Prayagraj : सेवानिवृत आईएएस के बेटे का फंदे से लटका मिला शव, नवंबर किया था प्रेम विवाह
धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय स्थित जेपी नगर काॅलोनी निवासी सेवानिवृत आईएएस के बेटे हिमांशु अदीम (22) का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
विस्तार
धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय स्थित जेपी नगर काॅलोनी निवासी सेवानिवृत आईएएस के बेटे हिमांशु अदीम (22) का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। धूमनगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।
श्रीचंद्र सेवानिवृत्त आईएएस अफसर हैं। उनके दो बेटों में दूसरे नंबर का हिमांशु स्नातक का छात्र था। हिमांशु ने नवंबर 2025 में शिवानी से प्रेम विवाह किया था। हिमांशु इन दिनों कोई काम नहीं करता था। सोमवार शाम करीब पांच बजे हिमांशु के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। थोड़ी देर बाद परिजनों ने आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
खिड़की से झांककर देखा तो वह चुल्ले पर फंदे से लटका मिला। मामले की सूचना पर पहुंची धूमनगंज पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस जांच में घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पत्नी से कहासुनी व पारिवारिक अनबन के बाद हिमांशु के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है।
सूत्रों से पता चला है कि घटना से पहले हिमांशु का पत्नी से मोबाइल फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। घटना के बाद पिता श्रीचंद्र, माता निर्मला देवी, पत्नी शिवानी, बड़ा भाई सुधांशु समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। बहरहाल, पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों से पूछताछ में अनबन की बात सामने आई है, मामले की जांच की जा रही है।