{"_id":"697cf58d4a247cb531028f08","slug":"having-to-run-eight-kilometers-to-get-medicine-for-cold-and-fever-chamba-news-c-88-1-ssml1004-173358-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamba News: सर्दी-बुखार की दवा के लिए लगानी पड़ रही आठ किमी की दौड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba News: सर्दी-बुखार की दवा के लिए लगानी पड़ रही आठ किमी की दौड़
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्बा
Updated Sat, 31 Jan 2026 06:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तेलका (चंबा)। भजौत्रा पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों को मामूली सर्दी-बुखार की दवा के लिए भी तेलका पीएचसी तक 6 से 8 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। भजौत्रा पंचायत के गांव भजौत्रा, चीन, घरेड़, ग्राज हिंदू, कुट, भोटा, पोथा, द्रोड़, सरोटी, चटेला, खड़कौटा, मोहन, डिभाला, शाला, मटवाड़, रणहोती और खलोह में स्वास्थ्य केंद्र न होना चिंता का विषय हैं। ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों में नरेश कुमार, योगराज, संजीव कुमार, हरीश कुमार, कमल किशोर, योगराज, प्रमोद कुमार ने कहा कि बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए यह दूरी और भी परेशानी भरी है। बरसात और सर्दियों में हालात और खराब हो जाते हैं। आपात स्थिति में समय पर इलाज न मिल पाना गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। कई बार पीएचसी की सहूलियत न होने से कई बार मरीज बीच राह ही दम तोड़ देते हैं। ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार, स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि भजौत्रा पंचायत में शीघ्र पीएचसी या स्वास्थ्य उप केंद्र खोला जाए जिससे उन्हें बुनियादी इलाज के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े।
खंड चिकित्सा अधिकारी सलूणी सुनील ककड़ ने बताया कि भजौत्रा पंचायत में पीएचसी या स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने की मांग संबंधी प्रस्ताव ग्रामीण उनके पास भेंजे। जिसे उच्च अधिकारियों के समक्ष भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
ग्रामीणों में नरेश कुमार, योगराज, संजीव कुमार, हरीश कुमार, कमल किशोर, योगराज, प्रमोद कुमार ने कहा कि बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए यह दूरी और भी परेशानी भरी है। बरसात और सर्दियों में हालात और खराब हो जाते हैं। आपात स्थिति में समय पर इलाज न मिल पाना गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। कई बार पीएचसी की सहूलियत न होने से कई बार मरीज बीच राह ही दम तोड़ देते हैं। ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार, स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि भजौत्रा पंचायत में शीघ्र पीएचसी या स्वास्थ्य उप केंद्र खोला जाए जिससे उन्हें बुनियादी इलाज के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
खंड चिकित्सा अधिकारी सलूणी सुनील ककड़ ने बताया कि भजौत्रा पंचायत में पीएचसी या स्वास्थ्य उप केंद्र खोलने की मांग संबंधी प्रस्ताव ग्रामीण उनके पास भेंजे। जिसे उच्च अधिकारियों के समक्ष भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
