{"_id":"69386682a830298e400a4218","slug":"residents-will-get-relief-from-the-menace-of-stray-dogs-sterilization-will-start-from-today-solan-news-c-176-1-ssml1041-158867-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: शहरवासियों को लावारिस कुत्तों के आतंक से \nमिलेगी राहत, आज से शुरू होगी नसबंदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: शहरवासियों को लावारिस कुत्तों के आतंक से मिलेगी राहत, आज से शुरू होगी नसबंदी
विज्ञापन
शहर के माल रोड पर लोगों के बीच घुमते आवारा कुत्ते। संवाद
विज्ञापन
नगर निगम और पशुपालन विभाग एक साल में पूरी करेगा प्रक्रिया
जिला मुख्यालय सोलन में कुत्तों ने बीते दिनों तीन घंटे में 36 लोगों को काटा
एक कुत्ते पर खर्च होंगे 939 रुपये, निजी संस्था करेंगी पकड़ने व देखरेख का काम
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। शहर में लावारिस कुत्तों के बढ़ते आतंक से परेशान सोलन के नागरिकों को अब जल्द ही राहत मिलने वाली है। कुत्तों के काटने की लगातार बढ़ती घटनाओं को देखते हुए नगर निगम सोलन ने एक निजी संस्था और पशुपालन विभाग के सहयोग से सभी वार्डों में कुत्तों की नसबंदी का कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है। शहर में कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोग सुबह सैर करने से भी कतरा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बीते सोमवार को केवल तीन घंटे के भीतर विभिन्न क्षेत्रों में 36 लोगों को कुत्तों ने काटा। औसतन हर माह 200 से 250 लोग इन लावारिस कुत्तों का शिकार बन रहे हैं। अनुमान है कि शहर में लगभग 3,000 लावारिस कुत्ते घूम रहे हैं। नगर निगम ने इस समस्या से निपटने के लिए एक निजी संस्था के साथ करार किया है। निगम एक कुत्ते को पकड़ने, नसबंदी करने और देखभाल पर 939 रुपये खर्च करेगा। निजी संस्था ऑपरेशन से दो दिन पहले कुत्तों को पकड़ेगी। ऑपरेशन के बाद दो दिन तक संस्था कुत्तों की देखरेख करेगी। नसबंदी के बाद कुत्तों को उन्हीं क्षेत्रों में छोड़ा जाएगा, जहां से उन्हें लाया गया था। स्कूल, मंदिर, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के आसपास इन कुत्तों को नहीं छोड़ा जाएगा।
ऑपरेशन की सभी तैयारी की पूरी
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक विवेक लांबा ने कहा कि शहर में कुत्तों की नसबंदी की जाएगी। इसके लिए डॉक्टरों की टीम और दवाइयों का कोटा पूरा कर लिया है। नगर निगम की ओर से कुत्तों को पकड़ने कार्य करवाया जा रहा है। ऑपरेशन के बाद उसकी देखरेख भी नगर निगम की ओर से हायर की गई एजेंसी के जरिये किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के स्कूलों, मंदिरों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन के आस-पास भी कुत्तों को पकड़ना जाएगा। इन कुत्तों के लिए पशुपालन विभाग अलग से शेल्टर तैयार करेगा।
कोट
शहर में कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नगर निगम ने एक निजी संस्था से करार कर बुधवार से नसबंदी का कार्य शुरू करने जा रही है। इसमें पशुपालन विभाग की ओर से डॉक्टर और दवाइयां दी जा रही, जबकि कुत्तों को पकड़ने के लिए निजी संस्था के कर्मचारी होंगे। यह ऑपरेशन के बाद कुत्तों की देखरेख भी करेंगे। इसके दो दिन बाद कुत्तों को जहां से लाए थे, वहीं पर छोड़ा जाएगा।
-ऊषा शर्मा महापौर,नगर निगम, सोलन
Trending Videos
जिला मुख्यालय सोलन में कुत्तों ने बीते दिनों तीन घंटे में 36 लोगों को काटा
एक कुत्ते पर खर्च होंगे 939 रुपये, निजी संस्था करेंगी पकड़ने व देखरेख का काम
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। शहर में लावारिस कुत्तों के बढ़ते आतंक से परेशान सोलन के नागरिकों को अब जल्द ही राहत मिलने वाली है। कुत्तों के काटने की लगातार बढ़ती घटनाओं को देखते हुए नगर निगम सोलन ने एक निजी संस्था और पशुपालन विभाग के सहयोग से सभी वार्डों में कुत्तों की नसबंदी का कार्य शुरू करने का निर्णय लिया है। शहर में कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोग सुबह सैर करने से भी कतरा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, बीते सोमवार को केवल तीन घंटे के भीतर विभिन्न क्षेत्रों में 36 लोगों को कुत्तों ने काटा। औसतन हर माह 200 से 250 लोग इन लावारिस कुत्तों का शिकार बन रहे हैं। अनुमान है कि शहर में लगभग 3,000 लावारिस कुत्ते घूम रहे हैं। नगर निगम ने इस समस्या से निपटने के लिए एक निजी संस्था के साथ करार किया है। निगम एक कुत्ते को पकड़ने, नसबंदी करने और देखभाल पर 939 रुपये खर्च करेगा। निजी संस्था ऑपरेशन से दो दिन पहले कुत्तों को पकड़ेगी। ऑपरेशन के बाद दो दिन तक संस्था कुत्तों की देखरेख करेगी। नसबंदी के बाद कुत्तों को उन्हीं क्षेत्रों में छोड़ा जाएगा, जहां से उन्हें लाया गया था। स्कूल, मंदिर, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के आसपास इन कुत्तों को नहीं छोड़ा जाएगा।
ऑपरेशन की सभी तैयारी की पूरी
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक विवेक लांबा ने कहा कि शहर में कुत्तों की नसबंदी की जाएगी। इसके लिए डॉक्टरों की टीम और दवाइयों का कोटा पूरा कर लिया है। नगर निगम की ओर से कुत्तों को पकड़ने कार्य करवाया जा रहा है। ऑपरेशन के बाद उसकी देखरेख भी नगर निगम की ओर से हायर की गई एजेंसी के जरिये किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के स्कूलों, मंदिरों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन के आस-पास भी कुत्तों को पकड़ना जाएगा। इन कुत्तों के लिए पशुपालन विभाग अलग से शेल्टर तैयार करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
शहर में कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नगर निगम ने एक निजी संस्था से करार कर बुधवार से नसबंदी का कार्य शुरू करने जा रही है। इसमें पशुपालन विभाग की ओर से डॉक्टर और दवाइयां दी जा रही, जबकि कुत्तों को पकड़ने के लिए निजी संस्था के कर्मचारी होंगे। यह ऑपरेशन के बाद कुत्तों की देखरेख भी करेंगे। इसके दो दिन बाद कुत्तों को जहां से लाए थे, वहीं पर छोड़ा जाएगा।
-ऊषा शर्मा महापौर,नगर निगम, सोलन