{"_id":"6948439b4b931b23550b0b74","slug":"girls-school-students-learn-disaster-prevention-techniques-solan-news-c-176-1-ssml1040-159708-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: कन्या स्कूल की छात्राओं ने सीखे आपदा बचाव के गुर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: कन्या स्कूल की छात्राओं ने सीखे आपदा बचाव के गुर
विज्ञापन
कन्या स्कूल सोलन की छात्राएं 11वीं वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र कोटली,( शालाघाट) अर्की में शैक्षणिक
विज्ञापन
होमगार्ड की 11वीं वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र कोटली का भ्रमण कर जानी सीपीआर विधि
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) सोलन की 90 छात्राओं ने होमगार्ड की 11वीं वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र कोटली (शालाघाट) अर्की का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्यों की बारीकियों से रू-ब-रू करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता 11वीं वाहिनी सोलन के आदेशक संतोष शर्मा ने की। प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी प्लाटून कमांडर योगिंद्र कुमार गौतम, हवलदार मेजर मोहिंद्र कुमार और संजीव कुमार ने छात्राओं को आपातकालीन स्थिति में राहत कार्य चलाने और सीपीआर देने का व्यावहारिक ज्ञान दिया। फायर चौकी अर्की से आए लीडिंग फायरमैन कुलदीप शर्मा ने आग लगने के कारणों और आधुनिक उपकरणों के जरिए आग पर काबू पाने के तरीके बताए। सिविल अस्पताल अर्की के डॉ. विजय शांडिल ने छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत किया और एक स्वस्थ समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका बताई। शिविर के अंत में बैंड डेमो के माध्यम से अनुशासन का प्रदर्शन भी किया गया।
शिविर में 150 लोग रहे मौजूद
इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में स्कूल की छात्राओं और शिक्षकों के अलावा प्रशिक्षण केंद्र के पदाधिकारी, गृह रक्षक, फायर और स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ सहित कुल 150 लोगों ने भाग लिया। आदेशक संतोष शर्मा ने कहा कि इस तरह के शिविरों से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे किसी भी आपदा का सामना करने के लिए तैयार होते हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) सोलन की 90 छात्राओं ने होमगार्ड की 11वीं वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र कोटली (शालाघाट) अर्की का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्यों की बारीकियों से रू-ब-रू करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता 11वीं वाहिनी सोलन के आदेशक संतोष शर्मा ने की। प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी प्लाटून कमांडर योगिंद्र कुमार गौतम, हवलदार मेजर मोहिंद्र कुमार और संजीव कुमार ने छात्राओं को आपातकालीन स्थिति में राहत कार्य चलाने और सीपीआर देने का व्यावहारिक ज्ञान दिया। फायर चौकी अर्की से आए लीडिंग फायरमैन कुलदीप शर्मा ने आग लगने के कारणों और आधुनिक उपकरणों के जरिए आग पर काबू पाने के तरीके बताए। सिविल अस्पताल अर्की के डॉ. विजय शांडिल ने छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत किया और एक स्वस्थ समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका बताई। शिविर के अंत में बैंड डेमो के माध्यम से अनुशासन का प्रदर्शन भी किया गया।
शिविर में 150 लोग रहे मौजूद
इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में स्कूल की छात्राओं और शिक्षकों के अलावा प्रशिक्षण केंद्र के पदाधिकारी, गृह रक्षक, फायर और स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ सहित कुल 150 लोगों ने भाग लिया। आदेशक संतोष शर्मा ने कहा कि इस तरह के शिविरों से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे किसी भी आपदा का सामना करने के लिए तैयार होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन