{"_id":"69317e3eb75efc63cb04dca5","slug":"roads-closed-due-to-repair-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-149599-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: स्वारघाट-थापना 31 और थेह-बुहाड़ सड़क 27 दिसंबर तक बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: स्वारघाट-थापना 31 और थेह-बुहाड़ सड़क 27 दिसंबर तक बंद
विज्ञापन
विज्ञापन
मरम्मत कार्य के चलते उपायुक्त ने जारी किए आदेश
दोनों सड़कों पर यातायात को किया जाएगा डायवर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। स्वारघाट उपमंडल की स्वारघाट-थापना सड़क 31 दिसंबर तक यातायात के लिए बंद रहेगी। वहीं झंडूता उपमंडल की थेह-बुहाड़ सड़क 27 दिसंबर तक बंद रहेगी। मरम्मत कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है।
जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत आदेश जारी करते हुए बताया कि स्वारघाट से थापना सड़क पर आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा। 31 दिसंबर तक सड़क सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगी। इस दौरान स्वारघाट की ओर से आने वाले वाहनों को स्वारघाट-केथला-जकातखाना रोड से डायवर्ट किया जाएगा। थेह से बुहाड़ सड़क भी मरम्मत कार्य के चलते 27 दिसंबर तक बंद रहेगी। इस रूट के वाहनों को भडोलीकलां-जेजवीं-सलवाड़-मरोतन सड़क और मरोतन से धनी सड़क का उपयोग करने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान केवल एंबुलेंस, स्कूल बसों, वीआईपी वाहनों और अन्य आपातकालीन सेवा वाहनों की आवाजाही की अनुमति रहेगी।
Trending Videos
दोनों सड़कों पर यातायात को किया जाएगा डायवर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
बिलासपुर। स्वारघाट उपमंडल की स्वारघाट-थापना सड़क 31 दिसंबर तक यातायात के लिए बंद रहेगी। वहीं झंडूता उपमंडल की थेह-बुहाड़ सड़क 27 दिसंबर तक बंद रहेगी। मरम्मत कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है।
जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत आदेश जारी करते हुए बताया कि स्वारघाट से थापना सड़क पर आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा। 31 दिसंबर तक सड़क सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगी। इस दौरान स्वारघाट की ओर से आने वाले वाहनों को स्वारघाट-केथला-जकातखाना रोड से डायवर्ट किया जाएगा। थेह से बुहाड़ सड़क भी मरम्मत कार्य के चलते 27 दिसंबर तक बंद रहेगी। इस रूट के वाहनों को भडोलीकलां-जेजवीं-सलवाड़-मरोतन सड़क और मरोतन से धनी सड़क का उपयोग करने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान केवल एंबुलेंस, स्कूल बसों, वीआईपी वाहनों और अन्य आपातकालीन सेवा वाहनों की आवाजाही की अनुमति रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन