{"_id":"6938661514619a4d920d7d98","slug":"sheetalpur-team-became-champion-in-barfani-club-cricket-competition-solan-news-c-176-1-ssml1044-158848-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: बर्फानी क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता में शीतलपुर की टीम बनी चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: बर्फानी क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता में शीतलपुर की टीम बनी चैंपियन
विज्ञापन
विज्ञापन
सिटी स्पोर्ट्स
फाइनल मुकाबले में हरियाणा की कौना टीम को दी मात,21 हजार की नकद राशि और ट्रॉफी पर किया कब्जा
राजपुरा के खिलाड़ी प्रिंस चुने बेस्ट बल्लेबाज
संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़ (सोलन)। नालागढ़ कॉलेज के खेल मैदान में बर्फानी क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब शीतलपुर की टीम ने जीत लिया है। एकतरफा फाइनल मुकाबले में शीतलपुर ने हरियाणा की मजबूत टीम कौना को हराकर ट्राॅफी अपने नाम की। प्रतियोगिता के समापन समारोह में नालागढ़ के विधायक हरदीप बावा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस टूर्नामेंट में कुल 28 टीमों ने भाग लिया। मुख्यातिथि विधायक हरदीप बावा ने विजेता टीम शीतलपुर को 21,000 रुपये की नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की। उपविजेता रही कौना की टीम को 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। राजपुरा के खिलाड़ी प्रिंस को बेस्ट बल्लेबाज, दीपक को अमेजिंग प्लेयर और शीतलपुर के लाखन बेस्ट गेंदबाज चुने गए। इस अवसर पर क्लब के प्रधान रौमी, अंकुर, अजय, अभी, विक्की और पीयूष मौजूद रहे।
Trending Videos
फाइनल मुकाबले में हरियाणा की कौना टीम को दी मात,21 हजार की नकद राशि और ट्रॉफी पर किया कब्जा
राजपुरा के खिलाड़ी प्रिंस चुने बेस्ट बल्लेबाज
संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़ (सोलन)। नालागढ़ कॉलेज के खेल मैदान में बर्फानी क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब शीतलपुर की टीम ने जीत लिया है। एकतरफा फाइनल मुकाबले में शीतलपुर ने हरियाणा की मजबूत टीम कौना को हराकर ट्राॅफी अपने नाम की। प्रतियोगिता के समापन समारोह में नालागढ़ के विधायक हरदीप बावा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस टूर्नामेंट में कुल 28 टीमों ने भाग लिया। मुख्यातिथि विधायक हरदीप बावा ने विजेता टीम शीतलपुर को 21,000 रुपये की नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की। उपविजेता रही कौना की टीम को 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। राजपुरा के खिलाड़ी प्रिंस को बेस्ट बल्लेबाज, दीपक को अमेजिंग प्लेयर और शीतलपुर के लाखन बेस्ट गेंदबाज चुने गए। इस अवसर पर क्लब के प्रधान रौमी, अंकुर, अजय, अभी, विक्की और पीयूष मौजूद रहे।