{"_id":"691f0a92649d9e51430e6cf3","slug":"hard-work-dedication-and-proper-planning-are-essential-to-become-a-successful-entrepreneur-dr-kashmir-bilaspur-news-c-92-1-bls1002-148726-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"सफल उद्यमी बनने के लिए मेहनत, समर्पण, उचित प्लानिंग जरूरी: डॉ. कश्मीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सफल उद्यमी बनने के लिए मेहनत, समर्पण, उचित प्लानिंग जरूरी: डॉ. कश्मीर
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
जुखाला कॉलेज में उद्यमिता संवेदीकरण कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थी व अन्य। स्रोत: कॉलेज प्रबं
विज्ञापन
जुखाला महाविद्यालय में उद्यमिता संवेदीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
जुखाला (बिलासपुर)। राजकीय महाविद्यालय जुखाला में इंस्टीट्यूशन इनक्यूबेशन सेंटर की ओर से भारत सरकार रैंप के तहत संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्य डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर ने की।
रीजनल सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट एक महत्वपूर्ण संगठन है, जो युवाओं के कौशल और उद्यमिता विकास को बढ़ावा दे रहा है। कार्यकारी प्राचार्य डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को इस संवेदीकरण कार्यशाला के उद्देश्य की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक सफल उद्यमी बनने के लिए कड़ी मेहनत, समर्पण और उचित प्लानिंग की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सतविंद्र सिंह ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का लक्ष्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों से संबंधित अधिकारियों व हितधारकों को इस योजना के उद्देश्य एवं कार्यान्वयन के बारे में जागरूक करना है। इसके अलावा दूसरे वक्ता कॉरपोरेट ट्रेनर तरुण कुमार बनर्जी रहे। उन्होंने भी इस विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी दी। जिले के चार शिक्षण संस्थान स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के लिए चयनित हुए हैं। इनमें से राजकीय महाविद्यालय जुखाला भी एक है। इस अवसर पर कार्यशाला की समन्वयक डॉ. डिंपल चौहान, प्रो. वीरेंद्र शर्मा, डॉ. राजेश ठाकुर, यूको बैंक के मैनेजर विजय भारद्वाज, प्राध्यापक, गैर शिक्षक कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
जुखाला (बिलासपुर)। राजकीय महाविद्यालय जुखाला में इंस्टीट्यूशन इनक्यूबेशन सेंटर की ओर से भारत सरकार रैंप के तहत संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्य डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर ने की।
रीजनल सेंटर ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट एक महत्वपूर्ण संगठन है, जो युवाओं के कौशल और उद्यमिता विकास को बढ़ावा दे रहा है। कार्यकारी प्राचार्य डॉ. कश्मीर सिंह ठाकुर ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को इस संवेदीकरण कार्यशाला के उद्देश्य की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक सफल उद्यमी बनने के लिए कड़ी मेहनत, समर्पण और उचित प्लानिंग की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सतविंद्र सिंह ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का लक्ष्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों से संबंधित अधिकारियों व हितधारकों को इस योजना के उद्देश्य एवं कार्यान्वयन के बारे में जागरूक करना है। इसके अलावा दूसरे वक्ता कॉरपोरेट ट्रेनर तरुण कुमार बनर्जी रहे। उन्होंने भी इस विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी दी। जिले के चार शिक्षण संस्थान स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के लिए चयनित हुए हैं। इनमें से राजकीय महाविद्यालय जुखाला भी एक है। इस अवसर पर कार्यशाला की समन्वयक डॉ. डिंपल चौहान, प्रो. वीरेंद्र शर्मा, डॉ. राजेश ठाकुर, यूको बैंक के मैनेजर विजय भारद्वाज, प्राध्यापक, गैर शिक्षक कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन