{"_id":"696c83790631f4638d086adc","slug":"nail-rubbing-for-hair-growth-good-or-bad-bal-badhane-ke-liye-yoga-poses-2026-01-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hair Growth Exercises: क्या नाखूनों को आपस में रगड़ने से बाल बढ़ते हैं? जानें इसमें कितनी सच्चाई है","category":{"title":"Yoga and Health","title_hn":"योग","slug":"yoga-and-health"}}
Hair Growth Exercises: क्या नाखूनों को आपस में रगड़ने से बाल बढ़ते हैं? जानें इसमें कितनी सच्चाई है
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 18 Jan 2026 12:44 PM IST
सार
Yoga Poses For Healthy Hair: अक्सर आपने देखा होगा कि बालों की मजबूती के लिए लोग अपने नाखूनों को आपस में रगड़ते हैं। ये कितना प्रभावशाली है, आज हम इसी बारे में आपसे बात करेंगे।
विज्ञापन
क्या नाखूनों को आपस में रगड़ने से बाल बढ़ते हैं? जानें इसमें कितनी सच्चाई है
- फोटो : अमर उजाला
Yoga Poses For Healthy Hair: आज के समय में बालों से जुड़ी समस्याएं लोगों के बीच एक आम मुद्दा बन चुकी हैं। बढ़ते तनाव, अनहेल्दी लाइफस्टाइल, गलत खानपान और प्रदूषण के कारण बालों का झड़ना, पतला होना और समय से पहले सफेद होना एक सामान्य समस्या बन गई है।
Trending Videos
क्या है योगासन का नाम ?
- फोटो : instagram
क्या है योगासन का नाम
- ये एक साधारण लेकिन प्रभावी योगासन है, जिसमें दोनों हाथों के नाखूनों को आपस में रगड़ा जाता है।
- इसे बालायम कहा जाता है, जो एक प्राचीन योग विधि है।
- माना जाता है कि इस विधि को नियमित रूप से करने से बालों की वृद्धि में सकारात्मक प्रभाव होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसलिए फायदेमंद माना जाता है बालायम ?
- फोटो : Adobe stock
इसलिए फायदेमंद माना जाता है बालायम ?
- खूनों को रगड़ने से रक्त परिसंचरण में वृद्धि होती है।
- रक्त संचार बढ़ने से बालों के रोम को आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं, जिससे बालों की वृद्धि में मदद मिलती है।
- ये योगासन मानसिक शांति लाता है, जिससे तनाव कम होता है और बालों के झड़ने की दर घटती है।
- ये सिर की त्वचा को पोषण देता है और बालों को मजबूत बनाता है।
ये योगासन भी बालों के लिए फायदेमंद
- फोटो : Adobe Stock
ये योगासन भी बालों के लिए फायदेमंद
1. उत्तानासन
1. उत्तानासन
- ये आसन शरीर के रक्त संचार को बढ़ाता है और सिर की त्वचा तक अच्छे से रक्त पहुंचता
- इससे बालों के रोम को पोषण मिलता है और बालों का झड़ना कम होता है।
विज्ञापन
ये योगासन भी बालों के लिए फायदेमंद
- फोटो : freepik.com
2. शीर्षासन
- शीर्षासन यानी सिर के बल खड़ा होना, बालों की सेहत के लिए बहुत लाभकारी है।
- इससे सिर की त्वचा में रक्त का प्रवाह बढ़ता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत करता है और झड़ने से बचाता है।