सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Bilaspur News ›   It is very important to give proper advice during adolescence: Mastram

किशोरावस्था में सही परामर्श दिया जाना अति आवश्यक : मस्तराम

संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर Updated Thu, 20 Nov 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
It is very important to give proper advice during adolescence: Mastram
एसवीएम कन्या उच्च पाठशाला निहाल में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्
विज्ञापन
भाषण प्रतियोगिता में ज्ञानदीप ने हासिल किया पहला स्थान
Trending Videos

एसवीएम कन्या उच्च पाठशाला निहाल में मनाया राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य दिवस

संवाद न्यूज एजेंसी
जुखाला (बिलासपुर)। स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य दिवस सरस्वती विद्या मंदिर कन्या उच्च पाठशाला निहाल में मनाया गया। अध्यक्षता अध्यक्ष रीता वर्मा ने की।

इस अवसर पर विद्यार्थियों की भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें ज्ञानदीप ने पहला, दिव्यांशी ने दूसरा और तनिष्का ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्वास्थ्य शिक्षक मस्तराम ने कहा कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम भारत के सभी किशोरों को उनके स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जागरूक करना व जानकारी से निर्णय लेने के योग्य बनाकर उनकी क्षमताओं को उपयोगी बनाना है। कार्यक्रम में 10 से 19 साल तक की आयु के शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों के लड़के व लड़कियों, विवाहित, अविवाहित, गरीब और संपन्न सभी किशोरो को शामिल किया गया है। उन्होंने किशोरों को पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, चोट एवं हिंसा, प्रजनन स्वास्थ्य, नशा, एनीमिया और गैर संचारी रोगों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किशोरों को इस अवस्था में सही परामर्श दिया जाना अति आवश्यक है, ताकि किशोर अपनी पूरी ऊर्जा को और अच्छी सेहत के साथ एक स्वस्थ व सफल नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि चिकनाई और चीनी से भरपूर प्रोसेस्ड भोजन का उपयोग बढ़ रहा है और किशोर एवं वयस्क दिन-प्रतिदिन आलसी होते जा रहे हैं। किशोर-किशोरियों में अस्वस्थ जीवन शैली, अधिक वजन और मोटापा कई गैर संचारी रोगों जैसे मधुमेह, रक्तचाप, कैंसर आदि को जन्म देते हैं, जिनकी शुरुआत किशोरावस्था से ही होने लगती है। शारीरिक श्रम और स्वस्थ जीवन शैली ही व्यक्ति को स्वस्थ व सबल बना सकती हैं। किशोर-किशोरियों में एनीमिया दूर करने के लिए आयरन की गोली सप्ताह में एक बार, मेंस्ट्रूअल हाइजीन प्रोग्राम के तहत किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन दिए जा रहे हैैं। उन्होंने तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम पर भी विस्तार से चर्चा की और शपथ दिलाइ। महिला पर्यवेक्षक रीता वर्मा, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा देवी ने बच्चों के हीमोग्लोबिन स्तर की जांच की। आशा वर्कर अंजू देवी, अंजू, नीलम ने बच्चों की लंबाई और वजन की जांच की गई। इस अवसर पर आशा वर्कर, स्कूल स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed