02:47 PM, 14-Jan-2026
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मकर संक्रांति के लिए सुरक्षा इंतजामों पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा, 'पूरे मेला क्षेत्र को सेक्टरों में बांटा गया है, और लगभग 12,000 फीट लंबे घाट तैयार किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए हर घाट पर वॉटर पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आरएएफ की टीमें तैनात की गई हैं। घाटों पर पर्याप्त चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है। पूरे मेला क्षेत्र में पुलिसकर्मी ड्यूटी पर हैं, और सफाई कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है।'
01:57 PM, 14-Jan-2026
मेला क्षेत्र में पैदल प्रवेश कर रहे हैं लोग
मेला क्षेत्र में लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। मेला क्षेत्र के एंट्री पॉइंट पर वाहनों को रोक दिया गया है। सिर्फ दो पहिया पास वाले वाहन ही आ पा रहे हैं। पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। घाट पर लोगों के स्नान करने का क्रम जारी हैं।
01:51 PM, 14-Jan-2026
50 लाख लोगों के स्नान करने का दावा
माघ मेले में मकर संक्रांति पर भीड़ उमड़ रही है। भोर में 4:00 बजे से 12:00 तक 50 लाख लोगों के स्नान करने का मेला प्रशासन ने दावा किया है।
01:48 PM, 14-Jan-2026
जल पुलिस और एनडीआरएफ सक्रिय
माघ मेले में मकर संक्रांति पर उमड़ी भीड़ के मद्देनजर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ जल पुलिस टीमें सक्रिय हो गई हैं। घाटों की लगातार निगरानी की जा रही है। घाटों पर गहराई वाले स्थानों को चिन्हित कर संकेतक लगाए गए हैं। घाटों को तैयार करने का कार्य बुधवार को दिन भर चलता रहा।
01:47 PM, 14-Jan-2026
एकादशी पर उमड़ी भीड़
बुधवार को एकादशी पर संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दोपहर बाद स्नान का योग होने के कारण बड़ी संख्या श्रद्धालुओं ने बुधवार को भी डुबकी लगाई। चंदौली से आए राम किशोर तिवारी ने बताया कि वह परिवार के साथ मेले में आए हैं। आज भी स्नान किया है और कल बृहस्पतिवार को भी स्नान करके बाद घर के लिए निकलेंगे।
01:44 PM, 14-Jan-2026
संगम वॉच टावर से पूरे मेला क्षेत्र और स्नान घाटों की निगरानी
एटीएस के साथ पैरामिलिट्री के लोग संगम समेत सभी घाटों पर निगरानी कर रहे हैं। संगम वॉच टावर से पूरे मेला क्षेत्र और स्नान घाटों की निगरानी की जा रही है। श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का क्रम जारी है। बुधवार को दोपहर बाद से ही सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के कारण आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं।
01:36 PM, 14-Jan-2026
Magh Mela Snan Live: माघ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 12 बजे तक 50 लाख लोगों के स्नान करने का दावा
प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बुधवार को सुबह से ही संगम पहुंचने वाले सभी मार्गों पर भीड़ देखी गई। एंट्री प्वॉइंट पर ही वाहनों को रोक दिया गया गया है। मकर संक्रांति स्नान के लिए संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। बुधवार सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया है। माघ मेले तक आने वाले सभी मार्गों पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। एंट्री प्वॉइंट पर ही वाहनों को रोक दिया जा रहा है। मेले के बाहर बनाए गए पार्किंग में वाहनों को खड़ा किया जा रहा है। मेले में पुलिस और सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ गई है।