{"_id":"69318a026fef523e650b1796","slug":"cctv-to-be-established-in-gumarwin-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-149606-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: तीसरी आंख के पहरे से और अधिक सुरक्षित होगा घुमारवीं शहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: तीसरी आंख के पहरे से और अधिक सुरक्षित होगा घुमारवीं शहर
विज्ञापन
विज्ञापन
लंबे समय से उठ रही थी मांग, लगेंगे 150 सीसीटीवी कैमरे
बस स्टैंड, मुख्य बाजार, चौक-चौराहे पर रहेगा पहरा
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। घुमारवीं शहर अब तीसरी आंख के पहरे में और अधिक सुरक्षित होने जा रहा है। घुमारवीं में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस ने काफी बड़ी योजना तैयार की थी। सुरक्षा की दृष्टि से यह बेहद महत्वपूर्ण योजना अब घुमारवीं में धरातल पर उतरती दिख रही है।
लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। वीरवार से कैमरे लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। पुलिस की ओर से सबसे पहले शहर का विस्तृत सर्वे करवाया गया था, जिसमें उन स्थानों की पहचान की गई जहां सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी आवश्यक है। सर्वे के आधार पर बस स्टैंड, मुख्य बाजार, सभी चौक-चौराहे, संवेदनशील सार्वजनिक स्थल, स्कूल-कॉलेज के आसपास और अन्य व्यस्त इलाकों में कैमरे लगाने की योजना बनाई गई। इन स्थानों पर कैमरे स्थापित करने के लिए खंभे लगाने का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। पुलिस विभाग की योजना के तहत घुमारवीं शहर में करीब 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे शहर में हर गतिविधियों की प्रभावी निगरानी होगी और आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने में काफी मदद मिलेगी। विगत कुछ समय से घुमारवीं में चोरी, चेन स्नेचिंग और बस स्टैंड क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें बढ़ रही थीं। विशेष रूप से बस स्टैंड में यात्रियों और स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता था, जहां असामाजिक तत्वों का बोलबाला बढ़ गया था। व्यापारिक प्रतिष्ठानों में हुई चोरी की घटनाओं में भी पुलिस को कई बार सिर्फ निजी दुकानों के फुटेज पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे जांच प्रभावित होती थी। शहर में प्रशासनिक स्तर पर निगरानी न होने के कारण असामाजिक तत्व बेखौफ गतिविधियां अंजाम देते रहे, लेकिन अब आधुनिक सीसीटीवी नेटवर्क स्थापित होने से पुलिस की निगरानी क्षमता में बड़ा सुधार होगा।
कोट
यह योजना शहर की सुरक्षा व्यवस्था को नए स्तर पर लेकर जाएगी और पुलिस प्रशासन इसे पूरी प्रतिबद्धता के साथ लागू कर रहा है। शहर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों का सर्वे करवा लिया था। अब कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।
-विशाल वर्मा, डीएसपी, घुमारवीं
Trending Videos
बस स्टैंड, मुख्य बाजार, चौक-चौराहे पर रहेगा पहरा
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। घुमारवीं शहर अब तीसरी आंख के पहरे में और अधिक सुरक्षित होने जा रहा है। घुमारवीं में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस ने काफी बड़ी योजना तैयार की थी। सुरक्षा की दृष्टि से यह बेहद महत्वपूर्ण योजना अब घुमारवीं में धरातल पर उतरती दिख रही है।
लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। वीरवार से कैमरे लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। पुलिस की ओर से सबसे पहले शहर का विस्तृत सर्वे करवाया गया था, जिसमें उन स्थानों की पहचान की गई जहां सुरक्षा की दृष्टि से निगरानी आवश्यक है। सर्वे के आधार पर बस स्टैंड, मुख्य बाजार, सभी चौक-चौराहे, संवेदनशील सार्वजनिक स्थल, स्कूल-कॉलेज के आसपास और अन्य व्यस्त इलाकों में कैमरे लगाने की योजना बनाई गई। इन स्थानों पर कैमरे स्थापित करने के लिए खंभे लगाने का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। पुलिस विभाग की योजना के तहत घुमारवीं शहर में करीब 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे शहर में हर गतिविधियों की प्रभावी निगरानी होगी और आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण करने में काफी मदद मिलेगी। विगत कुछ समय से घुमारवीं में चोरी, चेन स्नेचिंग और बस स्टैंड क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें बढ़ रही थीं। विशेष रूप से बस स्टैंड में यात्रियों और स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता था, जहां असामाजिक तत्वों का बोलबाला बढ़ गया था। व्यापारिक प्रतिष्ठानों में हुई चोरी की घटनाओं में भी पुलिस को कई बार सिर्फ निजी दुकानों के फुटेज पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे जांच प्रभावित होती थी। शहर में प्रशासनिक स्तर पर निगरानी न होने के कारण असामाजिक तत्व बेखौफ गतिविधियां अंजाम देते रहे, लेकिन अब आधुनिक सीसीटीवी नेटवर्क स्थापित होने से पुलिस की निगरानी क्षमता में बड़ा सुधार होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
यह योजना शहर की सुरक्षा व्यवस्था को नए स्तर पर लेकर जाएगी और पुलिस प्रशासन इसे पूरी प्रतिबद्धता के साथ लागू कर रहा है। शहर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों का सर्वे करवा लिया था। अब कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।
-विशाल वर्मा, डीएसपी, घुमारवीं