सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Chamba News ›   The patient was transported to Kilad after walking 33 km through four feet of snow.

Chamba News: चार फीट बर्फ में पैदल 33 किमी सफर तय कर किलाड़ पहुंचाया मरीज

संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा Updated Sat, 31 Jan 2026 06:37 AM IST
विज्ञापन
The patient was transported to Kilad after walking 33 km through four feet of snow.
विज्ञापन
चंबा। मुंह-गले में इंफेक्शन (चिकनपॉक्स) के कारण चार दिनों से पीड़ित 14 वर्षीय साहिल पुत्र भूपिंदर निवासी शुण की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए आखिरकार माता-पिता और ग्रामीण चार फीट बर्फ में पीठ पर उठाकर 33 किलोमीटर का सफर तय तक देर शाम किलाड़ अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सीय टीम ने युवक का उपचार आरंभ कर दिया। बहरहाल, अब उसकी तबीयत में कुछ हद तक सुधार बताया जा रहा है। साहिल के पिता भूपिंदर ने बताया कि उनके बेटे के मुंह-गले में इंफेक्शन हो गया है। यही वजह है कि बीते चार दिनों से उसने न तो खाना खाया है और न ही पानी पीया है। जिससे वह चलने-फिरने में भी असमर्थ हो चुका है। शुक्रवार को उसकी तबीयत बिगड़ने भारी बर्फबारी के बीच उसे अस्पताल तक पहुंचाना एक चुनौती बनता नजर आया। उन्होंने गांव के ग्रामीणों को बेटे की जान बचाने के लिए सहयोग करने का आग्रह किया। जिसके बाद सुबह छह बजे वे बेटे को पीठ पर उठा कर घर से किलाड़ मुख्यालय के लिए निकले। शुण से किलाड़ की दूरी 44 किमी है लेकिन, बीच में विधायक और पांगी प्रशासन को सूचित करने के बाद किलाड़ मुख्यालय से कुछ रास्ते की बर्फ हटने से वे 33 किमी पैदल चल कर अपने बच्चे को अस्पताल पहुंचा पाए।
Trending Videos

जनजातीय क्षेत्र पांगी में भारी बर्फबारी लोगों की दुश्वारियां बढ़ा रही है। सड़कें बर्फ से लदी होने के कारण मरीजों को अस्पताल पहुंचाना बड़ी चुनौती बना हुआ है। पांगी के अधीन आने वाली सभी संपर्क सड़कें और बाहरी राज्यों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कें बंद पड़ी हुई हैं। भारी बर्फबारी के कारण पांगी में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। पांगी में बिजली की सप्लाई बंद होने के कारण लो ठंड में ठिठुरने को विवश हैं। ऐसे हालात में यदि कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है तो उसे पीठ पर लादकर मीलों पैदल सफर तय कर मरीजों की जान बचानी पड़ रही है। ऐसा ही मामला शुक्रवार को भी देखने को मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन

विधायक डॉ. जनकराज ने बताया कि उन्होंने पांगी प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को पांगी में बंद पड़ी सड़कों को जल्द से जल्द यातायात के लिए बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed