Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una Former MLA Satpal Singh Raijada said – Satti and his brother-in-law duo committed fraud in the name of government shop
{"_id":"6926f3a25cfce55737078a44","slug":"video-una-former-mla-satpal-singh-raijada-said-satti-and-his-brother-in-law-duo-committed-fraud-in-the-name-of-government-shop-2025-11-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा बोले- सत्ती और उनके साले की जोड़ी ने सरकारी दुकान के नाम पर किया फर्जीवाड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा बोले- सत्ती और उनके साले की जोड़ी ने सरकारी दुकान के नाम पर किया फर्जीवाड़ा
पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने डीसी कार्यालय ऊना में विधायक सतपाल सत्ती के नाम से दुकान होने और उनके रिश्तेदार द्वारा गलत तरीके से दुकान चलाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जीजा-साले की जोड़ी ने सरकार की सम्पत्ति को नुक्सान पहुंचाया है और गलत तरीके से कब्जा कर रखा है। बुधचार को सतपाल रायजादा अपनी मांगों को लेकर डी.सी. ऊना जतिन लाल से मिले और उन्हें 2 ज्ञापन सौंपे। इनमें से एक में उन्होंने कहा कि आशु पुरी मर्डर के अगले दिन विधायक सतपाल सत्ती ने कांफ्रैंस करके सार्वजनिक तौर पर उनके होटल और उनकी छवि को नुक्सान पहुंचाया था जिसमें उन्होंने कहा था कि होटल में वैश्यावृति होती है और रुपए का अनैतिक लेनदेन होता है। रायजादा ने कहा कि उन्होंने पुलिस को भी फुटेज सौंपी है और वह चाहते हैं कि डी.सी. स्वयं भी इसकी जांच करवाएं ताकि जनता को सच का पता लग सके। रायजादा ने कहा कि सत्ती खुद को पाकसाफ घोषित करते हैं लेकिन ऐसा असलियत में नही है। मिनी सचिवालय में डी.सी. कार्यालय की दुकान सत्ती ने अपने नाम से सरकार से ली थी जिसमें सिर्फ फोटो स्टेट का काम हो सकता था इसके अलावा कुछ नहीं। सत्ती ने इस दुकान को आगे अपने उस साले को सबलेट कर दिया जोकि इसमें गारंटर बना था। कई सालों से वह ही दुकान चला रहा है लेकिन इस दुकान में फोटोस्टेट का काम नहीं हो रहा है जबकि अन्य व्यवसाय चलाया जा रहा है। इस दुकान में तोडफ़ोड करके दोनों तरफ मुंह कर दिए गए हैं जबकि कानूनन ऐसा नहीं किया जा सकता था। निजी फायदे के लिए दबाव की राजनीति करते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। रायजादा ने कहा कि सरकार को स्वयंघोषित पाकसाफ सत्ती ने आर्थिक नुक्सान पहुंचाया है और घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि डी.सी. इस मामले की जांच करें और कार्रवाई करें। पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि डीसी स्वयं इन दोनों मामलों की जांच करें और जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई करें। यदि दुकान घोटाले में सत्ती दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें और यदि उनके होटल में कोई अनैतिक कार्य पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अब लड़ाई सतपाल सत्ती के लगातार लगाए जाने वाले झूठे लांछनों को लेकर लड़ी जा रही है। बिना तथ्यों से कुछ भी बोलना और किसी पर भी आरोप लगा देना यह सत्ती की आदत हो चुकी है। रायजादा ने कहा कि सत्ती केवल खुद के कहने पर ही पाकसाफ है लेकिन असल में ऐसा नहीं है। एक एक करके उनकी असलियत जनता के सामने लाई जाएगी ताकि जनता भी सत्ती का असली चेहरा देख सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।