Meerut News Live: मेरठ में बारिश ने गर्मी से दी राहत, बिजनौर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर व्यक्ति मौत
{"_id":"6496991b05020cae370ada46","slug":"meerut-news-live-rain-gives-relief-from-heat-in-meerut-man-died-after-hitting-by-high-tension-line-in-bijnor-2023-06-24","type":"live","status":"publish","title_hn":"Meerut News Live: मेरठ में बारिश ने गर्मी से दी राहत, बिजनौर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर व्यक्ति मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Sat, 24 Jun 2023 03:40 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
मेरठ और आसपास के कई जिलों में शनिवार को बारिश होने के कारण मौसम खुशगवार हो गया है। वहीं बिजनौर में एक युवक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पढ़ें ताजा खबरें।
बारिश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
04:23 PM, 24-Jun-2023
औघड़नाथ मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर जाने पर रोक
मेरठ के औघड़नाथ मंदिर समिति ने शुक्रवार को मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को अमर्यादित कपड़े पहनकर आने पर रोक लगा दी है। समिति ने श्रद्धालुओं को सूचित करने के लिए मंदिर गेट पर एक बड़ा होर्डिंग लगा दिया है।
औघड़नाथ मंदिर के पुजारी पंडित श्रीधर त्रिपाठी ने बताया कि कुछ श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन करने के लिए अमर्यादित कपड़े पहनकर आते हैं। भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को साधारण कपड़े पहनकर आना चाहिए। ऐसे में मंदिर समिति के पदाधिकारियों संघ बैठक कर यह निर्णय लिया गया है कि जो श्रद्धालु अमर्यादित कपड़े पहनकर भगवान शिव के दर्शन करने आएगा उन्हें अंदर प्रवेश ना दिया जाए। ऐसे श्रद्धालुओं को बाहर से ही भगवान के दर्शन करने दिए जाए।
औघड़नाथ मंदिर के पुजारी पंडित श्रीधर त्रिपाठी ने बताया कि कुछ श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन करने के लिए अमर्यादित कपड़े पहनकर आते हैं। भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को साधारण कपड़े पहनकर आना चाहिए। ऐसे में मंदिर समिति के पदाधिकारियों संघ बैठक कर यह निर्णय लिया गया है कि जो श्रद्धालु अमर्यादित कपड़े पहनकर भगवान शिव के दर्शन करने आएगा उन्हें अंदर प्रवेश ना दिया जाए। ऐसे श्रद्धालुओं को बाहर से ही भगवान के दर्शन करने दिए जाए।
03:30 PM, 24-Jun-2023
नहर में फेंके मनोज का शव रजबहे में मिला
मुजफ्फरनगर जनपद के थाना छपार क्षेत्र में दुर्घटना में म्रतक मनोज का शव चरथावल क्षेत्र के लोहारी गांव के रजबहे में मिल गया है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
छपार के गांव बसेड़ा निवासी मनोज कार की टक्कर से घायल हो गया था। कार चालक उसे अदालत में उपचार दिलाने के लिए अपनी कार में ले जा रहा था। रास्ते में उसकी मौत हो गई तब कार चालक ने उसे चरथावल क्षेत्र में नहर में फेंक दिया था। मनोज का शव तलाश करने में पुलिस जुटी थी।
शनिवार सुबह चरथावल के गांव लोहारी के जंगल में रजबहे में एक अटका हुआ मिला तब लोगों ने उसकी पहचान मनोज के रूप में थी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। सीओ सदर यतेंद्र सिंह नागर ने इसकी पुष्टि की है।
छपार के गांव बसेड़ा निवासी मनोज कार की टक्कर से घायल हो गया था। कार चालक उसे अदालत में उपचार दिलाने के लिए अपनी कार में ले जा रहा था। रास्ते में उसकी मौत हो गई तब कार चालक ने उसे चरथावल क्षेत्र में नहर में फेंक दिया था। मनोज का शव तलाश करने में पुलिस जुटी थी।
शनिवार सुबह चरथावल के गांव लोहारी के जंगल में रजबहे में एक अटका हुआ मिला तब लोगों ने उसकी पहचान मनोज के रूप में थी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। सीओ सदर यतेंद्र सिंह नागर ने इसकी पुष्टि की है।
03:29 PM, 24-Jun-2023
बारिश होने से लोगों को गर्मी से मिली राहत
बिजनौर जिले में उमस भरी भीषण गर्मी से शनिवार सुबह हुई बारिश ने राहत दिलाई। गर्मी से राहत पाने को बालक बारिश में मस्ती करते दिखाई दिए। जिला मुख्यालय पर बारिश थोड़ी कम रहीं, लेकिन नगीना, नजीबाबाद, धामपुर, चांदपुर आदि क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई। बारिश से खस्ताहाल संपर्क मार्गों के गड्ढों में जलभराव हो गया, जिससे राहगीर को परेशानी उठानी पड़ रही है।
तेज धूप और मौसम में उमस भरी गर्मी से जनमानस परेशान थे। शुक्रवार को भी आसमान में काले बादल छाए, लेकिन मुख्यालय व आसपास बारिश नहीं हुई। जिले में कुछ हल्की बारिश जरूर हुई, परंतु गर्मी से राहत नहीं मिली। बीती रात भी मौसम में उमस व गर्मी बनी रही। शनिवार सुबह मौसम में बदलाव हुआ और आसमान में काले काले बादल छा गए। थोड़ी देर बाद बारिश शुरू हो गई। बारिश होने व ठंडी हवा चलने से तापमान में गिरावट हुई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। फसलों के लिए बारिश अच्छी है। किसानों का कहना है कि गन्ना, पशुचारे के हिसाब से इस समय बारिश की बहुत जरूरत थी, जो शनिवार को हुई। उधर नजीबाबाद, धामपुर, चांदपुर, राजा का ताजपुर में भी झमाझम बारिश हुई। बारिश भीषण गर्मी से राहत पाने को छोटे छोटे बच्चों ने बारिश में अठखेलियां कीं।
तेज धूप और मौसम में उमस भरी गर्मी से जनमानस परेशान थे। शुक्रवार को भी आसमान में काले बादल छाए, लेकिन मुख्यालय व आसपास बारिश नहीं हुई। जिले में कुछ हल्की बारिश जरूर हुई, परंतु गर्मी से राहत नहीं मिली। बीती रात भी मौसम में उमस व गर्मी बनी रही। शनिवार सुबह मौसम में बदलाव हुआ और आसमान में काले काले बादल छा गए। थोड़ी देर बाद बारिश शुरू हो गई। बारिश होने व ठंडी हवा चलने से तापमान में गिरावट हुई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। फसलों के लिए बारिश अच्छी है। किसानों का कहना है कि गन्ना, पशुचारे के हिसाब से इस समय बारिश की बहुत जरूरत थी, जो शनिवार को हुई। उधर नजीबाबाद, धामपुर, चांदपुर, राजा का ताजपुर में भी झमाझम बारिश हुई। बारिश भीषण गर्मी से राहत पाने को छोटे छोटे बच्चों ने बारिश में अठखेलियां कीं।
12:41 PM, 24-Jun-2023
बिजली शॉर्ट सर्किट से मेडिकल स्टोर में लगी आग हजारों का नुकसान
बिजनौर जनपद में धामपुर के मुख्य डाकघर के निकट एक मेडिकल स्टोर में शुक्रवार देर रात करीब 11:00 बजे बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लग गई । जिससे मेडिकल स्टोर में रखा सामान और दवाइयां जलकर नष्ट हो गई ।मेडिकल स्टोर स्वामी चंकित चौहान ने बताया कि लगभग सात लाख से अधिक का नुकसान हुआ है ।
क्षेत्र के गांव मंधौरा हकीमपुर निवासी चंकित चौहान ने बताया कि वह धामपुर में मुख्य डाकघर के पास विलेज मेडिकल स्टोर का संचालन करता है ।शुक्रवार रात करीब 8:15 बजे मेडिकल स्टोर को रोज की तरह से बंद कर अपने घर चला आया था।
देर रात करीब 11:00 बजे सूचना मिली कि उनके मेडिकल स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है। जब तक वह मौके पर पहुंचा। तब तक सब कुछ आग में जलकर नष्ट हो चुका था। दमकल की गाड़ी ने इसी तरह से आग पर काबू पाया । इस दौरान लोगों ने टेलीफोन कर बिजली आपूर्ति ठप कराई। यदि ऐसा ना होता तो और अधिक नुकसान हो सकता था।
क्षेत्र के गांव मंधौरा हकीमपुर निवासी चंकित चौहान ने बताया कि वह धामपुर में मुख्य डाकघर के पास विलेज मेडिकल स्टोर का संचालन करता है ।शुक्रवार रात करीब 8:15 बजे मेडिकल स्टोर को रोज की तरह से बंद कर अपने घर चला आया था।
देर रात करीब 11:00 बजे सूचना मिली कि उनके मेडिकल स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है। जब तक वह मौके पर पहुंचा। तब तक सब कुछ आग में जलकर नष्ट हो चुका था। दमकल की गाड़ी ने इसी तरह से आग पर काबू पाया । इस दौरान लोगों ने टेलीफोन कर बिजली आपूर्ति ठप कराई। यदि ऐसा ना होता तो और अधिक नुकसान हो सकता था।
12:31 PM, 24-Jun-2023
हाईटेंशन बिजली करंट की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत परिवार में कोहराम
बिजनौर जनपद के धामपुर में हाईटेंशन बिजली करंट की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा है । क्षेत्र के गांव मिलक मुकीमपुर निवासी रईस (40) पुत्र अब्दुल रशीद धामपुर में नहटौर मार्ग पर प्रयास अस्पताल के पास बाग में खड़े एक बकैन के पेड़ से बकरे के चारे के लिए पेड़ पर चढ़कर शाखाएं काटने का प्रयास कर रहा था । तब इस दौरान पेड़ के पास से गुजर रही हाईटेंशन बिजली करंट की चपेट में आ गया।
घटना शुक्रवार दोपहर बाद की है। जिससे रईस बिजली का करंट लगने से करीब 20-25 फीट नीचे सड़क आ गिरा । जिसके कारण रईस की मौके पर मौत हो गई । पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने भी इस प्रकार की घटना के संज्ञान में होने से इनकार किया है ।
घटना शुक्रवार दोपहर बाद की है। जिससे रईस बिजली का करंट लगने से करीब 20-25 फीट नीचे सड़क आ गिरा । जिसके कारण रईस की मौके पर मौत हो गई । पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने भी इस प्रकार की घटना के संज्ञान में होने से इनकार किया है ।
11:44 AM, 24-Jun-2023
Meerut News Live: मेरठ में बारिश ने गर्मी से दी राहत, बिजनौर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर व्यक्ति मौत
मेरठ में शुक्रवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे लेकिन देर रात दो बजे बारिश हुई तो मौसम कुछ नम हुआ। शनिवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली।बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का असर अभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बना हुआ है। शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। परंतु, दिनभर बारिश न होने से मायूसी हाथ लगी। दोपहर के समय में चली हवाओं ने गर्मी से थोड़ी राहत दी। लेकिन, शाम ढलते ही हवा मंद पड़ गई और फिर से उमस ने परेशान किया। दिनभर पसीने छूटते रहे। देर रात दो बजे बारिश हुई तब जाकर लोगों को गर्मी से राहत मिली।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि अगले पांच दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है। मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 119 दर्ज किया गया। जयभीमनगर में 122, गंगानगर में 125 व पल्लवपुरम में 116 दर्ज किया गया।