{"_id":"697cee257feb741f9d0a1b6f","slug":"17-year-old-meenu-injured-after-cooker-explodes-carried-seven-kilometres-on-her-back-to-hospital-chamba-news-c-88-1-cmb1002-173327-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: कुकर फटने से 17 वर्षीय मीनू घायल, सात किमी तक पीठ पर उठाकर पहुंचाई अस्पताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: कुकर फटने से 17 वर्षीय मीनू घायल, सात किमी तक पीठ पर उठाकर पहुंचाई अस्पताल
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sat, 31 Jan 2026 07:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सलूणी (चंबा)। विकास खंड सलूणी की सिंगाधार पंचायत के कोयल गांव में वीरवार शाम 17 वर्षीय मीनू पुत्र सादिक खाना पका रही थी, तभी अचानक कुकर फट गया। हादसे में उसके बाजू और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। अंधेरा और सड़क न होने के कारण उसे रात में तत्काल अस्पताल नहीं ले जाया जा सका। ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह मीनू को पीठ पर उठाकर सात किलोमीटर पैदल जंगल के रास्ते से धारगला सड़क तक पहुंचाया। वहां से गाड़ी के माध्यम से उसे नागरिक अस्पताल सलूणी में भर्ती करवाया गया।
ग्रामीणों में सादिक मोहम्मद, किशोरी लाल, हंस राज, होशियारा राम, दौलत राम, किशन चंद, रमन कुमार ने बताया कि अगर रास्ते में लड़की को कुछ हो जाता तो जिम्मेदार कौन होता, कई बार हमने सड़क बनाने की मांग की लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। हर दिन कोई न कोई बीमार या घायल होता है। उन्हें पीठ और पालकी पर ही अस्पताल तक ले जाना पड़ता है। सड़क न होने के कारण आपात स्थिति में समय पर मदद नहीं मिलती। यह दशकों से चली आ रही समस्या है। हम बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों को मीलों तक पीठ पर ले जाते हैं। अगर सड़क होती तो मीनू को रात में ही अस्पताल पहुंचाया जा सकता था। उधर, नागरिक अस्पताल सलूणी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी जगदीप सिंह पठानिया ने बताया कि कुकर फटने से लड़की के बाजू और मुंह पर चोटें आई हैं जिसका प्राथमिक इलाज जारी है और हालत स्थिर है।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हिमांशु वर्मा ने बताया कि मामला ध्यान में है। सड़क निर्माण कार्य एफसीए केस के कारण अटका हुआ है लेकिन जल्द ही इसका समाधान कर दिया जाएगा।
Trending Videos
ग्रामीणों में सादिक मोहम्मद, किशोरी लाल, हंस राज, होशियारा राम, दौलत राम, किशन चंद, रमन कुमार ने बताया कि अगर रास्ते में लड़की को कुछ हो जाता तो जिम्मेदार कौन होता, कई बार हमने सड़क बनाने की मांग की लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। हर दिन कोई न कोई बीमार या घायल होता है। उन्हें पीठ और पालकी पर ही अस्पताल तक ले जाना पड़ता है। सड़क न होने के कारण आपात स्थिति में समय पर मदद नहीं मिलती। यह दशकों से चली आ रही समस्या है। हम बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों को मीलों तक पीठ पर ले जाते हैं। अगर सड़क होती तो मीनू को रात में ही अस्पताल पहुंचाया जा सकता था। उधर, नागरिक अस्पताल सलूणी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी जगदीप सिंह पठानिया ने बताया कि कुकर फटने से लड़की के बाजू और मुंह पर चोटें आई हैं जिसका प्राथमिक इलाज जारी है और हालत स्थिर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हिमांशु वर्मा ने बताया कि मामला ध्यान में है। सड़क निर्माण कार्य एफसीए केस के कारण अटका हुआ है लेकिन जल्द ही इसका समाधान कर दिया जाएगा।
