सब्सक्राइब करें

Monkeypox: क्या सेक्स करने से फैल रहा है मंकीपॉक्स? जानिए डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर ने क्या कहा

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sun, 24 Jul 2022 02:15 PM IST
विज्ञापन
Monkeypox Sexually Transmitted Disease Know Symptom, Causes and Treatment  of Monkeypox in hindi
मंकीपॉक्स संक्रमण के प्रसार पर डब्ल्यूएचओ ने दी जानकारी - फोटो : istock

दुनियाभर के 75 देशों में मंकीपॉक्स के 16 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं। भारत में भी मंकीपाॅक्स के केस बढ़ रहे हैं। सबसे पहले 14 जुलाई को दक्षिण केरल में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया था। उसके बाद से कई मामले सामने आने के बाद दिल्ली में मंकीपॉक्स का नया केस आया है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस का इस बारे में कहना है कि इस बीमारी का प्रकोप तेजी से पूरी दुनिया में फैल रहा है। यह किन माध्यमों से फैल रहा है इसके बारे में हमें अभी बहुत कम जानकारी है। हालांकि मंकीपॉक्स के तेजी से फैलते मामलों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जाहिर करते हुए वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है। इस मुद्दे पर डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों को गंभीर होने का आह्वान किया है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स के फैलने की वजह पुरुषों के बीच यौन संबंध को बताते हुए मानवाधिकारों और प्रभावित समुदाय के लोगों की गरिमा का खास ध्यान रखने की सलाह दी है।

Trending Videos
Monkeypox Sexually Transmitted Disease Know Symptom, Causes and Treatment  of Monkeypox in hindi
डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह - फोटो : एएनआई

पुरुषों के बीच यौन संबंधों से मंकीपाॅक्स का प्रसार 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की रीजनल डायरेक्टर के तौर पर चुनी गईं पहली भारतीय डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने तेजी से फैल रहे मंकीपॉक्स को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि जोखिम वाली आबादी के बीच पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों में केंद्रित मामलों के साथ, इस बीमारी के प्रसार को कम करना संभव है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Monkeypox Sexually Transmitted Disease Know Symptom, Causes and Treatment  of Monkeypox in hindi
मंकीपॉक्स वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित - फोटो : istock

मंकीपाॅक्स सार्वजनिक वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित

डब्ल्यूएचओ की रीजनल डायरेक्टर डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने अपने बयान में कहा कि मंकीपॉक्स के मामले उन देशों में तेजी से सामने आ रहे हैं जिन्होंने इसे पहले नहीं देखा है, यह बहुत चिंता की बात है। हालांकि, पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों में केंद्रित मामलों के साथ, इस बीमारी के प्रसार को कम करना संभव है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रविवार को दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के देशों से मंकीपॉक्स के लिए निगरानी और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को मजबूत करने का आह्वान करते हुए इस बीमारी को सार्वजनिक वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है।

Monkeypox Sexually Transmitted Disease Know Symptom, Causes and Treatment  of Monkeypox in hindi
समलैंगिक पुरुषों में मंकीपाॅक्स के केस ज्यादा - फोटो : Pixabay

संक्रमण वाले 98 फीसदी लोग समलैंगिक पुरुष 

मंकीपाॅक्स को लेकर शहरों के निवासी रोगियों के चिकित्सीय रिकॉर्ड का विश्लेषण करने पर पाया गया कि मंकीपॉक्स संक्रमण वाले 98 फीसदी लोग समलैंगिक या उभयलिंगी पुरुष थे। इनकी औसतन आयु 38 वर्ष है। साथ ही अधययन में पता चला कि करीब 95 फीसदी लोग यौन संबंधों के दौरान एक दूसरे से संक्रमित हुए। लेकिन विशेषज्ञों ने अध्ययन में साफ तौर पर कहा है कि इससे समलैंगिक समुदाय के खिलाफ गलत भावना नहीं आनी चाहिए। यह एक स्थिति है जो किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है।

अध्ययन में यह भी पता चला है कि मंकीपॉक्स संक्रमित सभी मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करने की जरूरत नहीं है। करीब 13 फीसदी रोगियों को भर्ती करना पड़ा था जिनमें चकत्ते, बुखार, सुस्ती, मायलागिया सिरदर्द और लिम्फ नोड्स की सूजन इत्यादि लक्षण दिखाई दे रहे हैं।मंकीपॉक्स डीएनए वायरस है और 32 में से 29 संक्रमित रोगियों के वीर्य द्रव जांच में यह मिला है। 

विज्ञापन
Monkeypox Sexually Transmitted Disease Know Symptom, Causes and Treatment  of Monkeypox in hindi
मंकीपॉक्स से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी - फोटो : istock

मंकीपाॅक्स के वायरस की जानकारी कम

मंकीपॉक्स को लेकर क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सिंह का कहना है कि बीमारी को लेकर हम सभा का केंद्रित प्रयास और उपाय संवेदनशील व भेदभाव रहित होना चाहिए। हालांकि वैश्विक स्तर पर और इस क्षेत्र में मंकीपॉक्स का जोखिम अंतरराष्ट्रीय प्रसार की संभावना को बढ़ाता है। इसके अलावा, वायरस के बारे में अभी तक अधिक जानकारी नहीं है। ऐसे में हमें मंकीपॉक्स को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है और इस बीमारी के प्रसार को कम करने के लिए तैयार रहना होगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed