Swachh Survekshan Awards: लगातार छठी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना इंदौर, मध्य प्रदेश भी आया अव्वल
स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता रैंकिंग एक अक्टूबर को घोषित हुई। इंदौर को छठी बार पहला स्थान मिला है। वहीं मध्य प्रदेश को बड़े राज्यों में पहला स्थान दिया गया है। त्रिपुरा छोटे राज्यों में पहले स्थान पर है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए इंदौर मॉडल पूरे देश में लागू करने की आवश्यकता बताई।
लाइव अपडेट
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हम सभी के लिए गौरव का क्षण है कि स्वच्छता सर्वेक्षण -2022 में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर सिक्सर लगाकर लगातार छठवीं बार स्वच्छता में देश में प्रथम आया है। इस उपलब्धि के लिए मैं इंदौर की जनता के जज्बे व समर्पण को प्रणाम करता हूं, नमन करता हूं, उन्हें बधाई देता हूं। इस उपलब्धि का श्रेय में उन सफ़ाई मित्रों को देता हूं, जिन्होंने रात- दिन मेहनत कर इंदौर को एक बार फिर सफ़ाई में सिरमौर बनाया। शहर के सभी जनप्रतिनिधियो, ज़िम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों को भी इस उपलब्धि पर बधाई… कमलनाथ ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में 100 से अधिक शहरों वाले राज्यों की श्रेणी में सबसे स्वच्छ राज्य बनने का गौरव हासिल करने पर मध्यप्रदेश की जागरूक जनता को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। प्रदेश के सफ़ाई मित्र इसके असली हक़दार है, जिनकी रात-दिन की मेहनत के बतौर प्रदेश ने यह मुक़ाम हासिल किया।
इस बार इंदौर को नंबर वन बनाने के पीछे काफी मेहनत की गई है। सर्वे में कचरे की प्रोसेसिंग, लिफ्टिंग, सेग्रीगेशन, सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, कचरे को अलग- अलग निपटान करने जैसे मानक हैं, जो इंदौर बहुत पहले के सर्वेक्षण में ही पूरे कर चुका है और अब इंदौर थल, जल के बाद वायु प्रदूषण को खत्म करने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते उसे सेवन स्टार का दर्जा भी दिया जा रहा है। बता दें कि इस बार रेटिंग के लिए 7500 अंक का सर्वेक्षण हो रहा है। तीन हजार अंक डिजिटल ट्रेकिंग औऱ् सफाई मित्र सुरक्षा को लेकर हैं। जो हमे पूरे अंक मिले हैं। 2250 अंक का सर्टिफिकेशन (वाटर प्लस व सेवन स्टार रेटिंग) के हैं। इसके अंक भी हमे पूरे मिल रहे हैं। 2250 अंक सिटीजन वाइस और महामारी में तैयारी को लेकर है। इसमें भी इंदौर सबसे आगे रहा।
भोपाल को एक लाख से अधिक आबादी वाले शहर में 6वां स्थान मिला है।
8 साल पहले रैंकिंग में 200 वे क्रम से भी नीचे थे इंदौर
स्वच्छता की यात्रा में सफलता पाने के लिए इंदौर ने बड़ी मेहनत की। आठ साल पहले शहर का स्वच्छता रैंकिंग में 200वें क्रम से भी नीचे का स्थान था। तब शहर में कचरा उठाने का काम ए टू जेड कंपनी के जिम्मे था। विधायक मालिनी गौड़ ने महापौर का पद संभाला और स्वच्छता पर फोकस किया। तत्कालीन निगमायुक्त मनीष सिंह ने निजी कंपनियों के बजाए निगम के कर्मचारियों के दम पर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था शुरू की अौर धीरे-धीरे इंदौर सबसे साफ शहरों की श्रेणी में आ गया।
भारत सरकार ने स्वच्छ्ता पर नया गीत लांच किया
भारत सरकार ने स्वच्छ्ता पर नया गीत लांच किया
— dinesh sharma (@dineshs66793496) October 1, 2022
Swacch Bharat Mission: लगातार छठी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनेगा इंदौर, यहां लाइव देखें नतीजे https://t.co/oUa3rqb2lw#SwacchBharatMission #indore #madhyapradesh #MPNews #AmarUjala #AmarUjalaNews #amarujalamp pic.twitter.com/GdTLLhvCGx
शहर में होगा लाइव प्रसारण
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इंदौर शहर को स्वच्छता में लगातार छठवीं बार स्वच्छता का अवॉर्ड मिलने की संभावना को देखते हुए दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का शहर के प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। राजबाड़ा, पलासिया चौराहा सेल्फी पॉइन्ट, मालवा मिल चौराहा, मेघदूत उपवन, खजराना मंदिर परिसर, रणजीत हनुमान मंदिर परिसर, बड़ा गणपति चौराहा, भंवरकुआ चौराहा, रीगल चौराहा, मरीमाता चौराहा, रेडिसन चौराहा के आसपास, तीन पुलिया चौराहा परदेशीपुरा, 56 दुकान नगर निगम प्रांगण पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।
Swachh Survekshan Awards: लगातार छठी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना इंदौर, मध्य प्रदेश भी आया अव्वल
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर छक्का मारने को तैयार है। चार बजे स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता रैंकिंग घोषित करने का कार्यक्रम शुरू होगा। इससे पहले ही इंदौर में जश्न का माहौल है। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कमिश्नर पवन कुमार शर्मा और अन्य अधिकारी दिल्ली में कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। इंदौर नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों की 25 सदस्यीय टीम भी पुरस्कार लेने दिल्ली पहुंच गई है।सेवन स्टार की उम्मीद
स्वच्छता का छक्का लगाने को तैयार इंदौर को देश की पहली सेवन स्टार सिटी बनने की उम्मीद है। इससे पहले किसी भी शहर को सेवन स्टार रैंकिंग नहीं मिली है। इंदौर भी पिछले दो साल से फाइव स्टार रैंकिंग से ही संतोष कर रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में नए-नए प्रयोग कर वेस्ट टू वेल्थ के सस्टेनेबल मॉडल को इंदौर में स्थापित किया गया है। एशिया का सबसे बड़ा 550 टन प्रतिदिन की क्षमता के बायो-सीएनजी प्लांट स्थापित किया है। इंदौर देश का इकलौता शहर है, जिसने कचरे के कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन पर शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूले और जीरो कॉस्ट मॉडल पेश किया।
कार्यक्रम का प्रसारण यहां देख सकते हैं लाइव