{"_id":"6948433ee102937a6d0d24c7","slug":"society-should-be-organised-leaving-aside-selfish-interests-swami-bal-yogi-solan-news-c-176-1-sln1010-159694-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्वार्थों को छोड़ संगठित हो समाज : स्वामी बाल योगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्वार्थों को छोड़ संगठित हो समाज : स्वामी बाल योगी
विज्ञापन
1.महादेव गौशाला में आयोजित हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए बनवीर राणा 2. सम्मलेन में उपस्थित
विज्ञापन
महादेव गोशाला परिसर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन
समाज में एकजुटता, स्वदेशी अपनाने और संस्कारों के संरक्षण पर दिया जोर
संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़ (सोलन) नालागढ़ उपमंडल के महादेव गांव स्थित गोशाला परिसर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में उमड़े हिंदू समाज के लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने समाज में एकजुटता, स्वदेशी अपनाने और संस्कारों के संरक्षण पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी चौधरी विद्या रतन ने की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वामी बाल योगी महाराज ने हिंदुओं से अपने व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर संगठित होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज हिंदू समाज अपनी आंतरिक उलझनों के कारण पिछड़ रहा है। उन्होंने अन्य समुदायों का उदाहरण देते हुए कहा कि जब तक हम एक सूत्र में नहीं बंधेंगे, तब तक समाज सुरक्षित नहीं रह सकता। बतौर मुख्यतिथि पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख बनवीर ने संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पंच परिवर्तन के विषय को विस्तार से रखा। उन्होंने समाज के लिए पांच महत्वपूर्ण बिंदु सुझाए। इसमें छोटे होते परिवारों के बीच संस्कारों को बचाने के लिए रात का भोजन परिवार के साथ करने की अपील की। खान-पान से लेकर भाषा तक में विदेशी प्रभाव को त्याग कर स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया। भेदभाव मिटाकर एकरस समाज के निर्माण का आह्वान किया। आज की सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण को बचाने के लिए निजी प्रयासों की आवश्यकता बताई। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया। इस दौरान महिला शक्ति की प्रतिनिधि रंजीता ने भी अपने विचार रखे और मातृशक्ति को संस्कारों की पहली पाठशाला बताया। सम्मेलन में क्षेत्र के हजारों लोगों ने उपस्थित होकर एकजुटता का संकल्प लिया।
Trending Videos
समाज में एकजुटता, स्वदेशी अपनाने और संस्कारों के संरक्षण पर दिया जोर
संवाद न्यूज एजेंसी
नालागढ़ (सोलन) नालागढ़ उपमंडल के महादेव गांव स्थित गोशाला परिसर में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में उमड़े हिंदू समाज के लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने समाज में एकजुटता, स्वदेशी अपनाने और संस्कारों के संरक्षण पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी चौधरी विद्या रतन ने की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वामी बाल योगी महाराज ने हिंदुओं से अपने व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर संगठित होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज हिंदू समाज अपनी आंतरिक उलझनों के कारण पिछड़ रहा है। उन्होंने अन्य समुदायों का उदाहरण देते हुए कहा कि जब तक हम एक सूत्र में नहीं बंधेंगे, तब तक समाज सुरक्षित नहीं रह सकता। बतौर मुख्यतिथि पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख बनवीर ने संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पंच परिवर्तन के विषय को विस्तार से रखा। उन्होंने समाज के लिए पांच महत्वपूर्ण बिंदु सुझाए। इसमें छोटे होते परिवारों के बीच संस्कारों को बचाने के लिए रात का भोजन परिवार के साथ करने की अपील की। खान-पान से लेकर भाषा तक में विदेशी प्रभाव को त्याग कर स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया। भेदभाव मिटाकर एकरस समाज के निर्माण का आह्वान किया। आज की सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण को बचाने के लिए निजी प्रयासों की आवश्यकता बताई। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया। इस दौरान महिला शक्ति की प्रतिनिधि रंजीता ने भी अपने विचार रखे और मातृशक्ति को संस्कारों की पहली पाठशाला बताया। सम्मेलन में क्षेत्र के हजारों लोगों ने उपस्थित होकर एकजुटता का संकल्प लिया।