सब्सक्राइब करें

Swachh Survekshan Awards: लगातार छठी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना इंदौर, मध्य प्रदेश भी आया अव्वल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: दिनेश शर्मा Updated Sat, 01 Oct 2022 06:36 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता रैंकिंग एक अक्टूबर को घोषित हुई। इंदौर को छठी बार पहला स्थान मिला है। वहीं मध्य प्रदेश को बड़े राज्यों में पहला स्थान दिया गया है। त्रिपुरा छोटे राज्यों में पहले स्थान पर है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए इंदौर मॉडल पूरे देश में लागू करने की आवश्यकता बताई। 

Swachh Survekshan Awards 2022 Live Updates Indore to Becomes India's Cleanest City Swachh Bharat Mission
इंदौर फिर पहले स्थान पर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

06:18 PM, 01-Oct-2022
शिवराज सिंह चौहान-कमलनाथ - फोटो : Facebook
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बधाइयां! शुभकामनाएं! अभिनंदन! गर्व है मुझे स्वच्छता के शिखर पर सुशोभित इंदौर पर, गर्व है मुझे इंदौर की जनता पर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव प्राप्त करने पर देवतुल्य जनता, समस्त जनप्रतिनिधियों एवं टीम एमपी के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 100 से अधिक शहरों वाले राज्यों की श्रेणी में सबसे स्वच्छ राज्य बनने का गौरव हासिल करने पर मध्यप्रदेश की जनता का हार्दिक अभिनंदन। बारंबार आभार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, जिन्होंने स्वच्छता के संकल्प पर हमेशा हमारा मार्गदर्शन किया।



पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हम सभी के लिए गौरव का क्षण है कि स्वच्छता सर्वेक्षण -2022 में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर सिक्सर लगाकर लगातार छठवीं बार स्वच्छता में देश में प्रथम आया है। इस उपलब्धि के लिए मैं इंदौर की जनता के जज्बे व समर्पण को प्रणाम करता हूं, नमन करता हूं, उन्हें बधाई देता हूं। इस उपलब्धि का श्रेय में उन सफ़ाई मित्रों को देता हूं, जिन्होंने रात- दिन मेहनत कर इंदौर को एक बार फिर सफ़ाई में सिरमौर बनाया। शहर के सभी जनप्रतिनिधियो, ज़िम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों को भी इस उपलब्धि पर बधाई… कमलनाथ ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में 100 से अधिक शहरों वाले राज्यों की श्रेणी में सबसे स्वच्छ राज्य बनने का गौरव हासिल करने पर मध्यप्रदेश की जागरूक जनता को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। प्रदेश के सफ़ाई मित्र इसके असली हक़दार है, जिनकी रात-दिन की मेहनत के बतौर प्रदेश ने यह मुक़ाम हासिल किया।


 
06:08 PM, 01-Oct-2022
इंदौर से पच्चीस से ज्यादा लोगों की टीम पुरस्कार लेने दिल्ली गई थी। - फोटो : सोशल मीडिया
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर की जागरूक जनता को बहुत सारी बधाई और शुभकामनाएं। उनकी जनभागीदारी, जागरूकता और स्वच्छता की आदत ने इंदौर को फिर देशभर में छठी बार स्वच्छता का परचम फहराने का अवसर दिया है। इंदौर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में सिक्सर लगाकर देश में नंबर वन आने का काम किया है। साथ ही इंदौर के लिए नए गौरव की बात है कि इंदौर को इस बार सेवन स्टार सिटी का अवॉर्ड भी मिला है। इसका पूरा श्रेय इंदौर की जागरूक जनता और हमारे सफाई मित्र, नगर पालिक निगम के सभी कर्मचारी-अधिकारी, जिन्होंने कर्तव्यनिष्ठा से काम किया। माननीय शिवराज सिंह चौहान जो हमेशा से ऐसे इनोवेटिव आईडियाज को एग्जीक्यूट करने के लिए लगे रहते हैं। उनकी परिश्रम की पराकाष्ठा का ही इसका कारण है कि इंदौर छठी बार नंबर वन आया है। हमारी प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को इंदौर ने एग्जीक्यूट करके दिखाया। सभी को पुन: बधाई और शुभकामनाएं
05:36 PM, 01-Oct-2022
अवॉर्ड पाने वाले शहर - फोटो : सोशल मीडिया
क्यों मिल रहा है हमें छठी बार नंबर वन का खिताब
इस बार इंदौर को नंबर वन बनाने के पीछे काफी मेहनत की गई है। सर्वे में कचरे की प्रोसेसिंग, लिफ्टिंग, सेग्रीगेशन, सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, कचरे को अलग- अलग निपटान करने जैसे मानक हैं, जो इंदौर बहुत पहले के सर्वेक्षण में ही पूरे कर चुका है और अब इंदौर थल, जल के बाद वायु प्रदूषण को खत्म करने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते उसे सेवन स्टार का दर्जा भी दिया जा रहा है। बता दें कि इस बार रेटिंग के लिए 7500 अंक का सर्वेक्षण हो रहा है। तीन हजार अंक डिजिटल ट्रेकिंग औऱ् सफाई मित्र सुरक्षा को लेकर हैं। जो हमे पूरे अंक मिले हैं। 2250 अंक का सर्टिफिकेशन (वाटर प्लस व सेवन स्टार रेटिंग) के हैं। इसके अंक भी हमे पूरे मिल रहे हैं। 2250 अंक सिटीजन वाइस और महामारी में तैयारी को लेकर है। इसमें भी इंदौर सबसे आगे रहा। 
भोपाल को एक लाख से अधिक आबादी वाले शहर में 6वां स्थान मिला है। 





05:26 PM, 01-Oct-2022
इंदौर को पहला स्थान मिलने की घोषणा होते ही शहर में मिठाई बंटने लगी। - फोटो : सोशल मीडिया
स्वच्छता रैंकिंग में लगातार छठी बार नंबर वन रहकर शहरवासियों ने यह साबित कर दिया है कि शहर में सफाई  शहर की आदत और संस्कार बन चुकी है। कड़े मुकाबले के बीच 4355 शहरों को पछाड़ते हुए इंदौर ने फिर स्वच्छता का ताज पहना। पुस्कार समारोह में स्वच्छता पर सिंगर शंकर महादेवन द्वारा गाया गीत भी लांच किया गया। 

8 साल पहले रैंकिंग में 200 वे क्रम से भी नीचे थे इंदौर
स्वच्छता की यात्रा में सफलता पाने के लिए इंदौर ने बड़ी मेहनत की। आठ साल पहले शहर का स्वच्छता रैंकिंग में 200वें क्रम से भी नीचे का स्थान था। तब शहर में कचरा उठाने का काम ए टू जेड कंपनी के जिम्मे था। विधायक मालिनी गौड़ ने महापौर का पद संभाला और स्वच्छता पर फोकस किया। तत्कालीन निगमायुक्त मनीष सिंह ने निजी कंपनियों के बजाए निगम के कर्मचारियों के दम पर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था शुरू की अौर धीरे-धीरे इंदौर सबसे साफ शहरों की श्रेणी में आ गया।
 
05:13 PM, 01-Oct-2022
राष्ट्रपति ने इंदौर और मध्य प्रदेश की तारीफ की - फोटो : सोशल मीडिया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि इंदौर ने जनभागीदारी का जो मॉडल अपनाया है, उसे सभी शहरों को अपनाना चाहिए। इंदौर मॉडल पूरे देश में लागू करने की आवश्यकता है। बड़े राज्यों में मध्य प्रदेश ने बाजी मारी है, यहां के नागरिकों को भी बधाई। 
 
05:03 PM, 01-Oct-2022
इंदौर ने फिर पहला स्थान पाया है. - फोटो : सोशल मीडिया
एक लाख से ज्यादा वाले स्थान पर इंदौर ने बाजी मारी है। दूसरे स्थान पर सूरत तो तीसरे स्थान पर नवी मुंबई है। एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में पहला स्थान महाराष्ट्र के पंचगनी को दिया गया है। दूसरा स्थान छत्तीसगढ़ के पाटन को मिला है। तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र का कराड़ शहर आया है। वहीं 100 से ज्यादा शहरों वाले राज्य में मध्य प्रदेश ने बाजी मारी है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों मेयर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने पुरस्कार लिया। भोपाल को एक लाख से अधिक आबादी वाले शहर में 6वां स्थान मिला है। 

भारत सरकार ने स्वच्छ्ता पर नया गीत लांच किया
विज्ञापन
विज्ञापन
04:34 PM, 01-Oct-2022
इंदौर के 56 दुकान पर जश्न मनाते व्यापारी और सफाईकर्मी - फोटो : सोशल मीडिया
इंदौर में जश्न की तैयारी की गई हेै। कई जगह कार्यक्रम लाइव देखा जा रहा है। बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाकर इंदौर के लोग नतीजों को देख रहे हैं। शहर के लोगों को विश्वास है कि शहर फिर नंबर वन होने जा रहा है। इंदौर ही देश की स्वच्छतम शहर बनेगा। मध्य प्रदेश भी इस बार नंबर वन आ सकता है। 

03:48 PM, 01-Oct-2022
दिल्ली में आयोजित समारोह में कलेक्टर मनीष सिंह के साथ अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा - फोटो : सोशल मीडिया
समारोह के लिए इंदौर के अफसरों को भी आमंत्रित किया जा रहा है, इसलिए इस बार भी इंदौर का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है, क्योंकि इंदौर की सबसे बड़ी ताकत घर-घर कचरा कलेक्शन और सेग्रिगेशन है। शहर में छह तरीके से सेग्रिगेशन होता है, जबकि दूसरे शहर पूरी तरह इन दोनों व्यवस्थाओं को लागू नहीं कर पाए हैं।

शहर में होगा लाइव प्रसारण
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इंदौर शहर को स्वच्छता में लगातार छठवीं बार स्वच्छता का अवॉर्ड मिलने की संभावना को देखते हुए दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का शहर के प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। राजबाड़ा, पलासिया चौराहा सेल्फी पॉइन्ट, मालवा मिल चौराहा, मेघदूत उपवन, खजराना मंदिर परिसर, रणजीत हनुमान मंदिर परिसर, बड़ा गणपति चौराहा, भंवरकुआ चौराहा, रीगल चौराहा, मरीमाता चौराहा, रेडिसन चौराहा के आसपास, तीन पुलिया चौराहा परदेशीपुरा, 56 दुकान नगर निगम प्रांगण पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। 

 
03:45 PM, 01-Oct-2022
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम घोषित होंगे। - फोटो : सोशल मीडिया
स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर लगातार पांच बार से नंबर वन का खिताब जीत रहा है। पिछले साल इंदौर जहां नंबर 1 के स्थान पर था, तो वहीं भोपाल सातवें, ग्वालियर 15 वें और जबलपुर 20 वें स्थान पर था। सर्वेक्षण में प्रदेश को देश के तीसरे स्वच्छ राज्य का पुरस्कार मिला था। पिछले वर्ष उज्जैन को 1 से 10 लाख आबादी वाले शहरों में देश का पांचवा सबसे साफ शहर घोषित किया था। वहीं, देवास को 10वां स्थान मिला था। 
 
03:33 PM, 01-Oct-2022

Swachh Survekshan Awards: लगातार छठी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना इंदौर, मध्य प्रदेश भी आया अव्वल

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर छक्का मारने को तैयार है। चार बजे स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता रैंकिंग घोषित करने का कार्यक्रम शुरू होगा। इससे पहले ही इंदौर में जश्न का माहौल है। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कमिश्नर पवन कुमार शर्मा और अन्य अधिकारी दिल्ली में कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। इंदौर नगर निगम के स्वच्छता कर्मियों की 25 सदस्यीय टीम भी पुरस्कार लेने दिल्ली पहुंच गई है। 

सेवन स्टार की उम्मीद
स्वच्छता का छक्का लगाने को तैयार इंदौर को देश की पहली सेवन स्टार सिटी बनने की उम्मीद है। इससे पहले किसी भी शहर को सेवन स्टार रैंकिंग नहीं मिली है। इंदौर भी पिछले दो साल से फाइव स्टार रैंकिंग से ही संतोष कर रहा है। स्वच्छता के क्षेत्र में नए-नए प्रयोग कर वेस्ट टू वेल्थ के सस्टेनेबल मॉडल को इंदौर में स्थापित किया गया है। एशिया का सबसे बड़ा 550 टन प्रतिदिन की क्षमता के बायो-सीएनजी प्लांट स्थापित किया है। इंदौर देश का इकलौता शहर है, जिसने कचरे के कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन पर शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूले और जीरो कॉस्ट मॉडल पेश किया।

कार्यक्रम का प्रसारण यहां देख सकते हैं लाइव
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed