{"_id":"6923649bd27624ef50081f56","slug":"bsl-shutdown-leaves-farms-thirsty-mandi-news-c-90-1-mnd1001-177096-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: बीएसएल के शट डाउन से प्यासे हो गए खेत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: बीएसएल के शट डाउन से प्यासे हो गए खेत
विज्ञापन
विज्ञापन
सुंदरनगर (मंडी)। ब्यास सतलुज लिंक (बीएसएल) परियोजना के 15 दिन के शट डाउन की वजह से बीएसएल नहर में पानी का स्तर कम हो गया है। इससे जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों के किसानों को सिंचाई की समस्या हो गई है। बीबीएमबी ने पंडोह बांध से बग्गी सुंदरनगर नहर के लिए पानी की आपूर्ति बुधवार सुबह से रोक दी है। इस कारण बल्ह वैली राइट और लेफ्ट बैंक की सिंचाई योजना के आठ पंप हाउस ठप पड़ गए हैं।
नाचन के ऊपरी क्षेत्रों में नहर से उठाई गई सबसे बड़ी स्कीम भी ठप हो गई है। इन सिंचाई योजनाओं से सुंदरनगर, नाचन और बल्ह क्षेत्र की करीब पांच हेक्टेयर से ज्यादा भूमि सिंचित होती है। राइट बैंक सिंचाई योजना से बल्ह और नाचन के किसानों को गेहूं की बिजाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। तीन महीने से बारिश न होने की वजह से किसानों के पास सिंचाई का कोई और विकल्प नहीं है।
...
बीएसएल नहर में पानी का स्तर गिरने से जल शक्ति विभाग की सिंचाई योजना के राइट और लेफ्ट बैंक के आठ पंप हाउस ठप पड़ने से नाचन, बल्ह और सुंदरनगर में सिंचाई प्रभावित हुई है। इस समय गेहूं की बिजाई से पहले खेतों की सिंचाई के लिए लगातार फोन आ रहे है।
-कृष्ण कुमार, अधिशासी अभियंता बग्गी मंडल
Trending Videos
नाचन के ऊपरी क्षेत्रों में नहर से उठाई गई सबसे बड़ी स्कीम भी ठप हो गई है। इन सिंचाई योजनाओं से सुंदरनगर, नाचन और बल्ह क्षेत्र की करीब पांच हेक्टेयर से ज्यादा भूमि सिंचित होती है। राइट बैंक सिंचाई योजना से बल्ह और नाचन के किसानों को गेहूं की बिजाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। तीन महीने से बारिश न होने की वजह से किसानों के पास सिंचाई का कोई और विकल्प नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
...
बीएसएल नहर में पानी का स्तर गिरने से जल शक्ति विभाग की सिंचाई योजना के राइट और लेफ्ट बैंक के आठ पंप हाउस ठप पड़ने से नाचन, बल्ह और सुंदरनगर में सिंचाई प्रभावित हुई है। इस समय गेहूं की बिजाई से पहले खेतों की सिंचाई के लिए लगातार फोन आ रहे है।
-कृष्ण कुमार, अधिशासी अभियंता बग्गी मंडल