{"_id":"69671635af67d1fb690e8af2","slug":"magh-mela-2026-entry-at-prayagraj-junction-is-from-leader-road-and-exit-is-towards-civil-lines-2026-01-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Magh Mela: लीडर रोड से प्रवेश, सिविल लाइंस की ओर निकासी; जानें किस मार्ग से आने पर किस घाट पर करें स्नान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Magh Mela: लीडर रोड से प्रवेश, सिविल लाइंस की ओर निकासी; जानें किस मार्ग से आने पर किस घाट पर करें स्नान
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 14 Jan 2026 10:27 AM IST
विज्ञापन
सार
प्रयागराज जंक्शन पर मेले के मुख्य स्नान पर्व को लेकर दो दिन श्रद्धालुओं की सुगमता से एंट्री/वापसी के लिए एकल दिशा मूवमेंट प्लान लागू रहेगा। सूबेदारगंज स्टेशन पर केवल झलवा रोड से प्रवेश (कौशाम्बी रोड) दिया जाएगा और जीटी रोड की ओर से निकासी की जाएगी। प्रयागराज में माघ मेले में किस रास्ते से एंट्री करें और कहां स्नान करें, यहां जानें।
माघ मेला
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
प्रयागराज जंक्शन पर मेले के मुख्य स्नान पर्व के एक दिन पहले से लेकर दो दिन बाद तक श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सुरक्षा एवं सुगमता से प्रवेश/निकासी के लिए एकल दिशा मूवमेंट प्लान लागू रहेगा। टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी।
बृहस्पतिवार को मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर यह व्यवस्था 14 जनवरी से लागू होगी। जंक्शन पर केवल लीडर रोड से प्रवेश दिया जाएगा और सिविल लाइंस की ओर से निकासी की जाएगी। अनारक्षित यात्रियों को दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।
सूबेदारगंज स्टेशन पर केवल झलवा रोड से प्रवेश (कौशाम्बी रोड) दिया जाएगा और जीटी रोड की ओर से निकासी की जाएगी। छिवकी जंक्शन पर सीओडी रोड से प्रवेश दिया जाएगा और जीईसी रोड की ओर से निकासी की जाएगी। नैनी जंक्शन पर स्टेशन रोड (प्लेटफॉर्म 1) की ओर से प्रवेश दिया जाएगा और द्वितीय प्रवेश द्वार (प्लेटफॉर्म 4) की ओर से निकासी होगी।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर यह व्यवस्था 14 जनवरी से लागू होगी। जंक्शन पर केवल लीडर रोड से प्रवेश दिया जाएगा और सिविल लाइंस की ओर से निकासी की जाएगी। अनारक्षित यात्रियों को दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूबेदारगंज स्टेशन पर केवल झलवा रोड से प्रवेश (कौशाम्बी रोड) दिया जाएगा और जीटी रोड की ओर से निकासी की जाएगी। छिवकी जंक्शन पर सीओडी रोड से प्रवेश दिया जाएगा और जीईसी रोड की ओर से निकासी की जाएगी। नैनी जंक्शन पर स्टेशन रोड (प्लेटफॉर्म 1) की ओर से प्रवेश दिया जाएगा और द्वितीय प्रवेश द्वार (प्लेटफॉर्म 4) की ओर से निकासी होगी।
| स्नान पर्व | स्नान की तिथि | प्रतिबंध अवधि |
|---|---|---|
| मकर संक्रांति | 15 जनवरी | 14 से 20 जनवरी तक |
| मौनी अमावस्या | 18 जनवरी | 14 से 20 जनवरी तक |
| वसंत पंचमी | 23 जनवरी | 22 से 25 जनवरी तक |
| माघी पूर्णिमा | 1 फरवरी | 31 जनवरी से 3 फरवरी तक |
| महाशिवरात्रि | 15 फरवरी | 14 से 17 फरवरी तक |
जानें किस मार्ग से आने पर किस घाट पर करें स्नान
कानपुर, लखनऊ मार्ग से आने वाले श्रद्धालु
1. प्लॉट नंबर-17 पार्किंग
वाहन पार्क कर श्रद्धालु पैदल काली मार्ग होते हुए अपर संगम मार्ग से संगम घाट, संगम हनुमान घाट और संगम राम घाट तक पहुंच सकेंगे। स्नान के बाद अक्षयवट मार्ग, खंड़जा वापसी मार्ग होते हुए त्रिवेणी मार्ग से संबंधित पार्किंग में लौट सकेंगे।
कानपुर, लखनऊ मार्ग से आने वाले श्रद्धालु
1. प्लॉट नंबर-17 पार्किंग
वाहन पार्क कर श्रद्धालु पैदल काली मार्ग होते हुए अपर संगम मार्ग से संगम घाट, संगम हनुमान घाट और संगम राम घाट तक पहुंच सकेंगे। स्नान के बाद अक्षयवट मार्ग, खंड़जा वापसी मार्ग होते हुए त्रिवेणी मार्ग से संबंधित पार्किंग में लौट सकेंगे।
2
गल्ला मंडी पार्किंग
काली-दो मार्ग से बेनीबांध, मोरी रैंप होते हुए किला घाट मार्ग से संगम मोरी घाट व संगम शिवाला घाट तक स्नान के लिए जा सकेंगे। वापसी ओल्ड जीटी रोड या रिवर फ्रंट मार्ग से होगी।
गल्ला मंडी पार्किंग
काली-दो मार्ग से बेनीबांध, मोरी रैंप होते हुए किला घाट मार्ग से संगम मोरी घाट व संगम शिवाला घाट तक स्नान के लिए जा सकेंगे। वापसी ओल्ड जीटी रोड या रिवर फ्रंट मार्ग से होगी।
3
नागवासुकि पार्किंग
वाहन खड़ा कर पैदल काली मार्ग-दो मार्ग से मोरी रैंप द्वारा किला घाट मार्ग पहुंच कर संगम मोरी व संगम शिवाला घाट स्नान करेंगे। स्नान कर फिर से संबंधित पार्किंग में लौट सकेंगे।
नागवासुकि पार्किंग
वाहन खड़ा कर पैदल काली मार्ग-दो मार्ग से मोरी रैंप द्वारा किला घाट मार्ग पहुंच कर संगम मोरी व संगम शिवाला घाट स्नान करेंगे। स्नान कर फिर से संबंधित पार्किंग में लौट सकेंगे।
जौनपुर/वाराणसी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु
1. ओल्ड जीटी कछार पार्किंग
नागवासुकि मार्ग से पांटून पुल-चार और पांच के बीच बने संगम घाट पर स्नान। वापसी ओल्ड जीटी मार्ग से पार्किंग तक।
1. ओल्ड जीटी कछार पार्किंग
नागवासुकि मार्ग से पांटून पुल-चार और पांच के बीच बने संगम घाट पर स्नान। वापसी ओल्ड जीटी मार्ग से पार्किंग तक।
2
महुआबाग पार्किंग
जीटी रोड टीकरमाफी से त्रिवेणी मार्ग, लोवर संगम मार्ग और अक्षयवट मार्ग होते हुए संगम ऐरावत घाट तक पहुंच। वापसी महावीर मार्ग, रिवर फ्रंट व काली मार्ग से।
महुआबाग पार्किंग
जीटी रोड टीकरमाफी से त्रिवेणी मार्ग, लोवर संगम मार्ग और अक्षयवट मार्ग होते हुए संगम ऐरावत घाट तक पहुंच। वापसी महावीर मार्ग, रिवर फ्रंट व काली मार्ग से।
3
सोहम आश्रम पार्किंग
रिवर फ्रंट झुंसी मार्ग से पुल नंबर वन के दक्षिण बने संगम ऐरावत घाट पर स्नान करेंगे। वापसी महावीर मार्ग या रिवर फ्रंट झुंसी मार्ग से।
सोहम आश्रम पार्किंग
रिवर फ्रंट झुंसी मार्ग से पुल नंबर वन के दक्षिण बने संगम ऐरावत घाट पर स्नान करेंगे। वापसी महावीर मार्ग या रिवर फ्रंट झुंसी मार्ग से।
मिर्जापुर/रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालु
1. देवरख कछार
पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। सोमेश्वर महादेव रैंप मार्ग से सोमेश्वर महादेव संगम घाट पर स्नान करेंगे।
1. देवरख कछार
पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। सोमेश्वर महादेव रैंप मार्ग से सोमेश्वर महादेव संगम घाट पर स्नान करेंगे।
2. गंजिया पार्किंग
अरैल घाट मार्ग से अरैल बांध रोड और अरैल रैंप द्वारा संगम अरैल घाट, संगम चंद्र माधव घाट सहित अन्य घाटों पर स्नान करेंगे।
अरैल घाट मार्ग से अरैल बांध रोड और अरैल रैंप द्वारा संगम अरैल घाट, संगम चंद्र माधव घाट सहित अन्य घाटों पर स्नान करेंगे।
3. नव प्रयागम पार्किंग
नव प्रयागम अप्रोच मार्ग से अरैल बांध रोड, नव प्रयागम रैंप और संकटमोचन मार्ग से संगम घाटों तक पहुंच।
नव प्रयागम अप्रोच मार्ग से अरैल बांध रोड, नव प्रयागम रैंप और संकटमोचन मार्ग से संगम घाटों तक पहुंच।
पांटून पुलों की व्यवस्था
परेड से झुंसी जाने के लिए पांटून पुल संख्या तीन, पांच और सात
झुंसी से परेड आने के लिए पांटून पुल संख्या चार और छह
पांटून पुल संख्या एक और दो आपात स्थिति के लिए आरक्षित रहेंगे
परेड से झुंसी जाने के लिए पांटून पुल संख्या तीन, पांच और सात
झुंसी से परेड आने के लिए पांटून पुल संख्या चार और छह
पांटून पुल संख्या एक और दो आपात स्थिति के लिए आरक्षित रहेंगे