{"_id":"692364d143d029d2d30ce3bd","slug":"dc-honored-the-bright-students-of-burhata-school-mandi-news-c-90-1-mnd1001-177114-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: डीसी ने नवाजे बुराहटा स्कूल के होनहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: डीसी ने नवाजे बुराहटा स्कूल के होनहार
विज्ञापन
विज्ञापन
गोहर (मंडी)। राजकीय उच्च पाठशाला बुराहटा में रविवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपायुक्त अपूर्व देवगन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका ममता चौधरी ने उपायुक्त और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही स्कूल में हुई सालभर की गतिविधियों और अन्य विकास कार्यों का ब्योरा रखा। छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश कर सबका खूब मनोरंजन किया। उपायुक्त ने समारोह के दौरान स्कूल में निर्मित दो कमरों का लोकार्पण किया।
मुख्य अतिथि अपूर्व देवगन ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज आप सभी का दिन है, और मैं आपके बीच आकर बहुत खुश हूं। शिक्षा ही वह शक्ति है जो आपको अपने सपनों को पूरा करने में मदद करेगी। विद्यार्थियों को मोबाइल का सही उपयोग करने और अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।
मुख्यातिथि ने इस अवसर पर पौधा भी रोपा। समारोह में जिया ठाकुर, मिताली, वरुण ठाकुर, मुस्कान, तनीश, गीतांश गुलेरिया, नवीन, रितिका, मनीषा, प्रांजल, बाजपेई, मिताली ठाकुर, अभय कश्यप, राघवी ठाकुर, पलक, रमन, हर्षिका, डिंपल, आदित्य, लतिका, मनन, वर्षा, यश कुमार, चांदनी, पुष्प राज, धीरज, निशा, जागृति, सीमा, चक्षु, भूमिका और पीयूष इत्यादि को शैक्षणिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर गोहर के एसडीएम वचित्र सिंह ठाकुर, बीडीओ सरवन कुमार कौंडल, डीएफओ नाचन सुरेंद्र कश्यप, एसएमसी अध्यक्ष कुंदन लाल सहित अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
000
Trending Videos
उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका ममता चौधरी ने उपायुक्त और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही स्कूल में हुई सालभर की गतिविधियों और अन्य विकास कार्यों का ब्योरा रखा। छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश कर सबका खूब मनोरंजन किया। उपायुक्त ने समारोह के दौरान स्कूल में निर्मित दो कमरों का लोकार्पण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अतिथि अपूर्व देवगन ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज आप सभी का दिन है, और मैं आपके बीच आकर बहुत खुश हूं। शिक्षा ही वह शक्ति है जो आपको अपने सपनों को पूरा करने में मदद करेगी। विद्यार्थियों को मोबाइल का सही उपयोग करने और अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।
मुख्यातिथि ने इस अवसर पर पौधा भी रोपा। समारोह में जिया ठाकुर, मिताली, वरुण ठाकुर, मुस्कान, तनीश, गीतांश गुलेरिया, नवीन, रितिका, मनीषा, प्रांजल, बाजपेई, मिताली ठाकुर, अभय कश्यप, राघवी ठाकुर, पलक, रमन, हर्षिका, डिंपल, आदित्य, लतिका, मनन, वर्षा, यश कुमार, चांदनी, पुष्प राज, धीरज, निशा, जागृति, सीमा, चक्षु, भूमिका और पीयूष इत्यादि को शैक्षणिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर गोहर के एसडीएम वचित्र सिंह ठाकुर, बीडीओ सरवन कुमार कौंडल, डीएफओ नाचन सुरेंद्र कश्यप, एसएमसी अध्यक्ष कुंदन लाल सहित अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
000