{"_id":"697cf5f9b8b8e3303a09a1bf","slug":"life-has-not-returned-to-normal-even-after-a-week-of-snowfall-chamba-news-c-88-1-ssml1004-173383-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: बर्फबारी के एक सप्ताह बाद भी जनजीवन नहीं हो पाया सामान्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: बर्फबारी के एक सप्ताह बाद भी जनजीवन नहीं हो पाया सामान्य
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sat, 31 Jan 2026 06:44 AM IST
विज्ञापन
चंबा में भारी बर्फबारी के बाद पेयजल पाईप को दुरूस्त करने में जुटे विभाग के कर्मचारी।संवाद
विज्ञापन
चंबा। बर्फबारी-बारिश ने किसानों-बागवानों को तो राहत प्रदान की है लेकिन बर्फबारी में अब लोगों की मुसीबतें कम नहीं हो पाई हैं। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण 50 ट्रांसफार्मर बंद होने के कारण 250 गांवों में अंधेरा ही पसरा हुआ है। बिजली सप्लाई बंद होने से ग्रामीण ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं। लोगों के विद्युत उपकरण भी महज शोपीस बने हुए हैं। जिससे लोगों की दुश्वारियां बढ़ी हैं। वहीं 35 सड़क बंद होने से नौकरीपेशा, दिहाड़ीदार और स्कूली बच्चों की मुसीबतें बढ़ी हैं। लोगों को पैदल ही सफर करना पड़ रहा है।
बतातें चलें कि जिला में शुक्रवार सुबह 62 ट्रांसफार्मर बंद रहे। बोर्ड प्रबंधन के कर्मचारियों की ओर से 12 ट्रांसफार्मरों को सुचारु करवाया गया है। लिहाजा, अब भी 50 ट्रांसफार्मर बंद होने से 250 गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। शुक्रवार को डलहौजी में 3, तीसा में 8, सलूणी में 5, भरमौर में 23, पांगी में 11 ट्रासंफार्मर बंद हैं। बिजली न होने से उनके विद्युत उपकरण और मोबाइल वर्तमान में शोपीस बने हुए हैं। लोगों को अपने मोबाइल चार्ज करने के लिए मीलों का सफर तय कर दूसरी पंचायतों का रुख करना पड़ रहा है। जिला में बर्फबारी के कारण डलहौजी में एक, तीसा में 1, सलूणी में 2, भरमौर में 5 और पांगी में 24 सड़कें बंद हैं। लोगों को पैदल बर्फ पर चल कर ही सफर तय करना पड़ रहा है। उधर, तीसा में 5, भरमौर में 4, पांगी में एक पेयजल योजना प्रभावित होने से लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है। लोगों को बर्फ पिघला स्वयं और मवेशियों को पानी पिलाना पड़ रहा है। उधर, उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि पटरी से उतरी सेवाओं को सुचारु करने के लिए विभागीय टीमें डटी हुई हैं। जल्द सेवाएं सुचारु होने की उम्मीद है।
Trending Videos
बतातें चलें कि जिला में शुक्रवार सुबह 62 ट्रांसफार्मर बंद रहे। बोर्ड प्रबंधन के कर्मचारियों की ओर से 12 ट्रांसफार्मरों को सुचारु करवाया गया है। लिहाजा, अब भी 50 ट्रांसफार्मर बंद होने से 250 गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। शुक्रवार को डलहौजी में 3, तीसा में 8, सलूणी में 5, भरमौर में 23, पांगी में 11 ट्रासंफार्मर बंद हैं। बिजली न होने से उनके विद्युत उपकरण और मोबाइल वर्तमान में शोपीस बने हुए हैं। लोगों को अपने मोबाइल चार्ज करने के लिए मीलों का सफर तय कर दूसरी पंचायतों का रुख करना पड़ रहा है। जिला में बर्फबारी के कारण डलहौजी में एक, तीसा में 1, सलूणी में 2, भरमौर में 5 और पांगी में 24 सड़कें बंद हैं। लोगों को पैदल बर्फ पर चल कर ही सफर तय करना पड़ रहा है। उधर, तीसा में 5, भरमौर में 4, पांगी में एक पेयजल योजना प्रभावित होने से लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है। लोगों को बर्फ पिघला स्वयं और मवेशियों को पानी पिलाना पड़ रहा है। उधर, उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि पटरी से उतरी सेवाओं को सुचारु करने के लिए विभागीय टीमें डटी हुई हैं। जल्द सेवाएं सुचारु होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
