{"_id":"697cf5c95c3fcb08df0e57f5","slug":"special-attention-will-be-given-to-5-identified-indicators-in-the-aspirational-district-chamba-news-c-88-1-cmb1002-173338-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: आकांक्षी जिले में 5 चिह्नित संकेतकों पर होगा विशेष ध्यान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: आकांक्षी जिले में 5 चिह्नित संकेतकों पर होगा विशेष ध्यान
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sat, 31 Jan 2026 06:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा। नीति आयोग के आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी खंड कार्यक्रम के अंतर्गत 28 जनवरी से 14 अप्रैल 2026 तक जिले में संपूर्णता अभियान 2.0 संचालित होगा। संपूर्णता अभियान 2.0 के सफल कार्यान्वयन को लेकर हुई बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला चंबा के साथ-साथ आकांक्षी खंड तीसा एवं पांगी में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पोषण से संबंधित संकेतकों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाए हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि तथा पशुपालन से संबंधित प्रमुख संकेतकों की निर्धारित समयावधि में पूर्ण पूर्ति सुनिश्चित करना है। अभियान के तहत आकांक्षी खंडों में 6 तथा आकांक्षी जिले में 5 चिह्नित संकेतकों पर विशेष ध्यान केंद्रित होगा। उपायुक्त ने सभी संबंधित एसडीएम एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों को नियमित पूरक पोषण उपलब्ध करवाने, कुपोषित बच्चों की पहचान कर उपचार एवं अनुवर्ती देखभाल सुनिश्चित करने, आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यशील शौचालय एवं स्वच्छ पेयजल सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने तथा विद्यालयों में बालिकाओं के लिए पर्याप्त संख्या में कार्यशील शौचालय सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं। जिससे निर्धारित लक्ष्य समय पर प्राप्त हो। उन्होंने उपनिदेशक पशुपालन को निर्देश दिए कि पशुपालन क्षेत्र में खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव के लिए प्रत्येक खंड में पशुओं के टीकाकरण के लिए सूक्ष्म योजनाएं तैयार कर व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाए औ ग्रामीणों को शिविर लगा जागरूक करें। संपूर्णता अभियान 2.0 के अंतर्गत सूचना, शिक्षा एवं संचार गतिविधियों तथा अभियान के शुभारंभ के लिए वित्तीय सहायता का भी प्रावधान किया गया है। इसके अंतर्गत प्रत्येक आकांक्षी जिले को 5 लाख रुपये तथा प्रत्येक आकांक्षी खंड को 2 लाख रुपये की सहायता मिलेगी। अभियान के तहत जिले में विभिन्न महत्वपूर्ण दिवसों पर विशेष गतिविधियां होंगी। इनमें 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सुरक्षित पेयजल, स्वच्छता व्यवहार, बाल विकास निगरानी एवं पोषण मापन, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष पंजीकरण एवं परामर्श शिविर, गोदभराई कार्यक्रम तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की गतिविधियां शामिल होंगी।
Trending Videos
