{"_id":"69269e4b7492ac8fe90ae1fa","slug":"video-video-sirmaur-police-conducted-surprise-inspection-in-the-hostels-of-five-educational-institutions-of-the-district-2025-11-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video: सिरमौर पुलिस ने जिला के पांच शिक्षण संस्थानों के छात्रावासों में किया औचक निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: सिरमौर पुलिस ने जिला के पांच शिक्षण संस्थानों के छात्रावासों में किया औचक निरीक्षण
सिरमौर पुलिस का अवैध नशे खासकर चिट्टे के खिलाफ अभियान जारी है। इसी कड़ी में आलाधिकारियों के आदेशानुसार सिरमौर पुलिस टीम ने एक साथ जिला के पांच बड़े शैक्षणिक संस्थानों के छात्रावासों में दबिश दी। टीम की अचानक दबिश के बाद आसपास हड़कंप मच गया। छात्रावासों में महिला व पुरूष पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने छात्र व छात्राओं के कमरों की बारीकी से जांच की। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाहन के मेडिकल काॅलेज के छात्रावास, पांवटा साहिब में डेंटल काॅलेज, धौलाकुआं में आईआईएम, बडूसाहिब में काॅलेज आदि के छात्रावास व कालाअंब में हिमालयन इंस्टीच्यूट के छात्रावास में टीमों ने दबिश दी। पांवटा साहिब में एएसपी योगेश रोल्टा के नेतृत्व में टीमों ने जांच की जबकि नाहन व कालाअंब में डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर के नेतृत्व में टीमों ने छात्रावास जांचे। यहां न केवल नशीले पदार्थों को लेकर बारीकी से जांच की गई साथ ही छात्रों को नशे जैसी बुराई से दूर रहने को लेकर भी जागरूक किया गया। उधर, एसपी एनएस नेगी ने बताया कि टीमों ने जिला के पांच बड़े शिक्षण संस्थानों के छात्रावासों में निरीक्षण किया। इस दौरान कहीं भी अवैध नशीले पदार्थ नहीं पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों की तरफ से छात्रों को नशे के खिलाफ जागरूक भी किया गया। इस दौरान शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू उत्पाद बेचने को लेकर भी जांच की गई। जांच के दौरान बिना लाइसेंस व शिक्षण संस्थानों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने पर 84 दुकानदारों के चालान भी किए गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।