सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Yoga and Health ›   Benefits Of Surya Namaskar in Winter Sardiyon mein surya namaskar ke fayde hindi

Surya Namaskar Benefits: सर्दियों में सूर्य नमस्कार करने के 10 फायदे; शरीर, मन और प्रतिरक्षा के लिए वरदान

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 17 Jan 2026 12:12 PM IST
विज्ञापन
सार

Benefits Of Surya Namaskar : सूर्य नमस्कार के कई लाभ हैं, लेकिन सर्दियों में सूर्य नमस्कार का अभ्यास शरीर के लिए किसी रामबाण से कम नहीं जो ठंड से तो बचाता ही है,साथ ही मोटापा, सूस्ती और सेहत भी सुधारता है।

Benefits Of Surya Namaskar in Winter Sardiyon mein surya namaskar ke fayde hindi
surya namaskar - फोटो : Adobe stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Surya Namaskar Benefits: सर्दियों का मौसम शरीर को सुस्त बना देता है। ठंड के कारण मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं, पाचन धीमा पड़ता है और आलस्य हावी हो जाता है। ऐसे समय में सूर्य नमस्कार का अभ्यास लाभदायक हो सकता है। सूर्य नमस्कार केवल योगासन नहीं, बल्कि शरीर को भीतर से जगाने वाली प्राचीन साधना है। भारत की योग परंपरा में सूर्य नमस्कार को ऊर्जा, ताप और जीवन शक्ति का स्रोत माना गया है। ठंड के मौसम में इसका नियमित अभ्यास शरीर को गर्म रखता है और रोगों से लड़ने की ताकत देता है।

Trending Videos

सर्दियों में सूर्य नमस्कार करना ठंड़ में होने वाली समस्याओं से बचाव करता है। यह शरीर को मौसम के अनुसार ढालते की प्रक्रिया है। अगर रोज़ 10-12 सूर्य नमस्कार भी किए जाएं, तो ठंड का असर खुद-ब-खुद कमजोर पड़ने लगता है। इस लेख में जानते हैं सूर्य नमस्कार के 10 प्रमुख फायदे।

विज्ञापन
विज्ञापन



सर्दियों में सूर्य नमस्कार करने के 10 प्रमुख फायदे
 

  • 12 आसनों का ये सेट शरीर को प्राकृतिक गर्मी देता है। सूर्य नमस्कार से शरीर का तापमान संतुलित रहता है और ठंड का असर कम होता है।
  • सूर्य नमस्कार इम्यूनिटी मजबूत करता है। नियमित अभ्यास सर्दी-खांसी और वायरल संक्रमण से बचाव करता है।
  • मेटाबॉलिज्म तेज करता है। सर्दियों में धीमे पाचन को सक्रिय करता है, वजन बढ़ने से बचाता है।
  • जोड़ों और मांसपेशियों को लचीला बनाता है। ठंड में अकड़न और दर्द की समस्या कम होती है।
  • पीठ और कमर दर्द में राहत देता है। रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है और रक्त संचार बेहतर होता है।
  • यह आसन मानसिक सुस्ती दूर करता है। सुबह सूर्य नमस्कार करने से दिन भर ऊर्जा बनी रहती है।
  • हॉर्मोन संतुलन में मदद करता है। थायरॉइड और अन्य ग्रंथियों की कार्यक्षमता बेहतर होती है।
  • यह आसन त्वचा में प्राकृतिक चमक लाता है। रक्त प्रवाह बढ़ने से त्वचा रूखी नहीं होती है।
  • नियमित अभ्यास से फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है। प्राणायाम के साथ करने से सांस संबंधी दिक्कतें कम होती हैं।
  • सूर्य नमस्कार नींद और मानसिक शांति में सुधार करता है। तनाव घटता है और गहरी नींद आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed