{"_id":"6948462bb0b19b572b070b57","slug":"fog-ravages-the-plains-tourists-flock-to-kasauli-seeking-relief-businessmen-are-happy-solan-news-c-176-1-ssml1042-159707-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: मैदानी इलाकों में कोहरे का मार, राहत पाने को कसौली उमड़े पर्यटक<bha>;<\/bha> कारोबारियों के खिले चेहरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: मैदानी इलाकों में कोहरे का मार, राहत पाने को कसौली उमड़े पर्यटक<bha>;</bha> कारोबारियों के खिले चेहरे
विज्ञापन
गड़खल में लगा जाम। संवाद
विज्ञापन
कसौली-गड़खल मार्ग पर वाहनों की लगी लंबी कतारें, बेहतर कारोबार की जगी उम्मीदें
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन/कसौली । क्रिसमस और नववर्ष के जश्न से पहले पहाड़ों की रानी कसौली पर्यटकों से गुलजार हो गई है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में छाए घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से निजात पाने के लिए पर्यटकों ने रविवार को भारी संख्या में कसौली का रुख किया। सुबह से ही बाहरी राज्यों के वाहनों की आमद से कसौली की वादियां सैलानियों की चहल-कदमी से चहक उठीं। शनिवार को पर्यटकों की कम संख्या से निराश कारोबारियों के लिए रविवार का दिन नई उम्मीदें लेकर आया। सुबह 11 बजे तक कसौली-गड़खल मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी के चलते पर्यटकों को लंबे जाम से जूझना नहीं पड़ा और यातायात सुचारू बना रहा।
मालरोड और सनसेट प्वाइंट पर रही रौनक
सैलानियों ने कसौली के मालरोड, ऐतिहासिक चर्च और सनसेट प्वाइंट पर गुनगुनी धूप का आनंद लिया और जमकर फोटो खिंचवाई। पड़ोसी राज्यों में दोपहर तक कोहरा होने और धूप न निकलने के कारण पर्यटक चंडीगढ़ के सबसे नजदीकी पर्यटन स्थल कसौली को तरजीह दे रहे हैं। कई पर्यटक सुबह आकर दिनभर घूमने के बाद शाम को वापस भी लौट रहे हैं। पर्यटकों की आमद बढ़ने से होटल कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। अब क्रिसमस और नववर्ष के लिए होटलों में एडवांस बुकिंग को लेकर पूछताछ तेज हो गई है।
कोट
वीकेंड पर बाहरी राज्यों से पर्यटकों की आवाजाही में बड़ा उछाल आया है। उम्मीद है कि आगामी दो सप्ताह तक क्रिसमस और नववर्ष के जश्न के चलते पर्यटन कारोबार नई ऊंचाइयों को छुएगा।
- वेद गर्ग, अध्यक्ष, कसौली-धर्मपुर होटल एसोसिएशन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन/कसौली । क्रिसमस और नववर्ष के जश्न से पहले पहाड़ों की रानी कसौली पर्यटकों से गुलजार हो गई है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में छाए घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से निजात पाने के लिए पर्यटकों ने रविवार को भारी संख्या में कसौली का रुख किया। सुबह से ही बाहरी राज्यों के वाहनों की आमद से कसौली की वादियां सैलानियों की चहल-कदमी से चहक उठीं। शनिवार को पर्यटकों की कम संख्या से निराश कारोबारियों के लिए रविवार का दिन नई उम्मीदें लेकर आया। सुबह 11 बजे तक कसौली-गड़खल मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी के चलते पर्यटकों को लंबे जाम से जूझना नहीं पड़ा और यातायात सुचारू बना रहा।
मालरोड और सनसेट प्वाइंट पर रही रौनक
सैलानियों ने कसौली के मालरोड, ऐतिहासिक चर्च और सनसेट प्वाइंट पर गुनगुनी धूप का आनंद लिया और जमकर फोटो खिंचवाई। पड़ोसी राज्यों में दोपहर तक कोहरा होने और धूप न निकलने के कारण पर्यटक चंडीगढ़ के सबसे नजदीकी पर्यटन स्थल कसौली को तरजीह दे रहे हैं। कई पर्यटक सुबह आकर दिनभर घूमने के बाद शाम को वापस भी लौट रहे हैं। पर्यटकों की आमद बढ़ने से होटल कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। अब क्रिसमस और नववर्ष के लिए होटलों में एडवांस बुकिंग को लेकर पूछताछ तेज हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
वीकेंड पर बाहरी राज्यों से पर्यटकों की आवाजाही में बड़ा उछाल आया है। उम्मीद है कि आगामी दो सप्ताह तक क्रिसमस और नववर्ष के जश्न के चलते पर्यटन कारोबार नई ऊंचाइयों को छुएगा।
- वेद गर्ग, अध्यक्ष, कसौली-धर्मपुर होटल एसोसिएशन

गड़खल में लगा जाम। संवाद