{"_id":"6948454dc569be2a6a0f9407","slug":"pre-primary-schools-will-see-better-days-with-new-furniture-and-rooms-solan-news-c-176-1-ssml1040-159672-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: प्री-प्राइमरी स्कूलों के सुधरेंगे दिन, मिलेगा नया फर्नीचर और कमरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: प्री-प्राइमरी स्कूलों के सुधरेंगे दिन, मिलेगा नया फर्नीचर और कमरे
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला के सभी शिक्षा खंडों से कम संसाधन वाले स्कूलों की मांगी सूची
रिपोर्ट मिलने के बाद निदेशालय भेजा जाएगा विस्तृत प्रस्ताव
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। जिले के सरकारी प्री-प्राइमरी स्कूलों में बुनियादी ढांचे की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। फर्नीचर और कमरों की किल्लत से जूझ रहे स्कूलों को जल्द ही नई सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला के सभी शिक्षा खंडों से उन स्कूलों की सूची मांगी गई है, जहां संसाधन कम पड़ रहे हैं। जिले के कई स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं तो शुरू हो गई हैं, लेकिन बच्चों की खेलकूद सामग्री रखने और बैठने के लिए कमरे छोटे पड़ रहे हैं। कई जगह एक ही कमरे में अधिक संख्या होने के कारण बच्चों को परेशानी हो रही है। अब ऐसे स्कूलों को चिह्नित कर वहां नए और बड़े कमरों का निर्माण करवाया जाएगा ताकि बच्चों को पर्याप्त जगह मिल सके। समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाने की कवायद चल रही है। इसके तहत बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने के लिए आधुनिक फर्नीचर और शिक्षण सामग्री मुहैया करवाई जाएगी। विभाग का मानना है कि बुनियादी सुविधाएं बेहतर होने से सरकारी स्कूलों में बच्चों के नामांकन में भी बढ़ोतरी होगी। जिला स्तर पर सभी खंडों की सूची प्राप्त होने के बाद एक संयुक्त प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इस प्रस्ताव को आगामी बजट और मंजूरी के लिए शिक्षा निदेशालय को भेजा जाएगा। बजट स्वीकृत होते ही स्कूलों में निर्माण कार्य और फर्नीचर की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
खंड प्रभारियों को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
सभी शिक्षा खंड प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों के ऐसे स्कूलों की विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा सोलन को भेजें। इस रिपोर्ट में कमरों की उपलब्धता, बच्चों की संख्या और फर्नीचर की जरूरत का पूरा ब्योरा देना होगा।
कोट
स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के साथ-साथ भवनों का विकास करना हमारी प्राथमिकता है। सभी शिक्षा खंडों से कमरों और फर्नीचर के अभाव वाली सूची मांगी गई है, जिसका प्रस्ताव बनाकर जल्द निदेशालय भेजा जाएगा।
डॉ. राजेंद्र वर्मा, जिला अधिकारी, समग्र शिक्षा सोलन।
Trending Videos
रिपोर्ट मिलने के बाद निदेशालय भेजा जाएगा विस्तृत प्रस्ताव
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। जिले के सरकारी प्री-प्राइमरी स्कूलों में बुनियादी ढांचे की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। फर्नीचर और कमरों की किल्लत से जूझ रहे स्कूलों को जल्द ही नई सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला के सभी शिक्षा खंडों से उन स्कूलों की सूची मांगी गई है, जहां संसाधन कम पड़ रहे हैं। जिले के कई स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं तो शुरू हो गई हैं, लेकिन बच्चों की खेलकूद सामग्री रखने और बैठने के लिए कमरे छोटे पड़ रहे हैं। कई जगह एक ही कमरे में अधिक संख्या होने के कारण बच्चों को परेशानी हो रही है। अब ऐसे स्कूलों को चिह्नित कर वहां नए और बड़े कमरों का निर्माण करवाया जाएगा ताकि बच्चों को पर्याप्त जगह मिल सके। समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाने की कवायद चल रही है। इसके तहत बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने के लिए आधुनिक फर्नीचर और शिक्षण सामग्री मुहैया करवाई जाएगी। विभाग का मानना है कि बुनियादी सुविधाएं बेहतर होने से सरकारी स्कूलों में बच्चों के नामांकन में भी बढ़ोतरी होगी। जिला स्तर पर सभी खंडों की सूची प्राप्त होने के बाद एक संयुक्त प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इस प्रस्ताव को आगामी बजट और मंजूरी के लिए शिक्षा निदेशालय को भेजा जाएगा। बजट स्वीकृत होते ही स्कूलों में निर्माण कार्य और फर्नीचर की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
खंड प्रभारियों को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
सभी शिक्षा खंड प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों के ऐसे स्कूलों की विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा सोलन को भेजें। इस रिपोर्ट में कमरों की उपलब्धता, बच्चों की संख्या और फर्नीचर की जरूरत का पूरा ब्योरा देना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के साथ-साथ भवनों का विकास करना हमारी प्राथमिकता है। सभी शिक्षा खंडों से कमरों और फर्नीचर के अभाव वाली सूची मांगी गई है, जिसका प्रस्ताव बनाकर जल्द निदेशालय भेजा जाएगा।
डॉ. राजेंद्र वर्मा, जिला अधिकारी, समग्र शिक्षा सोलन।