{"_id":"62f8437da6946d11a75cbcf7","slug":"jitendra-singh-launched-india-first-saline-water-lantern-uses-sea-water-to-power-led-lamps","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roshini: खारे पानी से जलने वाली देश की पहली लालटेन का अनावरण, एलईडी बल्ब जलाने के लिए समुद्र के पानी का प्रयोग","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Roshini: खारे पानी से जलने वाली देश की पहली लालटेन का अनावरण, एलईडी बल्ब जलाने के लिए समुद्र के पानी का प्रयोग
एजेंसी, चेन्नई।
Published by: देव कश्यप
Updated Sun, 14 Aug 2022 06:06 AM IST
विज्ञापन
सार
भारत के गहरे महासागर मिशन के कामकाज को देखने के लिए डॉ. जितेंद्र सिंह ने कोस्टल रिसर्च वेसल सागर अन्वेषिका का दौरा किया। इसे राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान, चेन्नई संचालित करता है। डॉ. सिंह ने कहा कि खारे पानी की लालटेन गरीबों और जरूरतमंदों के लिए काफी कारगर साबित होगी।

saline water lantern
- फोटो : Twitter@PIB_India
विस्तार
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भारत की पहली खारे पानी से रोशन होने वाली लालटेन का अनावरण किया। इस लालटेन का नाम रोशनी रखा गया है। इसकी खास बात यह है कि इस लालटेन में एलईडी बल्ब को जलाने के लिए समुद्र के पानी का इस्तेमाल किया जाता है, जो खासतौर से तैयार किए गए इलेक्ट्रोड के बीच इलेक्ट्रोलाइट के तौर पर काम करता है।
विज्ञापन

Trending Videos
भारत के गहरे महासागर मिशन के कामकाज को देखने के लिए डॉ. जितेंद्र सिंह ने कोस्टल रिसर्च वेसल सागर अन्वेषिका का दौरा किया। इसे राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान, चेन्नई संचालित करता है। डॉ. सिंह ने कहा कि खारे पानी की लालटेन गरीबों और जरूरतमंदों के लिए काफी कारगर साबित होगी। यह लालटेन देश की 7500 किलोमीटर लंबी तटीय रेखा के किनारे रहने वाले मछुआरों का जीवन आसान कर देगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जहां समुद्र नहीं, वहां भी इस्तेमाल
इस तकनीक का इस्तेमाल उन इलाकों में भी किया जा सकता है, जहां समुद्र का पानी नहीं है। सामान्य पानी में भी नमक को मिलाकर इस लालटेन का इस्तेमाल किया जा सकता है।