UP: आयुष कॉलेजों की 8485 सीटों पर होगा दाखिला, 16 सितंबर से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन; इस दिन जारी होगी मेरिट सूची
यूपी में आयुष कॉलेजों की 8485 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 16 सितंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। 19 को मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। आगे पढ़ें पूरा शेड्यूल...

विस्तार
उत्तर प्रदेश के आयुष मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए पंजीयन 16 सितंबर को दोपहर एक बजे तक किया जा सकेगा। इस वर्ष सरकारी और निजी क्षेत्र की कुल 8485 सीटों पर दाखिला होगा।

इसी तरह 17 सितंबर को दोपहर एक बजे तक धरोहर राशि जमा करनी होगी। अभिलेखों का सत्यापन 18 सितंबर को दोपहर दो बजे तक और मेरिट सूची 19 सितंबर को जारी होगी। छात्र 24 तक सीट लॉक कर सकेंगे। अंतिम सूची का प्रकाशन 25 को होगा। नोडल सेंटरों पर मूल अभिलेखों का सत्यापन 26 सितंबर से सात अक्तूबर तक किया जाएगा। 26 सितंबर से नौ अक्तूबर तक आवंटित संस्थान में प्रवेश लिया जा सकेगा।
जांच के लिए कमेटी बनाई गई
अभिलेखों के सत्यापन के लिए राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज लखनऊ को नोडल सेंटर बनाया गया है। अभी तक इस वर्ष आयुर्वेद (बीएएमएस) की सरकारी 502, निजी 6208, होम्योपैथी (बीएचएमएस) की सरकारी 755 और निजी 330, यूनानी (बीयूएमएस) की सरकारी 128 और निजी 562 सीटों पर दाखिले का प्रस्ताव है। इस बीच कुछ कॉलेजों की सीटें बढ़ भी सकती हैं। काउंसिलिंग कमेटी के सचिव प्रो प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच के लिए कमेटी बनाई गई है।