{"_id":"6948560c5d984b5fb50b21d1","slug":"now-there-will-be-no-shortage-of-fodder-for-the-animals-in-cow-shelters-and-cow-sheds-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-177512-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: अब गोशाला-गोसदनों में पशुओं को नहीं होगी चारे की कमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: अब गोशाला-गोसदनों में पशुओं को नहीं होगी चारे की कमी
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। अब जिले की गोशाला और गोसदनों में पनाह लिए पशुओं को चारे की कमी नहीं होगी। जल्द ही इस माह का बजट गो संचालकों को उपलब्ध करवाया जाएगा। यह राशि करीब 24 लाख रुपये है।
पिछले महीने से प्रति पशु को चारे के लिए प्रतिमाह 1200 रुपये दिए जा रहे हैं। हालांकि पहले एक पशु के लिए करीब 700 रुपये दिए जाते थे। इससे करीब साढ़े 14 लाख रुपये की राशि पशुओं के चारे के रूप में दी जाती थी। जिले में करीब 25 गोशाला और गो अभ्यारण्य है। यहां पर लगभग 2200 के करीब पशु हैं।
इनके लिए हर महीने साढ़े 14 लाख रुपये की राशि प्राप्त होती थी। हर माह यह राशि पांच से छह तारीख को मिल जाती है, लेकिन महीने की 21 तारीख हो गई है, अभी तक यह राशि प्राप्त नहीं हुई हैं। ऐसे में पशुओं को चारे का संकट उत्पन्न हो सकता है।
खेती से किसानों की विमुखता और कृषि के लिए अन्य संसाधनों के प्रयोग के कारण पशुओं का प्रयोग कम हो गया है, जिस कारण लावारिस पशुओं की संख्या बढ़ रही है। इन लावारिस पशुओं को गोशाला में पनाह दी जाती है। सरकार की ओर से इन पशुओं को चारे के लिए धन उपलब्ध करवाया जाता है।
पशुपालन विभाग हमीरपुर के सहायक निदेशक (परियोजना) डॉ. सतीश वर्मा ने बताया कि जल्द ही पशुओं के चारे के लिए बजट उपलब्ध करवाया जाएगा।पिछले महीने से एक पशु को चारे के लिए प्रतिमाह 1200 रुपये दिए जा रहे हैं।
Trending Videos
पिछले महीने से प्रति पशु को चारे के लिए प्रतिमाह 1200 रुपये दिए जा रहे हैं। हालांकि पहले एक पशु के लिए करीब 700 रुपये दिए जाते थे। इससे करीब साढ़े 14 लाख रुपये की राशि पशुओं के चारे के रूप में दी जाती थी। जिले में करीब 25 गोशाला और गो अभ्यारण्य है। यहां पर लगभग 2200 के करीब पशु हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनके लिए हर महीने साढ़े 14 लाख रुपये की राशि प्राप्त होती थी। हर माह यह राशि पांच से छह तारीख को मिल जाती है, लेकिन महीने की 21 तारीख हो गई है, अभी तक यह राशि प्राप्त नहीं हुई हैं। ऐसे में पशुओं को चारे का संकट उत्पन्न हो सकता है।
खेती से किसानों की विमुखता और कृषि के लिए अन्य संसाधनों के प्रयोग के कारण पशुओं का प्रयोग कम हो गया है, जिस कारण लावारिस पशुओं की संख्या बढ़ रही है। इन लावारिस पशुओं को गोशाला में पनाह दी जाती है। सरकार की ओर से इन पशुओं को चारे के लिए धन उपलब्ध करवाया जाता है।
पशुपालन विभाग हमीरपुर के सहायक निदेशक (परियोजना) डॉ. सतीश वर्मा ने बताया कि जल्द ही पशुओं के चारे के लिए बजट उपलब्ध करवाया जाएगा।पिछले महीने से एक पशु को चारे के लिए प्रतिमाह 1200 रुपये दिए जा रहे हैं।