West UP News Live : किसान की हत्या करने वाले दो भाइयों को उम्रकैद, विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
West UP News Live : मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ में एक गिरोह के तीन बदमाश दबोचे गए हैं। इनमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। इस गिरोह के सदस्य भोले-भाले लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकाल लेते थे। यहां पढ़िए पल-पल का अपडेट-


लाइव अपडेट
शामली के कैराना में अपनी बड़ी बहन के घर रह रही 12 वर्षीय बच्ची के साथ जीजा ने दुष्कर्म किया। आरोपी की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। बच्ची को मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
मेरठ में मवाना थाना क्षेत्र के ढिकोली रोड स्थित विवेक विहार कॉलोनी में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि.डेढ़ माह पूर्व ही महिला वैष्णव उर्फ आकांक्षा की दिल्ली यूनिवर्सिटी के क्लर्क मवाना निवासी राजन से शादी हुई थी। मृतका इटावा जनपद की रहने वाली थी। दो माह पूर्व ही मृतका के जेठ अरुण शर्मा ने बामनी वाला मंदिर में फांसी आत्महत्या लगाकर की थी। इस घटना से पूरी कॉलोनी में गमगीन माहौल है।
दो पक्षों में जमकर मारपीट, पथराव, वीडियो हुआ वायरल
शामली जनपद के चौसाना में एक ही समुदाय के दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर लोग फरार हो गए। एक पक्ष की शिकायत पर चार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
बागपत के बसी गांव में बुजुर्ग किसान ओमप्रकाश की गोली मारकर हत्या करने वाले दो सगे भाई अमित और मोहन को न्यायाधीश ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही अमित पर 18 हजार और मोहन पर 15 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया। अर्थदंड अदा नहीं करने पर छह महीने की सजा बढ़ाने के आदेश दिए।
जिला शासकीय अधिवक्ता राहुल नेहरा ने बताया कि दो अक्तूबर 2016 को संजीव निवासी बसी ने खेकड़ा कोतवाली में अपने पिता ओमप्रकाश की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें संजीव ने आरोप लगाया कि गांव के ही अमित ने उसकी पत्नी को फोन कर अश्लील बातें कहीं और विरोध करने पर गाली-गलौच की। जिसका पता चलने पर उसके पिता ओमप्रकाश उलाहना देने अमित के घर गए। इसके विरोध में अमित अपने भाई मोहन के साथ उनके घर आया और उसके पिता के गले से तमंचा सटाकर गोली मार दी। उसकी पत्नी और छोटे भाई की पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। घायल ओमप्रकाश की दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। मुकदमे की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायालय में हुई। सुनवाई पूरी होने पर न्यायाधीश संजय कुमार मलिक ने दोनों भाइयों पर दोष सिद्ध करते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई और 15-15 हजार रुपये अर्थदंड लगाया। अर्थदंड अदा नहीं करने पर छह महीने की सजा बढ़ाने के आदेश दिए। इसके अलावा तमंचा बरामद होने पर दर्ज हुए मुकदमे में अमित को तीन साल की सजा और तीन हजार रुपये अर्थदंड लगाया।
कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने किया स्ट्रीट लाइब्रेरी का शुभारंभ

West UP News Live : किसान की हत्या करने वाले दो भाइयों को उम्रकैद, विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दबोचे गए तीन शातिर
मुजफ्फरनगर में थाना जानसठ पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी कर खाते से रुपये निकालने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इनमें दो घायल हुए है। इस गिरोह ने मीरापुर व जानसठ क्षेत्र में तीन घटनाएं की थीं। बदमाशों के पास से बाइक, दो तमंचे, एक चाकू व 61 एटीएम कार्ड और 19800 रुपये बरामद किए गए हैं।