सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Solan News ›   34 posts of assistants and workers will be filled in Anganwadi centres of Arki area.

Solan News: अर्की क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में भरे जाएंगे सहायिका व कार्यकर्ताओं के 34 पद

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
25 तक करना होगा आवेदन, 27 दिसंबर को होंगे साक्षात्कार
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
अर्की (सोलन)। बाल विकास परियोजना अर्की के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्की ने जानकारी दी कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका के कुल 34 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 27 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता को इन पदों के लिए 25 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कुनिहार स्थित अर्की के कार्यालय में अपना आवेदन पूर्ण वांछित सत्यापित दस्तावेजों सहित प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि उपमंडल अर्की के तहत पर्यवेक्षक वृत्त कुनिहार की कोठी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र शाकली और हरिपुर, सरयांज पंचायत के चनेड़, बातल पंचायत के बातल-2 और हनुमान बड़ोग पंचायत के मनलोग बड़ोग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के एक-एक पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोठी पंचायत के आयथी व लोहरा, संघोई पंचायत के संघोई, बैरल पंचायत के मटरेच, सन्याड़ी मोड़ पंचायत के बड़ाल, कुईरू पंचायत के कुईरू, नगर पंचायत अर्की के अर्की-2, पलोग पंचायत के मांझू, चम्यावल पंचायत के दसल, खनलग पंचायत के मैंथी और दधोगी पंचायत के दधोगी, कुंहर पंचायत के घड़याच, सरयांज पंचायत के मनोल, कुंहर पंचायत के परिहारु, हनुमान बड़ोग पंचायत के मंधोटी, दाड़लाघाट पंचायत के काकड़ा और सरयांज पंचायत के धारठ, बातल पंचायत के बातल-2, घनागुघाट पंचायत के शेरपुर और बखालग पंचायत के खाली, दावंटी पंचायत के दावंटी व रौड़ी पंचायत के रौड़ी, चइयांधार पंचायत के पलकड़ी व समोग पंचायत के खजला, क्यारड़ पंचायत के डीनन, भूमती पंचायत के भूमती-2 व बसंतपुर पंचायत के बसंतपुर, बनोह खरड़हट्टी पंचायत के कंडला और मटेरनी पंचायत के कुराहु में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त 5 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व 29 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार 27 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे उपमंडलाधिकारी अर्की के सभागार में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन इन सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां भी अपने साथ लानी होगी।
इनसेट
उम्मीदवारों की यह रही शैक्षणिक योग्यता
उपरोक्त पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उम्मीदवार के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो या समकक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में उम्मीदवार को तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार अथवा कार्यकारी मजिस्ट्रेट की ओर से जारी आय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आयु, उच्च शैक्षणिक योग्यता, दिव्यांग, विधवा, स्टेट होम अथवा बालिका आश्रम के निवासी, अनाथ, असहाय एवं परित्यक्ता, तलाकशुदा, जिनके पति पिछले सात वर्षों से लापता हो, जाति प्रमाणपत्र, निवासी प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र संलग्न करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed