निजी व राजकीय दोनों विद्यार्थियों के लिए है। इसके तहत अंबाला व पंचकूला जिले के प्रतिदिन 600 विद्यार्थियों को भ्रमण करवाया जाएगा। विद्यार्थियों के साथ 48 शिक्षकों व जिला विज्ञान विशेषज्ञों की ड्यूटी लगाई गई है।
कुरुक्षेत्र, कैथल व करनाल जिले से प्रतिदिन 100-100 विद्यार्थियों को भ्रमण करवाया जाएगा। इसमें आठ शिक्षकों व जिला विज्ञान विशेषज्ञों की ड्यूटी भी लगाई गई है। महोत्सव में विद्यार्थियों को एआई, औद्योगिक विज्ञान, स्पेस विज्ञान, कृषि विज्ञान, चिकित्सा विज्ञान सहित विज्ञान की विभिन्न प्रयोगों व शोध के बारे जानकारी मिलेगी। प्रदर्शनी में विभिन्न मॉडल्स दिखाए जाएंगे। वहीं, इसमें रॉकेट साइंस, स्पेस वैज्ञानिक विद्यार्थियों से सीधे रूबरू होंगे और जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। यह विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी व सुनहरा अवसर है।

पांच स्कूलों के विद्यार्थी चार दिन करेंगे प्रवास

इस महोत्सव में विद्यार्थी चार दिन पंचकूला में प्रवास करेंगे। इसमें शहर की पुरानी सब्जी मंडी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पीएमश्री वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भंटौली, दिल्ली पब्लिक स्कूल, मुकंद लाल पब्लिक स्कूल सरोजिनी काॅलोनी और स्वराज पब्लिक स्कूल दामला के विद्यार्थी शामिल हैं। विद्यार्थियों के आने-जाने सहित रहने का खर्च भी विभाग की ओर से वहन किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक स्कूल से 12-12 विद्यार्थियों का आवासीय भ्रमण होगा।

विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से कार्यक्रम करवाया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन 100 विद्यार्थियों को भ्रमण करवाया जाएगा। इसका पूरा खर्च विभाग की ओर से वहन किया जाएगा। जिले के पांच स्कूलों के 60 विद्यार्थी आवासीय भ्रमण करेंगे। - विशाल सिंघल, जिला विज्ञान विशेषज्ञ।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed