{"_id":"5b18fea84f1c1ba36e8b6b6f","slug":"these-are-the-worlds-fastest-and-affordable-cars","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ये हैं दुनिया की सबसे तेज और बजट वाली गाड़ियां, कीमत और स्पीड जानकर रह जाएंगे हैरान","category":{"title":"Auto News","title_hn":"ऑटो न्यूज़","slug":"auto-news"}}
ये हैं दुनिया की सबसे तेज और बजट वाली गाड़ियां, कीमत और स्पीड जानकर रह जाएंगे हैरान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 07 Jun 2018 03:21 PM IST
विज्ञापन
सबसे तेज कारें
विज्ञापन
कार लेना हर किसी शख्स का सपना होता है। हर कोई चाहता है कि उसे कम बजट में बेहतरीन डिजायन और फीचर वाली कार मिले। कई बार बड़ी कारों के अलावा छोटी कारें भी उपभोक्ता को बेहतर फीचर्स के साथ मिल जाती है। ऐसे में अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान जरूर रखेंगे। इसी वजह से आज हम आपके लिए उन गाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनकी ना केवल कीमत कम है बल्कि इनके स्पीड भी जबर्दस्त है।
Trending Videos
वॉक्सहॉल मोनारो
वॉक्सहॉल मोनारो- यह गाड़ी 255 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। इस गाड़ी को आप 13,000 यूएस डॉलर में खरीद सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पॉर्श 944 टर्बो
पॉर्श 944 टर्बो- आप इस गाड़ी को 10,000 यूएस डॉलर में खरीद सकते हैं। यह गाड़ी 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है।
जगुआर एक्सजेआर
जगुआर एक्सजेआर- यह गाड़ी 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है और इसकी कीमत लगभग 10,000 यूएस डॉलर है।
मज्डा एमएक्स-5 मियाटा
मज्डा एमएक्स-5 मियाटा- इस स्पोर्ट्स कार को आप केवल 25,295 यूएस डॉलर में अपना बना सकते हैं। यह गाड़ी 97 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।
वॉक्सवैगन गोल्फ जीटीआई
वॉक्सवैगन गोल्फ जीटीआई- इस गाड़ी को आप 26,415 यूएस डॉलर में खरीद सकते हैं। यह गाड़ी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।
बीएमडब्ल्यू 540आई
बीएमडब्ल्यू 540आई- 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली इस कार को आप 5,000 यूएस डॉलर में खरीद सकते हैं।
मित्सुबिशी लैंसर इवोल्यूशन वीआई
मित्सुबिशी लैंसर इवोल्यूशन वीआई- 225 किलेमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली यह गाड़ी 9,000 से 13,000 यूएस डॉलर में खरीदी जा सकती है।
होंडा सिविक एसआई
होंडा सिविक एसआई- टाइप आर की इस गाड़ी को आप 10,000 से 24,100 यूएस डॉलर में खरीद सकते हैं। इस गाड़ी की स्पीड 137 मीटर प्रति घंटा है।
फोर्ड फ्यूजन स्पोर्ट
फोर्ड फ्यूजन स्पोर्ट- अमेरिका ने इस गाड़ी को 10 में से 8.3 अंक दिए हैं। इस गाड़ी में 325 हॉर्सपॉवर वाला इंजन लगा हुआ है। इस गाड़ी को आप 33,750 यूएस डॉलर में खरीद सकते हैं।
लीक्सस एलएस 400
लीक्सस एलएस 400- 250 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली यह गाड़ी 4,455 यूएस डॉलर में खरीदी जा सकती है।