मां के पावन पर्व नवरात्रि की शुरुआत 17 अक्तूबर से हो गई है। देशभर में नवरात्रि का पावन पर्व बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है। इस साल शारदीय नवरात्रि 17 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक हैं। इन 9 दिनों में मां के 9 रूपों की पूजा का विधान है। नवरात्रि के पावन दिनों में देश के कई स्थानों पर भव्य मेले भी लगते हैं। इस बार कोरोना महामारी की वजह से इन स्थानों पर भव्य मेलों का आयोजन नहीं किया जाएगा। आइए जानते हैं नवरात्रि के पावन दिनों में देश में किन स्थानों पर भव्य मेला लगता है...
{"_id":"5f82bffe8ebc3eefbb076091","slug":"shardiya-navratri-october-2020-date-celebration-of-navratri-in-different-states-regions-in-india-best-places-to-celebrate-navratri","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Navratri 2020: नवरात्रि के पावन दिनों में इन जगहों पर लगता है भव्य मेला, मां की भक्ति में डूब जाते हैं भक्त","category":{"title":"Travel","title_hn":"यात्रा","slug":"travel"}}
Navratri 2020: नवरात्रि के पावन दिनों में इन जगहों पर लगता है भव्य मेला, मां की भक्ति में डूब जाते हैं भक्त
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: योगेश जोशी
Updated Sat, 24 Oct 2020 06:03 AM IST
विज्ञापन
मां के पावन पर्व नवरात्रि की शुरुआत 17 अक्तूबर से हो रही है
- फोटो : navratri 2020
Trending Videos
नवरात्रि के दिनों में कटरा में विशेष मेले का आयोजन किया जाता है
- फोटो : social media
कटरा, जम्मू
- नवरात्रि के दिनों में कटरा में विशेष मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार कोरोना वायरस की वजह से भव्य मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। नवरात्रि के दिनों में लगने वाले इस मेले में कई तरहों के कार्यक्रम होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोलकाता में नवरात्रि का उत्सव बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है
- फोटो : अमर उजाला
कोलकाता
- कोलकाता में नवरात्रि का उत्सव बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है। कोलकाता में दूर्गा पूजा के दौरान कई तरह के आयोजन होते हैं। नवरात्रि के दिनों में कोलकाता में कई जगहों पर भव्य पंडाल भी तैयार किए जाते हैं। इस बार कोरोना वायरस की वजह से कोलकाता में भी भव्य मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। नवरात्रि के अंतिम तीन दिन कोलकाता जश्न और मां की भक्ति में डूब जाता है।
वाराणसी में होने वाली रामलीला विश्व प्रसिद्ध है
- फोटो : social media
वाराणसी
- वाराणसी में नवरात्रि का उत्सव बहुत हर्षों- उल्लास के साथ मनाया जाता है। वाराणसी में होने वाली रामलीला विश्व प्रसिद्ध है। वाराणसी में होने वाली रामलीला करीबन 235 साल से चली आ रही है। आपको बता दें इस रामलीला को यूनेस्को द्वारा अनोखी वैश्विक सांस्कृति धरोहर के रूप में पहचान मिली है। देश में हर जगह पर नवरात्रि का उत्सव बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है।
विज्ञापन
नवरात्रि के दिनों में गुजरात में डांडिया की धूम रहती है
- फोटो : social media
गुजरात
- गुजरात में नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है। नवरात्रि के दिनों में गुजरात में डांडिया की धूम रहती है। इस बार कोरोना वायरस का असर डांडिया के कार्यक्रमों में भी देखने को मिलेगा। इस साल डांडिया के भव्य कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा।