भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही है कि देश के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद लोगों को अब 100 की जगह 125 दिन तक रोजगार का अवसर मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मजदूरी के मानदेय में बढ़ोतरी पर भी काम कर रही है।
महात्मा गांधी के नाम को लेकर कांग्रेस की राजनीति पर सवाल उठाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि रोजगार गारंटी से जुड़ी योजनाएं 1960 के दशक से किसी न किसी रूप में चलती आ रही हैं। उन्होंने बताया कि 1989 में इसका नाम ‘जवाहर रोजगार योजना’ रखा गया, 1999 में इसे ‘जवाहर स्वर्णिम योजना’ कहा गया, 2001 में इसका नाम बदलकर ‘संपूर्ण रोजगार योजना’ कर दिया गया। इसके बाद 2004 में यूपीए सरकार के दौरान इसे ‘NREGA’ नाम दिया गया और आखिरकार 2009 में इसका नाम ‘MGNREGA’ किया गया।
उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि अगर महात्मा गांधी का नाम इतना ही महत्वपूर्ण था, तो उन्हें 2009 में ही गांधी जी क्यों याद आए।