{"_id":"6948f584087ac19575094c7d","slug":"30-000-new-voter-forms-were-submitted-in-gorakhpur-under-the-sir-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर: 30 हजार नए मतदाता बनने के लिए जमा हुए फॉर्म...26 तक है समय- 6.46 लाख बोगस मतदाता थे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर: 30 हजार नए मतदाता बनने के लिए जमा हुए फॉर्म...26 तक है समय- 6.46 लाख बोगस मतदाता थे
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:09 PM IST
विज्ञापन
सार
स्थानांतरित होने के कारण गणना प्रपत्र न भर पाने अथवा 2025 की मतदाता सूची में नाम दर्ज न होने वाले लोगों को घोषणा पत्र और तय अभिलेखों के साथ फॉर्म-6 भरना है। नए मतदाता बनने के लिए वेब पोर्टल voters.ecl.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत अब नए मतदाता बनाने पर जोर है। जिले में अब तक 30 हजार लोगों ने मतदाता बनने के लिए आवेदन किया है। वहीं, डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 80 फीसदी मैपिंग भी हो गई है। जबकि, नाम कटने वाले 17 फीसदी मतदाताओं का दोबारा सत्यापन का भी काम चल रहा है।
Trending Videos
चुनाव आयोग ने एसआईएस की अवधि बढ़ाकर 26 दिसंबर कर दिया है। अब इस दिन तक नए मतदाता बनवाने के लिए फॉर्म भरवाकर जमा किए जाएंगे। एक जनवरी 2026 को 18 साल की आयु पूर्ण कर चुके हों या कर रहे हों और नाम पहले से मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो मतदाता बनने का मौका है। इसके लिए फॉर्म-छह भरना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, स्थानांतरित होने के कारण गणना प्रपत्र न भर पाने अथवा 2025 की मतदाता सूची में नाम दर्ज न होने वाले लोगों को घोषणा पत्र और तय अभिलेखों के साथ फॉर्म-6 भरना है। नए मतदाता बनने के लिए वेब पोर्टल voters.ecl.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए घोषणा पत्र के साथ नाम-पते का एक दस्तावेज भी देना होगा।
इसके अलावा जिन मतदाताओं ने फॉर्म में ही ब्योरा भरा है। मतदान केंद्र के हिसाब से उनकी मैपिंग की जा रही है। ऐसे मतदाताओं को नोटिस देकर कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा। जबकि, जिन लोगों का नाम एएसडी कटेगरी में है उनके नाम को दोबारा सत्यापन हो रहा है। इनमें 1.25 लाख मृतक मतदाता हैं और इनका नाम सूची में दर्ज था। इसके अलावा 2.5 लाख मतदाता शिफ्ट हो गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि जिले में कुल 36.66 लाख मतदाता थे इसमें 6.46 लाख बोगस मतदाता मिले हैं। अब इन मतदाताओं के बारे में दोबारा सत्यापन करवाया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूटने न पाए। 30 हजार नए मतदाता बनने के लिए आवेदन मिले हैं। नए मतदाता बनने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से फाॅर्म भरा जा सकता है।
