{"_id":"69386653e27627600e0ad4aa","slug":"report-of-selling-flavored-tobacco-in-the-name-of-herbal-hookah-presented-in-court-solan-news-c-176-1-ssml1040-158903-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: हर्बल हुक्का के नाम पर फ्लेवरयुक्त \nतंबाकू बेचने की रिपोर्ट न्यायालय में पेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: हर्बल हुक्का के नाम पर फ्लेवरयुक्त तंबाकू बेचने की रिपोर्ट न्यायालय में पेश
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटी के नामी रेस्तरां में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पकड़ा था तंबाकू
टीम को मौके पर मिले शीशा के कई डिब्बे, मौके पर किए थे जब्त
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर कोटी क्षेत्र के नामी रेस्तरां में स्वास्थ्य विभाग ने हुक्का के नाम पर नशीला तंबाकू शीशा बेचने का मामला मंगलवार को कसौली अदालत में पहुंचा। स्वास्थ्य विभाग की प्रदेश स्तरीय फ्लाइंग स्क्वायड ने कसौली न्यायालय में इसकी रिपोर्ट पेश की और अदालत से मामले में आगामी कार्रवाई करने की अपील की। आगामी दिनों में मामले में सुनवाई चलेगी। गौरतलब है कि रविवार देररात विभाग की प्रदेश स्तरीय फ्लाइंग स्क्वायड टीम कोटी पहुंची और रेस्तरां में दबिश दी। उन्होंने पर्यटकों से बातचीत तो उन्होंने टीम को बताया कि यह हर्बल हुक्का है। वहीं विभाग की टीम को जांच करने पर पता चला कि हुक्का में फ्लेवर के साथ तंबाकू भी है। मौके पर रेस्तरां में छानबीन की गई तो तंबाकू के साथ काफी मात्रा में खुली सिगरेट भी मिली। उधर, स्वास्थ्य विभाग की प्रदेश फ्लाइंग स्क्वायड के नोडल अधिकारी डॉ. रविंद्र ने बताया कि कोटी के रेस्तरां में पकड़े तंबाकू की रिपोर्ट कसौली न्यायालय में पेश की गई। न्यायालय के जो आगामी आदेश होंगे अब उसके अनुसार कार्रवाई होगी।
Trending Videos
टीम को मौके पर मिले शीशा के कई डिब्बे, मौके पर किए थे जब्त
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर कोटी क्षेत्र के नामी रेस्तरां में स्वास्थ्य विभाग ने हुक्का के नाम पर नशीला तंबाकू शीशा बेचने का मामला मंगलवार को कसौली अदालत में पहुंचा। स्वास्थ्य विभाग की प्रदेश स्तरीय फ्लाइंग स्क्वायड ने कसौली न्यायालय में इसकी रिपोर्ट पेश की और अदालत से मामले में आगामी कार्रवाई करने की अपील की। आगामी दिनों में मामले में सुनवाई चलेगी। गौरतलब है कि रविवार देररात विभाग की प्रदेश स्तरीय फ्लाइंग स्क्वायड टीम कोटी पहुंची और रेस्तरां में दबिश दी। उन्होंने पर्यटकों से बातचीत तो उन्होंने टीम को बताया कि यह हर्बल हुक्का है। वहीं विभाग की टीम को जांच करने पर पता चला कि हुक्का में फ्लेवर के साथ तंबाकू भी है। मौके पर रेस्तरां में छानबीन की गई तो तंबाकू के साथ काफी मात्रा में खुली सिगरेट भी मिली। उधर, स्वास्थ्य विभाग की प्रदेश फ्लाइंग स्क्वायड के नोडल अधिकारी डॉ. रविंद्र ने बताया कि कोटी के रेस्तरां में पकड़े तंबाकू की रिपोर्ट कसौली न्यायालय में पेश की गई। न्यायालय के जो आगामी आदेश होंगे अब उसके अनुसार कार्रवाई होगी।