सब्सक्राइब करें

IND W vs MAL W Highlights: बारिश के कारण मैच रद्द, बेहतर रैंकिंग के आधार पर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हांगझोऊ। Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 21 Sep 2023 11:56 AM IST
विज्ञापन
खास बातें

Asian Games Cricket IND W vs MAL W: हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। शीर्ष वरीयता होने की वजह से भारत को सीधे क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने को मिला। मलयेशिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 173 रन बनाए। बारिश की वजह से मैच 15 ओवर का कर दिया गया और जवाब में मलयेशिया की टीम दो गेंद में एक ही रन बना पाई थी। इसके बाद बारिश शुरू हो गई और आगे खेल नहीं हो सका। इसके बाद मैच रद्द कर दिया गया और बेहतर रैंकिंग के आधार पर भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया। 

IND W vs MAL W Highlights: Asia Games Cricket Live India vs Malaysia Result Updates
मंधाना और शेफाली - फोटो : सोशल मीडिया
loader
Trending Videos

लाइव अपडेट

10:03 AM, 21-Sep-2023

बारिश के कारण मैच रद्द

लगातार बारिश की वजह से काफी समय बर्बाद हुआ और अब मैच रद्द कर दिया गया है। बेहतर रैंकिंग के आधार पर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है। एशियाई खेलों में शीर्ष वरीयता वाली टीम इंडिया को सीधे क्वार्टर फाइनल मैच खेलने का मौका मिला था। मलयेशिया के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया। टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर बैन की वजह से यह मैच नहीं खेल सकीं और स्मृति मंधाना ने टीम की कमान संभाली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। हालांकि, स्मृति मंधाना 16 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुईं। बारिश की वजह से मैच 15-15 ओवर का कर दिया गया। ऐसे में शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्ज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 86 रन की साझेदारी की। शेफाली 39 गेंद में 67 रन बनाकर आउट हुईं। जेमिमा 29 गेंद में 47 रन बनाकर नाबाद रहीं। अंत में ऋचा घोष ने सात गेंद में नाबाद 21 रन बनाकर भारत का स्कोर 173/2 तक पहुंचा दिया। 

डकवर्थ लुईस नियम के तहत मलयेशिया के सामने 15 ओवर में 177 रन का लक्ष्य था। मलयेशिया ने दो गेंद में एक रन बनाया था, लेकिन इसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई और आगे का खेल नहीं हो सका। अंत में मैच रद्द कर दिया गया और बेहतर रैंकिंग के आधार पर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। अब टीम इंडिया 24 सितंबर को सेमीफाइनल मैच खेलेगी।
09:09 AM, 21-Sep-2023

Asian Games 2023, IND vs MAL Live: बारिश के कारण फिर खेल रुका

177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मलयेशिया की पारी शुरू हो चुकी है। हालांकि, सिर्फ दो गेंद होने के बाद ही बारिश आ गई और फिर से खेल रुक गया है। मलयेशिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के एक रन है।
09:00 AM, 21-Sep-2023

Asian Games 2023, IND vs MAL Live: भारत ने 173 रन बनाए

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया मलयेशिया के खिलाफ दो विकेट खोकर 173 रन बनाए हैं। बारिश की वजह से यह मैच 15 ओवर का हो चुका है। ऐसे में टीम इंडिया ने विशाल स्कोर खड़ा किया है। भारत के लिए सबसे ज्यादा 67 रन शेफाली वर्मा ने बनाए। उनके अलावा जेमिमा ने नाबाद 47 और कप्तान मंधाना ने 27 रन का योगदान दिया। ऋचा घोष ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सात गेंद में नाबाद 21 रन बनाए। मलयेशिया के लिए सात खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की, लेकिन सिर्फ इस्माइल और इल्सा को एक-एक विकेट मिला।
08:48 AM, 21-Sep-2023

Asian Games 2023, IND vs MAL Live: शेफाली अर्धशतक लगाकर आउट

143 रन के स्कोर पर भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिरा है। शेफाली वर्मा 39 गेंद में 67 रन बनाकर आउट हो चुकी हैं। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए। अब जेमिमा के साथ ऋचा घोष क्रीज पर हैं। 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 153/2 है।
08:34 AM, 21-Sep-2023

Asian Games 2023, IND vs MAL Live: शेफाली वर्मा का अर्धशतक

शेफाली वर्मा का अर्धशतक पूरा हो चुका है। उन्होंने 32 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। उनकी शानदार पारी के चलते टीम इंडिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है। भारत का स्कोर 11 ओवर के बाद 126/1 है।
08:32 AM, 21-Sep-2023

Asian Games 2023, IND vs MAL Live: भारत का स्कोर 100 रन के पार

भारत का स्कोर एक विकेट पर 100 रन के पार जा चुका है। जेमिमा और शेफाली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों तेजी से रन बना रही हैं और टीम इंडिया को अच्छे स्कोर तक पहुंचा चुकी हैं। अब भारत की कोशिश विशाल स्कोर बनाने की होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
08:19 AM, 21-Sep-2023

Asian Games 2023, IND vs MAL Live: भारत का स्कोर 70 रन के पार

एक विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 70 रन के पार हो चुका है। शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्ज क्रीज पर हैं।
08:10 AM, 21-Sep-2023

Asian Games 2023, IND vs MAL Live: अब 15 ओवर का होगा मैच

हांगझोऊ में बारिश रुक गई है और जल्द ही खेल शुरू होगा। ओवरों की संख्या में कटौती हुई है और अब यह मैच 15-15 ओवर का होगा।
07:02 AM, 21-Sep-2023

IND vs MAL Live: भारत को पहला झटका, बारिश के कारण रुका खेल

भारत को 57 के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान स्मृति मंधाना 16 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुईं। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके लगाए। उन्हें माहिरा ने हाशिम के हाथों कैच कराया। छठे ओवर में यह विकेट गिरा। इसी ओवर में बारिश के कारण खेल को रोका गया है। बारिश की वजह से खेल रुकने तक भारत ने 5.4 ओवर में एक विकेट गंवाकर 60 रन बना लिए हैं। फिलहाल, शेफाली वर्मा 17 गेंदों में 24 रन और जेमिमा रोड्रिग्स एक रन बनाकर नाबाद हैं। यह क्वार्टर फाइनल मैच है। शीर्ष वरीय होने के कारण भारत को सीधे नॉकआउट मैचों में प्रवेश मिला था। नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा है। इस वजह से वह नहीं खेल रही हैं। अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तभी हरमन को खेलने का मौका मिलेगा।
06:54 AM, 21-Sep-2023

IND vs MAL Live: भारत की तूफानी शुरुआत

कप्तान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम इंडिया को तूफानी शुरुआत दिलाई है। दोनों ने शुरुआती चार ओवर में बिना विकेट गंवाए 40 रन जोड़ लिए हैं। मंधाना 12 गेंदों में 18 रन और शेफाली 12 गेंदों में 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं।
Load More
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed