{"_id":"68cc0462922c1121260acdbc","slug":"the-old-nh-in-kotla-is-in-a-dilapidated-condition-the-road-has-turned-into-potholes-kangra-news-c-95-1-ssml1020-196446-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: कोटला में पुराना एनएच खस्ताहाल, गड्ढों में बदली सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: कोटला में पुराना एनएच खस्ताहाल, गड्ढों में बदली सड़क
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Fri, 19 Sep 2025 06:35 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
एनएचएआई ने नए फोरलेन को यातायात के लिए किया बहाल, पुराने को बदहाल हालत में छोड़ा पांच किलोमीटर लंबे मार्ग पर जगह-जगह हुआ है भूस्खलन
निर्माण कंपनी की ओर से निकासी नालियां न बनाने से बिगड़ी हालत
संवाद न्यूज एजेंसी
कोटला (कांगड़ा) एनएचएआई ने कोटला से होकर गुजर रहे नए फोरलेन से यातायात व्यवस्था बहाल कर दिया। इससे लोगों को लोगों को भारी जाम से मुक्ति मिली लेकिन पुराने मार्ग को बदहाल अवस्था में छोड़कर इसे लोक निर्माण विभाग के अधीन कर दिया। अब इस मार्ग की हालत यह है कि इस पांच किलोमीटर लंबी सड़क पर जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। इस मार्ग को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वे सड़क नहीं, बल्कि खड्ड में चल रहे हों। यह सब फोरलेन निर्माण कंपनी की ओर से पानी की सही निकासी के लिए सही नालियों का निर्माण न करने के कारण हुआ है।
निर्माण कंपनी ने फोरलेन का निर्माण तो कर दिया लेकिन इस मार्ग से आ रहे बारिश के पानी की सही निकास न कर इसे पुराने मार्ग पर धकेल दिया है। जिससे नेरा नाला पुल के पास सड़क ने पूरी तरह से खड्ड का रूप ले लिया है। इस मार्ग पर रमन कुमार के ढाबे के पास पानी ऐसे इकट्ठा रहता है मानो तालाब ही बन गया हो एवं मिट्टी युक्त पानी होने के चलते गाड़ी वाला अपनी गाड़ी कैसे निकाले, समझ से परे है। इस जगह आए दिन बसों एवं अन्य वाहनों की कमानियां टूट रही हैं।
व्यापार मंडल कोटला के प्रधान अरविंद गुप्ता एवं पूर्व प्रधान योगराज मेहरा के नेतृत्व में कोटला के व्यवसायी एवं स्थानीय लोग और लोकनिर्माण विभाग कोटला के एसडीओ राजेश कुमार से उनके कार्यालय में मिले एवं उन्हें साथ में लेकर इस सड़क का निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि इस मार्ग का टेंडर हो गया है । बरसात का मौसम बीतते ही इस मार्ग को सही तरीके से बनाया जाएगा एवं इस मार्ग के दोनों ओर पानी की निकासी की सही व्यवस्था की जाएगी।

निर्माण कंपनी की ओर से निकासी नालियां न बनाने से बिगड़ी हालत
संवाद न्यूज एजेंसी
कोटला (कांगड़ा) एनएचएआई ने कोटला से होकर गुजर रहे नए फोरलेन से यातायात व्यवस्था बहाल कर दिया। इससे लोगों को लोगों को भारी जाम से मुक्ति मिली लेकिन पुराने मार्ग को बदहाल अवस्था में छोड़कर इसे लोक निर्माण विभाग के अधीन कर दिया। अब इस मार्ग की हालत यह है कि इस पांच किलोमीटर लंबी सड़क पर जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। इस मार्ग को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वे सड़क नहीं, बल्कि खड्ड में चल रहे हों। यह सब फोरलेन निर्माण कंपनी की ओर से पानी की सही निकासी के लिए सही नालियों का निर्माण न करने के कारण हुआ है।
निर्माण कंपनी ने फोरलेन का निर्माण तो कर दिया लेकिन इस मार्ग से आ रहे बारिश के पानी की सही निकास न कर इसे पुराने मार्ग पर धकेल दिया है। जिससे नेरा नाला पुल के पास सड़क ने पूरी तरह से खड्ड का रूप ले लिया है। इस मार्ग पर रमन कुमार के ढाबे के पास पानी ऐसे इकट्ठा रहता है मानो तालाब ही बन गया हो एवं मिट्टी युक्त पानी होने के चलते गाड़ी वाला अपनी गाड़ी कैसे निकाले, समझ से परे है। इस जगह आए दिन बसों एवं अन्य वाहनों की कमानियां टूट रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यापार मंडल कोटला के प्रधान अरविंद गुप्ता एवं पूर्व प्रधान योगराज मेहरा के नेतृत्व में कोटला के व्यवसायी एवं स्थानीय लोग और लोकनिर्माण विभाग कोटला के एसडीओ राजेश कुमार से उनके कार्यालय में मिले एवं उन्हें साथ में लेकर इस सड़क का निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि इस मार्ग का टेंडर हो गया है । बरसात का मौसम बीतते ही इस मार्ग को सही तरीके से बनाया जाएगा एवं इस मार्ग के दोनों ओर पानी की निकासी की सही व्यवस्था की जाएगी।