सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Akhilesh Yadav said BJP has fake Aadhaar making machines and uses them to cast fake votes in elections

UP News: अखिलेश का भाजपा पर वार, बोले- बीजेपी के पास फेक आधार बनाने की मशीन, चुनाव में डलवाती है फर्जी वोट

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Wed, 17 Sep 2025 04:12 PM IST
विज्ञापन
सार

अखिलेश यादव ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा के पास फेक आधार बनाने की मशीन है। इसे बूथ पर लगाकर चुनाव में फर्जी वोट डलवाती है। सपा एकजुट होकर काम करेगी। कार्यकर्ता अपने वोट बचाएंगे और फर्जी वोट रोकेंगे।

Akhilesh Yadav said BJP has fake Aadhaar making machines and uses them to cast fake votes in elections
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी लखनऊ में बुधवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने 'SIR' के मुद्दे पर कहा कि यह देशभर में शुरू होने जा रहा है। सुना है कि महोबा में एक ही पते पर चार हजार से ज़्यादा वोट दर्ज हैं। यही हाल नोएडा में भी है, जहां सैकड़ों डुप्लीकेट वोटर हैं। इससे पता चलता है कि समाजवादी पार्टी ने जो शिकायत की है आयोग ने उसका संज्ञान नहीं लिया। लेकिन, अब सरकार आयोग का सहारा लेकर उसे जुगाड़ आयोग बना रही है। 

loader


सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा फर्जी वोटर बना रही है। भाजपा के पास नकली आधार बनाने की मशीन है। वोट के दिन बूथ पर वो इस मशीन को लगाकर अपने पक्ष में फर्जी वोट डलवाते हैं। हमने अपने कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि एकजुट होकर काम करेंगे। अपने वोट बचाएंगे और फर्जी वोट रोकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


अखिलश ने कहा कि नोएडा में हमने सबसे ज्यादा काम किया। सैमसंग कंपनी हमारी सरकार में नोएडा आई। हमारी सरकार में नोएडा में सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेट आया। हमने नोएडा से दिल्ली मेट्रो दी। ग्रेटर नोएडा से नोएडा तक मेट्रो दी। हमने कई फ्लाईओवर्स, एलिवेटेड रोड बनाई। सेक्टर-18 में सबसे बड़ी मल्टीलेवल पार्किंग बनाई।

उन्होंने आगे कहा कि हमने नोएडा में स्टेडियम बनाया। शिल्पग्राम, शिल्पहाट बनाया। साइबर सेल बनाया था। दो हजार एकड़ का पार्क बनाने वाले थे, सब तैयारी हो गई थी। गाजियाबाद में सिक्स लेन एलिवेटेड रोड वो भी एक पिलर पर बनाई। जो देश की पहली सिंगल पिलर नौ किमी लंबी रोड थी। हरियाणा और यूपी को जोड़ने के लिए यमुना पर पुल दिया था।

गोरखपुर एनकाउंटर घटना पर सपा मुखिया ने कहा कि कल रात एक अधिकारी लखनऊ से गोरखपुर गया था। आज हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही, इसलिए इस समय एनकाउंटर कर दिया। बात एनकाउंटर की नहीं, बात ये है कि इतना बड़ा गोरखधंधा और तस्करी चल कैसी रही  थी? एनकाउंटर से लॉ एंड ऑर्डर नहीं बहाल होता। अच्छे अफसरों को जिम्मेदारी देने से लॉ एंड ऑर्डर सुधरता है।

उन्होंने कहा कि आप बुलडोजर चला दो। समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद कार्यालय पर, लेकिन ये याद रखो जो गड्ढा खोदोगे तो उसी में एक दिन गिरोगे। आज हमारा पार्टी कार्यालय गिरा रहे हैं, सपा के बनाए स्थानों पर आपने जो बनाया है, वहां भी सरकार आने पर बुलडोजर चलेगा। आपने बहुत सारे मुसलमानों, यादवों के घर गिराए हैं। बहुत सारे ब्राह्मण भाइयों के घर गिराए हैं। कानपुर में अखिलेश दुबे की कोई भी फर्जी प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चला दें। ये बीजेपी के लोग सिर्फ कमजोर पर बुलडोजर चला सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed