{"_id":"6942890462d71d5a800303f9","slug":"a-pig-was-sacrificed-to-welcome-the-bride-an-animal-lover-filed-an-fir-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP:दुल्हन के स्वागत में दी सुअर की बलि... चूहे का पोस्टमार्टम कराने वाले ने दर्ज कराई प्राथमिकी, ये है मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP:दुल्हन के स्वागत में दी सुअर की बलि... चूहे का पोस्टमार्टम कराने वाले ने दर्ज कराई प्राथमिकी, ये है मामला
अमर उजाला नेटवर्क, सीतापुर
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 17 Dec 2025 04:15 PM IST
सार
पशु प्रेमी ने सुअर को पटक-पटक कर मारने और घर के अंदर दफना देने का वीडियो पुलिस को सौंपा है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
विज्ञापन
सुअर की बलि दी गई।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
सीतापुर शहर कोतवाली के मोहल्ला गोदियाना मन्नी चौराहा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी दुल्हन के स्वागत में एक सुअर की बलि दे दी। बदायूं के एक पशु प्रेमी व पेटा इंडिया के विकेंद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Trending Videos
पशु प्रेमी विकेंद्र के अनुसार 23 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजे मोहल्ला गोदियाना मन्नी चौराहा में एक घर में नई दुल्हन के आने पर सुअर के बच्चे की बलि दी जाने की प्रथा निभाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - आईपीएल नीलामी में रचा इतिहास: प्रशांत वीर के पिता से स्मृति ईरानी ने की बात, घर आकर मुलाकात का दिया भरोसा
ये भी पढ़ें - सीएम योगी बोले- यूपी के आत्मविश्वास का कारण कानून का राज, साढ़े आठ साल में प्रदेश की छवि बदली
शिकायतकर्ता ने तहरीर के साथ एक वीडियो भी पुलिस को दिया है, जिसमें दो युवक सुअर के बच्चे को पटक-पटक कर मारने के बाद उसे घर के अंदर ही जिंदा दफना देते है। एसपी ने पशु प्रेमी की शिकायत पर मामले का संज्ञान लेकर मामले में कोतवाली नगर इलाके में मंगलवार देर रात प्राथमिकी दर्ज कराई है। शहर कोतवाल अनूप शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
चूहे का पोस्टमार्टम कराकर चर्चा में आये थे विकेंद्र
बदायूं निवासी विकेंद्र ने 26 नवंबर 2023 में चूहे का पोस्टमॉर्टम कराकर सुर्खियों बटोरी थीं। अब उन्होंने यह एफआईआर दर्ज कराई थी।
