{"_id":"69484b5204b7e02fd208e1e8","slug":"the-young-man-was-attacked-with-a-sickle-and-sticks-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-148612-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: युवक पर गड़ासी और डंडों से किया हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: युवक पर गड़ासी और डंडों से किया हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सरस्वती नगर। सरस्वती नगर क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर गंडासी और डंडों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना छप्पर पुलिस ने दो युवकों को नामजद करते हुए उनके अन्य साथियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सरस्वती नगर निवासी ललित कुमार का कुछ दिन पहले पारस और सुमित के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी रंजिश को लेकर आरोपी उससे दुश्मनी मानने लगे। ललित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 दिसंबर की शाम करीब पौने पांच बजे वह अपने घर पर मौजूद था। तभी पारस और सुमित अपने कुछ अन्य साथियों के साथ उसके घर में घुस आए।
आरोप है कि घर में घुसते ही आरोपियों ने ललित पर गंडासी और डंडों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में ललित गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। शोर सुनकर जब परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के बाद परिजनों ने घायल ललित को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पारस और सुमित को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
सरस्वती नगर। सरस्वती नगर क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर गंडासी और डंडों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना छप्पर पुलिस ने दो युवकों को नामजद करते हुए उनके अन्य साथियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सरस्वती नगर निवासी ललित कुमार का कुछ दिन पहले पारस और सुमित के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी रंजिश को लेकर आरोपी उससे दुश्मनी मानने लगे। ललित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 दिसंबर की शाम करीब पौने पांच बजे वह अपने घर पर मौजूद था। तभी पारस और सुमित अपने कुछ अन्य साथियों के साथ उसके घर में घुस आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि घर में घुसते ही आरोपियों ने ललित पर गंडासी और डंडों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में ललित गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। शोर सुनकर जब परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के बाद परिजनों ने घायल ललित को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पारस और सुमित को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।