{"_id":"691f170a82ea65a1c80d49b7","slug":"employment-fair-held-in-ghumarwin-more-than-170-youth-registered-bilaspur-news-c-92-1-bls1001-148738-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur News: घुमारवीं में लगा रोजगार मेला, 170 से ज्यादा युवाओं ने कराया पंजीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur News: घुमारवीं में लगा रोजगार मेला, 170 से ज्यादा युवाओं ने कराया पंजीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:54 PM IST
विज्ञापन
घुमारवीं में आयोजित रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र के साथ उम्मीदवार और मौजूद आयोजक। संवाद
विज्ञापन
युवाओं को रोजगार के अवसर देना हमारी प्राथमिकता : गर्ग
15 नामी कंपनियों ने मेले में लिया भाग
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मुहैया करवाने के उद्देश्य से मिशन रोजगार हिमाचल के तहत हिमालय जनकल्याण समिति एवं लघु उद्योग संघ ने गुरुवार को घुमारवीं में रोजगार मेले का आयोजन किया। रोजगार मेले में बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी सहित अन्य जिलों से बड़ी संख्या में युवक-युवतियां पहुंचे।
रोजगार मेले में कुल 15 नामी कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें वर्धमान, एसआईएस ग्रुप, एंब्रोस ऑटोकॉम्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्वराज, टोयोटा, इवान सिक्योरिटी एजेंसी सहित बद्दी, नालागढ़ और परवाणू की अन्य प्रमुख फार्मा कंपनियां शामिल रहीं। मेले में युवाओं ने काफी उत्साह दिखाया और 170 से अधिक युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया। इसमें से कई युवाओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जबकि पंजीकरण करवा चुके अन्य युवाओं को योग्यता के अनुसार कंपनियां चयन के लिए शीघ्र बुलाएंगी। युवाओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र देने पर सहभागी कंपनियों की इस पहल की सराहना करते हुए इंटरव्यू देने आए युवाओं ने हिमालय फाउंडेशन और पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग के प्रति आभार जताया। गर्ग ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना हमारी हमेशा प्राथमिकता रही है। हम आगे भी और बड़े स्तर पर रोजगार मेले आयोजित करेंगे ताकि अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हो सकें। इस मौके पर हिमालय जनकल्याण समिति के अध्यक्ष रणेश राणा ने युवाओं से आह्वान किया कि अपनी पढ़ाई पूर्ण होने के बाद बेशक सरकारी नौकरी की तैयारी करो, लेकिन तब बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में अपने लिए कोई कॅरिअर जरूर चुनो। इस मौके पर समिति की उपाध्यक्ष डिंपल परमार, शांति गौतम व सुषमा ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।
Trending Videos
15 नामी कंपनियों ने मेले में लिया भाग
संवाद न्यूज एजेंसी
घुमारवीं (बिलासपुर)। युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मुहैया करवाने के उद्देश्य से मिशन रोजगार हिमाचल के तहत हिमालय जनकल्याण समिति एवं लघु उद्योग संघ ने गुरुवार को घुमारवीं में रोजगार मेले का आयोजन किया। रोजगार मेले में बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी सहित अन्य जिलों से बड़ी संख्या में युवक-युवतियां पहुंचे।
रोजगार मेले में कुल 15 नामी कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें वर्धमान, एसआईएस ग्रुप, एंब्रोस ऑटोकॉम्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्वराज, टोयोटा, इवान सिक्योरिटी एजेंसी सहित बद्दी, नालागढ़ और परवाणू की अन्य प्रमुख फार्मा कंपनियां शामिल रहीं। मेले में युवाओं ने काफी उत्साह दिखाया और 170 से अधिक युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया। इसमें से कई युवाओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जबकि पंजीकरण करवा चुके अन्य युवाओं को योग्यता के अनुसार कंपनियां चयन के लिए शीघ्र बुलाएंगी। युवाओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र देने पर सहभागी कंपनियों की इस पहल की सराहना करते हुए इंटरव्यू देने आए युवाओं ने हिमालय फाउंडेशन और पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग के प्रति आभार जताया। गर्ग ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना हमारी हमेशा प्राथमिकता रही है। हम आगे भी और बड़े स्तर पर रोजगार मेले आयोजित करेंगे ताकि अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हो सकें। इस मौके पर हिमालय जनकल्याण समिति के अध्यक्ष रणेश राणा ने युवाओं से आह्वान किया कि अपनी पढ़ाई पूर्ण होने के बाद बेशक सरकारी नौकरी की तैयारी करो, लेकिन तब बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में अपने लिए कोई कॅरिअर जरूर चुनो। इस मौके पर समिति की उपाध्यक्ष डिंपल परमार, शांति गौतम व सुषमा ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन