{"_id":"6926f09a04765cb7e70c7b76","slug":"a-delegation-met-the-municipal-corporation-joint-commissioner-regarding-the-problem-of-waterlogging-una-news-c-93-1-ssml1047-173284-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: जलभराव की समस्या को लेकर नगर निगम संयुक्त आयुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: जलभराव की समस्या को लेकर नगर निगम संयुक्त आयुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल
विज्ञापन
विज्ञापन
समस्या के हल के लिए जल्द काम शुरू करने की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। शहर की फ्रेंड्स कॉलोनी में हर साल होने वाली जलभराव की समस्या को लेकर बुधवार को प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य रविंद्र पाठक और राकेश सूरज ने बताया कि समस्या के समाधान को लेकर संयुक्त आयुक्त के साथ सकारात्मक चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि मनोज कुमार की ओर से टक्का रोड के नाले को खड्ड तक ले जाने संबंधी मुद्दे पर जल शक्ति विभाग से बातचीत जारी है। संयुक्त आयुक्त ने आश्वासन दिया कि समस्या के समाधान के लिए कई विकल्पों पर विचार किया गया है और जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
प्रतिनिधियों ने बताया कि बरदवारी–टक्का रोड के बड़े नाले का कार्य पहले ही अवार्ड हो चुका है और इसका लेआउट भी तैयार है। जल शक्ति विभाग के साथ समन्वय कर इस नाले को खड्ड तक जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इससे पहले हुई बैठक में भी जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ इस संबंध में चर्चा हो चुकी है। नगर निगम और जल शक्ति विभाग दोनों मिलकर काम को जल्द से जल्द शुरू करवाने के लिए प्रयासरत हैं। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल में रविंद्र पाठक, दिलबाग सिंह, जगतराम कौशल, सुमन शर्मा, अनिल कुमार, सुरजीत सिंह, अनूप कुमार, मानवीर सिंह, राकेश सूरज समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। शहर की फ्रेंड्स कॉलोनी में हर साल होने वाली जलभराव की समस्या को लेकर बुधवार को प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य रविंद्र पाठक और राकेश सूरज ने बताया कि समस्या के समाधान को लेकर संयुक्त आयुक्त के साथ सकारात्मक चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि मनोज कुमार की ओर से टक्का रोड के नाले को खड्ड तक ले जाने संबंधी मुद्दे पर जल शक्ति विभाग से बातचीत जारी है। संयुक्त आयुक्त ने आश्वासन दिया कि समस्या के समाधान के लिए कई विकल्पों पर विचार किया गया है और जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
प्रतिनिधियों ने बताया कि बरदवारी–टक्का रोड के बड़े नाले का कार्य पहले ही अवार्ड हो चुका है और इसका लेआउट भी तैयार है। जल शक्ति विभाग के साथ समन्वय कर इस नाले को खड्ड तक जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इससे पहले हुई बैठक में भी जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ इस संबंध में चर्चा हो चुकी है। नगर निगम और जल शक्ति विभाग दोनों मिलकर काम को जल्द से जल्द शुरू करवाने के लिए प्रयासरत हैं। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल में रविंद्र पाठक, दिलबाग सिंह, जगतराम कौशल, सुमन शर्मा, अनिल कुमार, सुरजीत सिंह, अनूप कुमार, मानवीर सिंह, राकेश सूरज समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन